CG Bastar Olympics Current Affairs 2024 : बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन 5 नवंबर से 10 दिसंबर तक विकासखंड जिला और संभाग स्तर पर किया जाएगा. जिसमें प्रतिभागी की उम्र 14 से 17 वर्ष जूनियर वर्ग एवं 17 से अधिक कोई आयु सीमा नहीं इसमें सीनियर वर्ग के खिलाड़ी खेल सकते है.
CG Bastar Olympics Current Affairs 2024
CG Bastar Olympics 2024 : बस्तर ओलंपिक द्वारा 24 के अंतर्गत 11 खेल विधा शामिल है:-
एथलेटिक्स,
वॉलीबॉल,
फुटबॉल,
कबड्डी,
खो – खो,
हॉकी,
तीरंदाज़ी,
कराते,
बैडमिंटन,
वेटलिफ्टिंग,
एवं रस्साकशी शामिल है.
Read More : https://cgepaper.com/2024/09/us-open-winner-list-in-hindi-2024.html
CG Bastar Olympics Current Affairs विशेष : संभाग इस तरह विजेता खिलाड़ी को बस्तर का यूथ आइकॉन के रूप में स्थापित एवं प्रसारित किया जाएगा.
CG Bastar Olympics 2024 का शुभंकर : वनभैसा एवं पहाड़ी मैना
बस्तर ओलंपिक 2024 (CG Bastar Olympics 2024) का प्रतीक चिन्ह : क्षेत्र के ख्याति प्राप्त परंपरागत वाद्य यंत्र ‘तुरही’ है. इस तुरही को बस्तर क्षेत्र में मड़ई मेला में देवी देवताओं के सम्मान में बजाई जाती हैं.
इस प्रतीक चिन्ह में बस्तर ओलंपिक 2024 लिखा हुआ है साथ में इस क्षेत्र के खिलाड़ियों को ओलंपिक खेलों के प्रति प्रोत्साहन करने हेतु ओलंपिक खेल विधा खेल जैसे तीरंदाजी, हॉकी, भरोत्तोलन फुटबॉल एवं वॉलीबॉल के लघु चिन्ह को दर्शाया गया है.
इस लोगों के नीचे बच्चा क्षेत्र में प्रचलित स्थानीय भाषा – बोली गोंडी में – ‘ करसाय ता बस्तर बरसाय ता बस्तर’ का स्लोगन वाक्य लिखा गया है जिसका हिंदी में अनुवाद ‘खेलेगा बस्तर बढ़ेगा बस्तर’ होता है.