07 नवम्बर 2020 Current Affairs in Hindi (राष्ट्रीय एवंं अंतर्राष्ट्रीय टॉप करेंट अफेयर्स 2020)
current affairs in hindi मे most important टॉप Questions Answers जो आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है।
![]() |
07 november 2020 current affairs hindi |
07 November current affairs in hindi
Railway NTPC, Railway Group D, Banking, SSC, CGPSC, UPSC, Chhattisgarh Vyapam (Patwari, Data entry Operator, Chhatravash Adhikshak) की परीक्षाओं मे पुछे जाते है Daily Current Affairs केवल हिंदी भाषा मे है जो आपको तैयारी करने मे आसानी होगी ।
current affairs for rrb ntpc 2020
प्रश्न-1 हाल ही में युद्ध और सशस्त्र संघर्ष में पर्यावरण के शोषण को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया है?
A- 4 नवंबर
B- 3 नवंबर
C- 6 नवंबर
D- 5 नवम्बर
उत्तर- 6 नवंबर
प्रश्न- 2 हाल ही में ONGC विदेश लिमिटेड के एमडी एंड सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A- गुरदीप सिंह
B- अनिल चौधरी
C- जयदीप पठान
D- एके गुप्ता
उत्तर- एके गुप्ता
प्रश्न-3 हाल ही में हाल ही में भारत के किस एयरबेस में तीन राफेल फाइटर जेटस की दूसरी खेप पहुंची है?
A- अंबाला
B- दरभंगा
C- जामनगर
D- रायपुर
उत्तर- जामनगर
प्रश्न- 4 हाल ही में अक्टूबर 2021 में किस खाड़ी देश में पहली बार चुनाव होंगे?
A- कतर
B- सऊदी अरब
C- कुवैत
D- ईरान
उत्तर- कतर Qatar
प्रश्न-5 हाल ही में किस राज्य के शिक्षा विभाग ने 8 से 14 नवंबर तक राज्य के स्कूलों में बाल सप्ताह मनाने की घोषणा की है?
A- छत्तीसगढ़
B- उड़ीसा
C- हरियाणा
D- महाराष्ट्र
उत्तर- महाराष्ट्र
प्रश्न- 6 हाल ही में गरीब परिवारों एवं सार्वजनिक कार्यालयों के लिए मुफ्त इंटरनेट परियोजना शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा है?
A- उड़ीसा
B- महाराष्ट्र
C- केरल
D- तमिलनाडु
उत्तर- केरल
प्रश्न-7 हाल ही में ओपन इरा में 1000 मैच की जीत दर्ज करने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी कौन बने हैं?
A- राफेल नडाल
B- डोमिनिक थिएम
C- नोवाक जोकोविच
D- इनमें से कोई नहीं
उत्तर- राफेल नडाल
प्रश्न- 8 हाल ही में इस दिवाली में पटाखों पर प्रतिबंध लगाने वाला दूसरा राज्य कौन सा है?
A- महाराष्ट्र
B- गुजरात
C- तमिलनाडु
D- दिल्ली
उत्तर- दिल्ली
प्रश्न-9 हाल ही में कौन सा देश पेरिस जलवायु समझौते से आधिकारिक रुप से बाहर हुआ है?
A- वेस्टइंडीज
B- ऑस्ट्रेलिया
C- अमेरिका
D- सभी
उत्तर- अमेरिका
प्रश्न-10 हाल ही में कौनसा मंत्रालय वर्चुअल ग्लोबल इन्वेस्टर राउंड टेबल सम्मेलन का आयोजन कर रहा है?
A- खेल मंत्रालय
B- वित्त मंत्रालय
C- विदेश मंत्रालय
D- गृह मंत्रालय
उत्तर- वित्त मंत्रालय
प्रश्न-11 हाल ही में किसने मलयालम सिनेमा में आजीवन योगदान के लिए JC डैनियल पुरस्कार जीता है?
A- हरिहरन
B- रणदीप गुलेरिया
C- अभय चौधरी
D- धनुष
उत्तर- हरिहरन
प्रश्न- 12 हाल ही में ‘एच जी सोमशेखर राव’ का निधन हुआ वे कौन थे?
A- पत्रकार
B- लेखक
C- अभिनेता
D- कवि
उत्तर- अभिनेता
प्रश्न-13 हाल ही में किस अंतरिक्ष एजेंसी ने निगरानी उपग्रह ‘प्रहरी-6’ को लांच करने की घोषणा की है?
A- ISRO
B- NASA
C- CNSA
D- सभी
उत्तर- NASA
प्रश्न- 14 हाल ही में रमेश लक्ष्मीनारायण को किस बैंक के मुख्य सूचना अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है?
A- SBI बैंक
B- IDBI बैंक
C- HDFC बैंक
D- एक्सिस बैंक
उत्तर-HDFC बैंक
प्रश्न-15 हाल ही में किस बैंक ने दूसरी तिमाही में अपने लाभ मे 52% की वृद्धि दर्ज की है?
A- SBI
B- PNB
C- BOB
D- ICICI
उत्तर- SBI
आज का current affairs hindi आपको कैसे लगा निचे कमेंट कर जरूर बताये। ऐसे ही daily current affairs पढ़ने के लिए हमारी एजुकेशन वेबसाइट cgepaper मे विजिट करते रहिये ।