आज के डेली करंट अफेयर्स मे “6 September 2021 Current Affairs in Hindi” की जानकारी देंगे जो कि आपके किसी भी प्रतियोगी Exam मे प्रश्न पुछे जाएंगे तो चलिये जानकारी देते है 6 सितम्बर 2021 करंट अफेयर्स की –
5 September 2021 Current Affairs in Hindi
6 सितम्बर 2021 करंट अफेयर्स के प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 6th September 2021 in Hindi
6 September 2021 Current Affairs in Hindi: किस राज्य सरकार ने ‘आत्मनिर्भर कृषि योजना’ शुरू की, संबन्धित aaj ke current affairs ke question इस पोस्ट मे जानेगे ।
6 September 2021 Current Affairs in Hindi question answer
प्रश्न-1 हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘आत्मनिर्भर कृषि योजना’ शुरू की है?
A- हिमाचल प्रदेश
B- अरुणाचल प्रदेश
C- पंजाब
D- छत्तीसगढ़
उत्तर- अरुणाचल प्रदेश
प्रश्न-2 हाल ही में किस राज्य में अब तक के पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की आधारशिला रखी गई है?
A- मेघालय
B- मानिकपुर
C- त्रिपुरा
D- असम
उत्तर- मेघालय
प्रश्न-3 हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘योद्धा बने’ अभियान शुरू किया है?
A- केरल
B- ओड़िशा
C- पंजाब
D- असम
उत्तर- केरल
प्रश्न-4 हाल ही में किमी रैकनन ने फॉर्मूला वन सीजन के बाद संन्यास की घोषणा की है वह किस कंपनी के ड्राइवर हैं?
A- फेरारी
प्रश्न-5 हाल ही में लद्दाख में लेह को किस झील से जोड़ने वाली विश्व की सबसे ऊंची चोटी मोटर योग्य सड़क का उद्घाटन किया गया है?
A- डल झील
B- पैंगोंग झील
C- कोलेरू झील
D- कोई नहीं
उत्तर- पैंगोंग झील
प्रश्न-6 हाल ही में वन हॉर्नड राइनो को किस कंपनी का ब्रांड शुभंकर बनाया गया है?
A- BPCL
B- IOCL
C- HPCL
D- सभी
उत्तर- IOCL = इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड
प्रश्न-7 हाल ही में किस बैंक ने अपने व्यापारी अधिग्रहण व्यवसाय का विस्तार करने के लिए भारतपे के साथ समझौता किया है?
A- एचडीएफसी बैंक
B- पंजाब नेशनल बैंक
C- छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक
D- एक्सिस बैंक
उत्तर- एक्सिस बैंक
current affairs today 6th September 2021 in Hindi
प्रश्न-8 हाल ही में आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल योग से संबंधित कौन सा मोबाइल ऐप लॉन्च किया है?
A- योग संस्कृति
B- योग स्वास्थ्य
C- योग गुरु
D- योग ब्रेक
उत्तर- योग ब्रेक
प्रश्न-9 हाल ही में किस पेमेंट प्लेटफार्म ने #FollowPaymentDistancing अभियान शुरू किया है?
A- गूगल पे
6 September 2021 Current Affairs in Hindi quiz
प्रश्न-10 हाल ही मे किस राज्य में ‘कार्बी आंगलोंग समझौता हुआ है?
A- गुजरात
B- असम
C- हरियाणा
D- छत्तीसगढ़
उत्तर- असम
प्रश्न-11 हाल ही में किस देश के सेना प्रमुख एसएम शफीउद्दीन अहमद भारत की आधिकारिक यात्रा पर आए हैं?
A- आयरलैंड
B- बांग्लादेश
C- पाकिस्तान
D- सभी
उत्तर- बांग्लादेश
प्रश्न-12 हाल ही में किस कंपनी ने एसोसिएशन फॉर टैलेंट डेवलपमेंट 2021 बेस्ट अवार्ड जीता है?
A- रिलायंस
B- पावर ग्रिड
C- TATA
D- सभी
उत्तर- पॉवरग्रिड
06 September 2021 Current Affairs in Hindi
प्रश्न-13 हाल ही में असम के किस वन्य जीव अभ्यारण के क्षेत्र को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील घोषित किया गया है?
A- पॉबितोरा वन्यजीव अभ्यारण
B- दीपारबील वन्यजीव अभ्यारण
C- बोरेल वन्यजीव अभ्यारण
D- सभी
उत्तर- दीपर बील वन्यजीव अभ्यारण
प्रश्न-14 हाल ही में किसने ‘आयुष आपके द्वार अभियान’ शुरू किया है?
A- नरेंद्र मोदी
B- राजनाथ सिंह
C- अमित शाह
D- सर्बानंद सोनोवाल
उत्तर- सर्बानंद सोनोवाल
प्रश्न-15 हाल ही में भारतीय नौसेना के किस जहाज ने अल्जीरिया के तट पर अल्जीरिया के साथ पहले नौसैनिक अभ्यास में भाग लिया है?
A- INS तबर
B- INS तलवरी
C- INS वराड़
D- सभी
उत्तर- INS तबर
current affairs today 6 September 2021 in Hindi के GK questions दिया गया है जिसमे से top 10 current affairs महत्वपूर्ण है । मै आशा करता हु कि 6 September 2021 Current Affairs in Hindi का post आपको अच्छा लगा होगा । एसे ही daily current affairs quiz के लिए हमारे इस site www.cgepaper.com विजिट जरूर करें और आप पिछले दिनो के daily current affairs 4 सितंबर quiz पढ़ने के लिए मत भूलिए ।