CG Hostel Warden Question Paper 2024 : कंप्यूटर के 20 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (हिंदी). आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, नवा रायपुर, (छ.ग.) के अंतर्गत छात्रावास अधीक्षक श्रेणी “द” भर्ती परीक्षा(THS24) के प्रवेश पत्र जारी कर दिया है । 15 सितंबर 2024 को Exam होने वाला है। CG Hostel Warden Question Paper 2024 मे कम्प्युटर के 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसलिए आज के पोस्ट मे कंप्यूटर से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब दिये है। अगर आप Hostel Warden Exam मे पास होना चाहते है तो Computer के TOP 10 Question को अच्छे से याद करें।
CG Hostel Warden Question Paper 2024
परीक्षा की घड़ी नजदीक है और यह समय है जब आप अपनी तैयारी को एक नई दिशा देने को तैयार हैं. अगर आप कंप्यूटर के विषय में अपनी समझ को बेहतर बनाना चाहते हैं और परीक्षा में अच्छे अंक लाना चाहते हैं तो आपने सही जगह पर कदम रखा है इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको प्रस्तुत कर रहे हैं कंप्यूटर के 20 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर जो विशेष रूप से आपकी परीक्षा की तैयारी को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं.
इन 20 प्रश्नों में कंप्यूटर के हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, नेटवर्किंग और ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे प्रश्न के उत्तर सरल और स्पष्ट तरीके से बताए हैं ताकि आपको आसानी से समझ में आ सके और याद रख सके.
परीक्षा की तैयारी के दौरान अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए इन प्रश्नों और उत्तरों का अभ्यास जरूर करें.
CG Hostel Warden Exam Questions and Answers
प्रश्न-1 कंप्यूटर का दिमाग किसे कहते हैं?
A- मेमोरी
B- CPU
C- ALU
D- कंट्रोल यूनिट
उत्तर- CPU
प्रश्न-2 माइक्रोप्रोसेसर को किस पीढ़ी में लाया गया था?
A- 2nd जेनरेशन
B- 3rd जेनरेशन
C- 4th जेनरेशन
D- 1st जेनरेशन
उत्तर- 4th जेनरेशन
प्रश्न-3 इनमें से कौन सी मेमोरी को Read /Wite मेमोरी भी कहा जाता है?
A- ROM
B- DVD
C- RAM
D- कोई नही
उत्तर- RAM
प्रश्न-4 मुख्य मेमोरी को और किस नाम से जाना जाता है?
A- प्राइमरी मेमोरी
B- सेकेंडरी मेमोरी
C- हार्ड डिस्क
D- कोई नहीं
उत्तर- प्राइमरी मेमोरी
CG Hostel Warden Question Paper 2024
प्रश्न-5 RAM को क्या कहा जाता है?
A- Volatile memory
B- non volatile memory
C- cache memory
D- कोई नहीं
उत्तर- Volatile Memory
प्रश्न-6 मुख्य मेमोरी के कौन से दो प्रकार हैं?
A- CD & DVD
B- RAM & ROM
C- प्राइमरी एंड सेकेंडरी
D- कोई नहीं
उत्तर- RAM & ROM
प्रश्न-7 एक CD में कितने डेटा को जमा किया जा सकता है?
A- 700 MB
B- 600 MB
C- 500 MB
D- 1 GB
उत्तर- 700 MB
प्रश्न-8 विंडोज सॉफ्टवेयर को किस कंपनी ने बनाया था?
A- माइक्रोसॉफ्ट
B- IBM
C- उपरोक्त दोनों
D- कोई नहीं
उत्तर- माइक्रोसॉफ्ट
प्रश्न-9 इंटरनेट की सुविधा भारत में किस वर्ष शुरू की गई?
A- 1946
B- 1995
C- 1986
D- 1989
उत्तर- 1995
CG Hostel Warden Question Paper 2024
प्रश्न-10 CCC का पूर्ण रूप है?
A- computer concept course
B- course computer concept
C- course on computer concept
D- computer course concept
उत्तर- course on computer concept
प्रश्न-11 कंप्यूटर में नया फोल्डर बनाने का शॉर्टकट Key क्या है?
A- F2
B- Ctrl + F2
C- Ctrl + Shift + N
D- सभी
उत्तर- Ctrl + Shift + N
प्रश्न-12 कंप्यूटर स्टोरेज की सबसे बड़ी स्टोरेज यूनिट(इकाई) है?
A- गीगाबाइट
B- मेगाबाइट
C- किलोबाइट
D- टेराबाइट
उत्तर- टेराबाइट
प्रश्न-13 एक बाइट किसके बराबर है?
A- 4 बिट्स
B- 8 बिट्स
C- 1 निब्बल
D- 4 बाइट
उत्तर- 8 बिट्स
प्रश्न-14 CPU का पूर्ण रूप है?
A- कंट्रोल प्रोसेसिंग यूनिट
B- सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
C- सेंट्रल प्रिंसिपल यूनिट
D- कोई नहीं
उत्तर- सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
CG Hostel Warden Question Paper 2024
प्रश्न-15 माउस में कितने बटन होते हैं?
A- 2
B- 3
C- 4
D- कोई नहीं
उत्तर- 3 बटन
प्रश्न-16 निम्नलिखित में से कौन सा सिस्टम सॉफ्टवेयर है?
A- Ms Word
B- Excel
C- Photoshop
D- Windows 7
उत्तर- Windows 7
प्रश्न-17 इंटरनेट का पूरा नाम क्या है?
A- इंटरनेशनल नेटवर्क
B- इंटरनल नेटवर्क
C- इंटरकॉन्टिनेंटल नेटवर्क
D- इंटरकॉम नेटवर्क
उत्तर- इंटरनेशनल नेटवर्क
प्रश्न-18 प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर किस पर आधारित थे?
A- वैक्यूम ट्यूब
B- सर्किट बोर्ड
C- इंटीग्रेटेड सर्किट
D- कोई नहीं
उत्तर- वैक्यूम ट्यूब
प्रश्न-19 सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था?
A- ENIAC
B- अबेकस
C- कैलकुलेटर
D- कोई नहीं
उत्तर- अबेकस
CG Hostel Warden Question Paper 2024
प्रश्न-20 सबसे पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर का नाम क्या था?
A- अबेकस
B- ENIAC
C- कैलकुलेटर
D- कोई नहीं
CG Hostel Warden Question Paper 2024 का पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताये। CG Hostel Warden Computer Question Paper पढ़ने के लिए हमारी site www.cgepaper.com में जरूर विजिट (Visit) करें।