WhatsApp Tricks : व्हाट्सएप पर इस तरह हाईड करें अपना ऑनलाइन स्टेटस, जानें आसान स्टेप्स

 WhatsApp Tricks 

कुछ ऐसे स्टेप्स और ट्रिक्स के बारे में बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप अपने ऑनलाइन स्टेटस को छुपा सकेंगे

iOs और Android पर इस तरह करें फीचर का इस्तेमाल

 Step 1:  सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर WhatsApp ओपन कर लें.

 Step 2:  इसके बाद आपको स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में दिए गए 3 डॉट्स पर क्लिक करना होगा..

 Step 3:  उसके बाद आपको Settings को ओपन करना होगा

 Step 4:  Account Option पर क्लिक करें और Privacy Option पर क्लिक करें.

 Step 5:  अब आपको Last Seen का ऑप्शन दिखाई देगा

 Step 5:  उसके बाद आपको My Contacts या फिर Nobody का ऑप्शन दिखाई देगा.

 Step 6:  इसके बाद आपको My Contacts ऑप्शन को चुनना होगा

 Step 6:  इसके बाद आपका ऑनलाइन स्टेटस केवल आपके कॉन्टेक्ट्स को ही दिखाई देगा

 Step 6:  वहीं अगर आपने Nobody का ऑप्शन चुना है तो फिर आपका ऑनलाइन स्टेटस किसी को भी दिखाई नहीं देगा.