US ओपन टूर्नामेंट 2024: यूएस ओपन विजेताओं की सूची | US Open Winner List in Hindi 2024 pdf free download | Best US Open Current Affairs GK Questions सभी कॉम्पिटेटिव एक्जाम के लिए महत्वपूर्ण है ।
विषय सूची
US Open Winner List in Hindi 2024
यूएस ओपन 2024: US Open winner list in Hindi 2024, US Open current affairs, यूएस ओपन टेनिस विजेताओं की सूची इसमे बताया गया है, इस Current Affairs में आप जानेगे की इस साल के यूएस ओपन टेनिस 2024 (Us Open 2024 winner list) के महिला एकल विजेताओं के सूची जो कि आने वाले सभी कॉम्पिटेटिव एक्जाम के लिए महत्वपूर्ण है।
US Open Winner List in Hindi 2024
Us Open की शुरुवात 1881 मे हुआ था। 2024 मे French open का आयोजन सितम्बर 2024 साल का आखरी ग्रेंड स्लेम है । us open अगस्त – सितम्बर माह में होते है ओपन (US Open) 2024 के महिला एकल (women’s singles) का खिताब किसने अपना नाम किया । आपके मन मे इस तरह के प्रश्न आ रहे होंगे जैसे- Who won us Open 2024 women’s singles, Who won men’s us Open 2024, Where can I see us Open 2024 इन सभी का जवाब इसमे शामिल है ।
US Open winners tennis women’s
उपविजेता – जेसिका पेगुला (अमेरिका)
7-5, 7-5 से विजेता बनी है ।
आर्यना सेबालेंका Aryna Sabalenka US ओपन में एकल खिताब जीतने वाली बेलारूस की पहली महिला खिलाड़ी बनी वह लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी.
सबालेंका के करियर का तीन सिंगल ग्रैंड स्लैम :
2 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 1- US ओपन
2023- ऑस्ट्रेलियन ओपन
2024- ऑस्ट्रेलियन ओपन
2024- यूएस ओपन
आर्यना सबालेंका Aryna Sabalenka (बेलारूस के रहने वाली)
आर्यना सबालेंका (Aryna Sabalenka) (बेलारूस के रहने वाली) ने यूएस ओपन का खिताब जीता है, Aryna Sabalenka ने US Open 2024 का यह खिताब अपने नाम किया है, अपने कैरीयर का तीन सिंगल ग्रैंड स्लैम खिताब रहा है। आर्यना सबालेंका (Aryna Sabalenka) ने अमेरिका की जेसिका पेगुला को 7-5, 7-5 से हराया और चैम्पियन बनी है,
प्रश्न-1 US ओपन 2024 ‘महिला एकल’ का खिताब किसने जीता है?
US Open Winner List in Hindi General knowledge Question Answer
खेलने का स्थान
- ऑस्ट्रेलिया ओपन- हार्ट कोर्ट पर
- फ्रेंच ओपन– मिट्टी पर
- विंबलडन – घास पर
- यूएस ओपन – हार्ड कोर्ट
- फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट 2021: फ्रेंच ओपन विजेताओं की सूची
- दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2021
- Raman Maxes Puraskar
- इस वर्ष आयोजित हुई
- ऑस्ट्रेलिया ओपन- 1905
- फ्रेंच ओपन- 1891
- विंबलडन – 1877
- यूएस ओपन – 1881
Read More –
- 66th Filmfare Awards 2021 Best फिल्म अवार्ड Gk
- ग्रैमी अवार्ड 2021: ग्रैमी अवार्ड विजेताओं की सूची
- 74वें बाफ्टा अवॉर्ड 2021
US Open Winner list in Hindi 2024 मे सरल भाषा मे बताया गया है । मै आशा करता हु कि यूएस ओपन का post अच्छा लगा होगा । ऐसे ही डेली GK Current के लिए हमारे इस site www.cgepaper.com विजिट जरूर करें और आप पिछले दिनो के current affairs quiz पढ़ने के लिए मत भूलिए ।