25 OCTOBER 2020 Daily Current Affairs, monthly current affairs, hindi current affairs मे आज के प्रश्न संयुक्त राष्ट्रीय दिवस, विश्व पोलियो दिवस, सुनंदा सम्मान, शहरी शिक्षा नीति में सुधार, आदि केे बारे में most important टॉप Question Answer की जानकारी दी गई है।
Daily Curent Affairs सभी section से है जो आने वाले एग्जाम Railway NTPC, Railway Group D, Banking, SSC, CGPSC, UPSC, छत्तीसगढ़ व्यापम की परीक्षाओं मे Current Affairs से संबंधित प्रश्न पुछे जाते है ।
Latest current Affairs हिंदी भाषा मे बताया गया है जो आपको तैयारी करने मे आसानी होगी ।
25 october 2020 current affairs hindi |
25 अक्टूबर 2020 daily Current Affairs 2020 in Hindi
प्रश्न-1 हाल ही में विश्व पोलियो दिवस(world polio day) कब मनाया गया है ?
A- 17 अक्टूबर
B- 23 अक्टूबर
C- 24 अक्टूबर
D- 21 अक्टूबर
उत्तर- 24 अक्टूबर
प्रश्न-2 हाल ही में संयुक्त राष्ट्र दिवस कब मनाया गया है?
A- 23 अक्टूबर
B- 24 अक्टूबर
C- 20 अक्टूबर
D- 17 अक्टूबर
उत्तर- 24 अक्टूबर
Current affairs questions answers quiz in hindi 2020
प्रश्न-3 हाल ही में IMF मे शामिल होने वाला 199वां सदस्य देश कौन सा बना है?
A- अंडोरा
B- स्पेन
C- फ्रांस
D- सूडान
उत्तर- अंडोरा
प्रश्न-4 हाल ही में भारत को कितने साल बाद ILO ( International Labour organisation) गवर्निंग बॉडी की चेयरमैनशिप मिली है?
A- 34
B- 38
C- 35
D- 20
उत्तर- 35
प्रश्न-5 हाल ही में किस देश ने चीन से कोविड-19 टिके की खरीदी को खारिज कर दिया है?
A- ब्राजील
B- रूस
C- जर्मनी
D- अमेरिका
उत्तर- ब्राजील
प्रश्न-6 हाल ही में किस बैंक ने ‘129 करोड़ रूपये’ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है?
A- Yes बैंक
B- पीएनबी बैंक
C- इंडियन बैंक
D- यूनियन बैंक
उत्तर- Yes बैंक
Most Important current affairs in hindi
प्रश्न-7 हाल ही में किस राज्य सरकार ने सुनंदा सम्मान की स्थापना की है?
A- छत्तीसगढ़
B- पंजाब
C- उड़ीसा
D- केरल
उत्तर- उड़ीसा
प्रश्न-8 हाल ही में फोर्ब्स द्वारा प्रकाशित ‘वर्ल्ड बेस्ट एंपलॉयर 2020’ के तहत सार्वजनिक उपक्रम की सूची में कौन शीर्ष पर रहा है?
A- BPCL
B- NTPC
C- HPCL
D- सभी
उत्तर- NTPC
प्रश्न-9 हाल ही में किसने शहरी शिक्षा नीति में सुधार के लिए पैनल का गठन किया है?
A- नीति आयोग
B- शिक्षा मंत्रालय
C- सुप्रीम कोर्ट
D- उपरोक्त सभी
उत्तर- नीति आयोग
प्रश्न-10 हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘ स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान’ चलाने की घोषणा की है?
A- छत्तीसगढ़
B- केरल
C- असम
D- राजस्थान
उत्तर- छत्तीसगढ़
National and International current affairs in hindi 2020
प्रश्न-11 हाल ही में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने किस बैंक के साथ समझौता किया है?
A- ICICI बैंक
B- PNB बैंक
C- SBI बैंक
D- बैंक ऑफ बड़ौदा
उत्तर- बैंक ऑफ बड़ौदा
प्रश्न-12 हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘नई औद्योगिक नीति 2020-2025’ की घोषणा की है?
A- छत्तीसगढ़
B- कर्नाटक
C- तमिलनाडु
D- आंध्र प्रदेश
उत्तर- कर्नाटक
प्रश्न-13 हाल ही में भारत के किस रेलवे जॉन ने ‘बैग ऑन व्हील्स’ सेवा शुरू की है?
A- उत्तर रेलवे
B- मध्य रेलवे
C- पूर्व रेलवे
D- दक्षिण पूर्व रेलवे
उत्तर- उत्तर रेलवे
प्रश्न-14 हाल ही में नाटो (NATO) ने किस देश में अंतरिक्ष केंद्र स्थापित करने की सहमति व्यक्त की है?
A- ऑस्ट्रेलिया
B- जर्मनी
C- फ्रांस
D- अमेरिका
उत्तर- जर्मनी
प्रश्न-15 हाल ही में किस राज्य की पुलिस ने क्षेत्रीय बोलियों में बात करने की घोषणा की है?
A- केरल
B- उड़ीसा
C- उत्तर प्रदेश
D- छत्तीसगढ़
उत्तर- उत्तर प्रदेश
प्रश्न-16 हाल ही में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सफल क्रियान्वयन में कौन सा जिला सिर्फ पर है?
A- शिमला
B- मंडी
C- कांगड़ा
D- रायपुर
उत्तर- मंडी (हिमाचल प्रदेश)