छत्तीसगढ़ करंट अफेयर्स अगस्त 2020 : chhattisgarh current affairs 2020 in hindi

Chhattisgarh Current Affairs 2020 in hindi 

Chhattisgarh Current Affairs 2020 आने वाले समस्त व्यापम की परीक्षाओं मे पुछे जाएंगे आज के Current Caffairs मे छतीसगढ़ के ऐसे टॉप 20 प्रश्न आपके लिए लाये है जो की आपकी तैयारी के लिए हेल्पफूल साबित होगी । 

Chhattisgarh Current Affairs 2020 in hindi

प्रश्न- 1 छत्तीसगढ़ में राम वन गमन पथ की शुरुआत कहां से हुई है?

A- सुकमा
B- धमतरी
C- तूतूरिया
D- चंदखुरी
उत्तर – चंदखुरी ( रायपुर)

प्रश्न-2 महेंद्र कर्मा के नाम पर कौन सी नई योजना चालू किया गया है?
A- गन्ना उत्पादक
B- वनोपज संग्रह
C- तेंदूपत्ता संग्राहक
D- इनमें से कोई नहीं
उत्तर – तेंदूपत्ता संग्राहक 

प्रश्न-3 इंदिरा वन मितान योजना किस राज्य में चालू किया क्या है?
A- मध्य प्रदेश
B- उत्तर प्रदेश
C- छत्तीसगढ़
D- दिल्ली
उत्तर – छत्तीसगढ़

प्रश्न-4 इंदिरा वन मितान योजना का उद्देश्य क्या है?
A- वनवासियों को खुशहाली और वनांचल के गांव को स्वावलंबी बनानेे का उद्देश्य।
B- वन में निवास करने वाले को मितान बिठाना।
C- वन भूमि पर पट्टा देना
D- इनमे से कोई नहीं
उत्तर – वनवासियों को खुशहाली और वनांचल के गावो को  ।

प्रश्न-5 छत्तीसगढ़ में किस योजना के तहत ट्राईबल टूरिज्म सर्किट बनाया जा रहा है?
A- दर्शन योजना
B- स्वदेश दर्शन योजना
C- प्रसाद योजना
D- उपरोक्त सभी
उत्तर – स्वदेश दर्शन योजना

प्रश्न-6 छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ट्राइबल टूरिज्म सर्किट के अंतर्गत कितने स्थानों में इको एथेनिक टूरिस्ट रीस्टार्ट का निर्माण किया जा रहा है?
A-12
B-14
C-13
D-17
उत्तर -13

प्रश्न-7 प्रदेश के कितने जिलों मे ग्रामोद्योग प्रक्षेत्र स्थापित किए जाएंगे?
A-3
B-7
C-8
D-10
उत्तर -3 ( दुर्ग, कोंडागांव और सुकमा)

प्रश्न-8 छत्तीसगढ़ के किस जिले में वन भूमि का अधिकार पत्र पहली बार नगर निगम को दिया गया है ?
A- रायगढ़
B- कोरबा
C- जगदलपुर
D- रायपुर
उत्तर – जगदलपुर ( चार लोगों को वितरण किया गया है)

प्रश्न-9  इनमें से किस को ओलंपिक संघ के अध्यक्ष चुना गया है ?
A- भूपेश बघेल
B- टीएस बाबा
C- उमेश पटेल
D- डॉ रमन सिंह
उत्तर – भूपेश बघेल

प्रश्न-9 छत्तीसगढ़ में पहली बार किस जिले में सफेद भालू देखा गया है?
A- रायगढ़
B- महासमुंद
C- बस्तर
D- कोरिया
उत्तर – कोरिया ( कोरिया के चिरमिरी क्षेत्र में सफेद भालू देखा गया है)

प्रश्न-10 वसुंधरा सम्मान किस क्षेत्र से संबंधित है?
A- पत्रकारिता
B- खेल
C- शिक्षा
D- स्वास्थ्य
उत्तर – पत्रकारिता

प्रश्न-11 छत्तीसगढ़ में 20वें वसुंधरा सम्मान किसको दिया गया है?
A- जगदीश पटेल
B- मोहसिन खान
C- अखिलेश पुरोहित
D- ई. वी. मुरली
उत्तर – ई. वी. मुरली

प्रश्न-12 छत्तीसगढ़ का कौन सा शहर देश का पहला शहर बन गया है जहां शहरी लोगों को वन भूमि का अधिकार पत्र दिया गया है?
A- रायगढ़
B- जगदलपुर
C- रायपुर
D- धमतरी
उत्तर – जगदलपुर

प्रश्न-13 NTPC लारा छत्तीसगढ़ के किस जिले में स्थित है?
A- रायपुर
B- बिलासपुर
C- रायगढ़
D- कोरबा
उत्तर – रायगढ़ ( रायगढ़ के पोरसा तहसील के अंतर्गत ग्राम लारा गांव में एनटीपीसी का निर्माण हुआ है इसी कारण इसे एनटीपीसी लारा कहा जाता है)

प्रश्न-14 छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र इस बार कितनेे दिनो तक चला ?
A- 2
B- 4
C- 5
D- 6
उत्तर – 4 

प्रश्न-15 इज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग 2019 में छत्तीसगढ़ का कौन सा स्थान है?
A- 6 
B- 7 
C- 8
D- 9
उत्तर – 6 वां 

प्रश्न-16 छत्तीसगढ़़ का पहला PPP मॉडल एथेनॉल प्लांट किस जिले में स्थापित किया जाएगा?
A- रायगढ़
B- कवर्धा
C- कोरिया
D- रायपुर
उत्तर – कवर्धा 

प्रश्न-17 पढ़ना लिखना अभियान किस राज्य में चलाया जा रहा है?
A- छत्तीसगढ़
B- उड़ीसा
C- केरल
D- तमिल नाडु
उत्तर – छत्तीसगढ़ ( इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 15 वर्ष से अधिक आयु समूह के असाक्षरों को स्वयंसेवी अनुदेशकों के माध्ययम से पढ़ाया जाएगा)

प्रश्न-18 राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी साक्षरता रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ में कितने प्रतिशत महिलाएं साक्षर हैं?
A- 68.3%
B- 70%
C- 86%
D- 57%
उत्तर – 68.3%

प्रश्न-19   छत्तीसगढ़़ में वनधन योजना के तहत ट्राइब फूड पार्क किस जिले में स्थापित किया जाएगा?
A- रायगढ़
B- सरगुजा
C- कोरबा
D- जांजगीर चांपा
उत्तर – सरगुजा

प्रश्न-19 प्रधानमंत्री वन धन योजना की शुरुआत किस जिले से हुई थी?
A- बीजापुर
B- रायपुर
C- धमतरी
D- रायगढ़
उत्तर – बीजापुर 

प्रश्न-20 छत्तीसगढ़ का प्रथम मछली घर किस जिले में बनाया जाएगा?
A- रायपुर
B- रायगढ़
C- महासमुंद
D- कोरबा
उत्तर – रायपुर ( रायपुर के बूढ़ा तालाब में बनाया जा रहा है)

प्रश्न-21 छत्तीसगढ़ का प्रथम मेगा फूड पार्क कहां स्थापित किया जा रहा है?

A- रायगढ़
B- बिलासपुर
C- धमतरी
D- रायपुर
उत्तर – धमतरी, बगोद बंजारी( भारत में यह दूसरा मेगा फूड पार्क है प्रथम आंध्रर प्रदेश के मोगीली गांव में बना )

Leave a Comment