10 May Current Affairs in Hindi – Top Best Current Affairs Gk Hindi

10 May Current Affairs in Hindi
10 May Current Affairs in Hindi

10 May Current Affairs in Hindi

10 May current affairs in Hindi : आज  के इस Hindi current affairs में जानेगे कि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय समसामयिक घटनाक्रम के बारे में  हिन्दी भाषा मे  बताया गया है  जो की All Exam के एग्जाम Paper मेंं 10 May 2021 Current Affairs के प्रश्न  पुछे जा सकते है । इसलिए आपको May 2021 के सभी current affairs के Question  answer को जरूर पढ़ें । 



 

10 may current affairs in Hindi मे आपको क्या जानकारी मिलेगी 

10 May current affairs in Hindi : इस current affairs में जानेगे कि मदर्स डे, ऑरो छात्रवृत्ति कार्यक्रम, गाँव मे डोर टु डोर स्क्रीनिंग, भारत राज्य के नए मुख्यमंत्री, टेनिस खिलाड़ी का सन्यास, निधन, से संबन्धित  राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय समसामयिक घटनाक्रम के बारे में  है  जो कि सभी  Exam मे  May 2021 Current Affairs के प्रश्न  पुछे जा सकते है । इसलिए आपको May 2021 के सभी current affairs के Question  answer को जरूर पढ़ें । 

10 may current affairs in Hindi Question and Answer  

प्रश्न-1 हाल ही में मदर्स डे कब मनाया गया है?
A- 09 मई
B- 07 मई
C- 05 मई
D- 06 मई
उत्तर- 09 मई 
 
प्रश्न-2 हाल ही में किस राज्य ने श्री अरबिंदो सोसायटी का ‘ऑरो छात्रवृत्ति कार्यक्रम’ शुरू किया है?
A- पश्चिम बंगाल
B- ओड़िशा
C- बिहार
D- त्रिपुरा
उत्तर- त्रिपुरा 
प्रश्न-3 हाल ही मे किसे अमेरिका के प्रतिष्ठित नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज के लिए चुना गया है?
A- अक्षय कुमार
B- अमिताभ बच्चन
C- शंकर घोष
D- सभी
उत्तर- शंकर घोष
 
प्रश्न-4 हाल ही में किस राज्य सरकार ने गांव में डोर टू डोर स्क्रीनिंग ड्राइव शुरू करने का फैसला किया है?
A- केरल
B- तमिलनाडु
C- हरियाणा
D- छत्तीसगढ़
उत्तर- हरियाणा
 

10 may current affairs in Hindi 2021

 

प्रश्न-5 हाल ही मे बारबोरा स्ट्रायकोवा ने संन्यास लिया है ये किस खेल के प्रसिद्ध खिलाड़ी थे?
A- टेनिस
B- क्रिकेट
C- वॉलीबॉल
D- स्नूकर
उत्तर- टेनिस 
 
प्रश्न-6 हाल ही में किस राज्य सरकार ने 10 राज्यों को 7723 मीट्रिक टन ऑक्सीजन भेजी है?
A- महाराष्ट्र
B- दिल्ली
C- ओड़िशा
D- पंजाब
उत्तर- ओड़िशा 
प्रश्न-7 हाल ही मे  2021 के वुड़ी गुथरी पुरस्कार से किसे सम्मानित किया जाएगा?
A- विराट कोहली
B- इंद्र शर्मा
C- अक्षय कुमार
D- ब्रूस स्प्रिंगस्टीन
उत्तर- ब्रूस स्प्रिंगस्टीन
 
प्रश्न-8 हाल ही में किस राज्य सरकार ने 09 मंत्रालयों के नाम बदल दिए हैं?
A- ओड़िशा
B- छत्तीसगढ़
C- केरल
D- तमिलनाडु
उत्तर- तमिलनाडु 
प्रश्न-9 हाल ही मे  किस राज्य सरकार ने अस्पतालों को ऑक्सीजन प्रदान करने हेतु संजीवनी वाहन ऑक्सीजन ट्रक लॉन्च किया है?
A- ओड़िशा
B- छत्तीसगढ़
C- राजस्थान
D- झारखण्ड
उत्तर- झारखण्ड 

10 may current affairs in Hindi GK 

 

प्रश्न-10 हाल ही में डक बिल्ड डायनासोर प्रजाति ‘यामातोसॉरस इजानागी’ किस देश में खोजी गई है
A- ऑस्ट्रेलिया
B- रूस
C- जापान
D- फ्रांस
उत्तर- जापान 
प्रश्न-11 हाल ही मे किस राज्य सरकार ने मनोज दास अंतरराष्ट्रीय साहित्य पुरस्कार प्रदान करने का निर्णय लिया है?
A- छत्तीसगढ़
B- ओड़िशा
C- असम
उत्तर- ओड़िशा (मनोज दास उड़ीसा के एक महान लेखक थे जो ओड़िया और इंग्लिश दोनों भाषा मे लिखते थे, इसलिए इस पुरस्कार के तहत इंग्लिश और ओड़िया राइटर को 10 लाख रु दिया जाएगा)
 
प्रश्न-12 हाल ही में किस देश के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद एक बम धमाके में घायल हुए हैं?
A- बांग्लादेश
B- अफगानिस्तान
C- मालदीव
D- सभी
उत्तर- मालदीव 
प्रश्न-13 हाल ही मे ‘हेमंत बिस्वा सरमा’ किस राज्य के नए मुख्यमंत्री बने हैं?
A- केरल
B- तमिलनाडु
C- असम
D- पश्चिम बंगाल
उत्तर- असम 
 
प्रश्न-14 हाल ही में कहां स्थित मियां का बाडा रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर महेश नगर कर दिया गया है?
A- कानपुर
B- जोधपुर
C- भोपाल
D- रायपुर
उत्तर- जोधपुर 
प्रश्न-15 हाल ही मे  WHO ने किस देश के पहले कोरोनावायरस वैक्सीन सिनोमापार्म के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दी है?
A- चीन
B- जापान
C- ऑस्ट्रेलिया
D- भारत
उत्तर- चीन 
 
प्रश्न-16 हाल ही मे किस देश में 2045 तक नेट जीरो उत्सर्जन का लक्ष्य तय किया है?
A- मिश्र
B- फ्रांस
C- जर्मनी
D- कोई नहीं
उत्तर- जर्मनी 
10 May current affairs in Hindi : आज का current affairs जानकर आपको अच्छी जानकारी मिली होगी । मै आशा करता हु कि आप लोगो के लिए सभी सब्जेक्ट का GK हमारे इस site www.cgepaper.com पर अपडेट करने कि कोशिश करेंगे। लेकिन आप May 2021 Current Affairs in Hindi  पढ़ने के लिए मत भूलिए । 

Leave a Comment