विषय सूची
08 नवम्बर 2020 Current Affairs in Hindi (राष्ट्रीय एवंं अंतर्राष्ट्रीय टॉप करेंट अफेयर्स 2020)
current affairs in hindi मे most important टॉप Questions Answers जो आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है।
today current affairs in hindi 2020 |
08 November current affairs in hindi
Railway NTPC, Railway Group D, Banking, SSC, CGPSC, UPSC, Chhattisgarh Vyapam (Patwari, Data entry Operator, Chhatravash Adhikshak) की परीक्षाओं मे पुछे जाते है Daily Current Affairs केवल हिंदी भाषा मे है जो आपको तैयारी करने मे आसानी होगी ।
current affairs for rrb ntpc 2020
प्रश्न-1 हाल ही में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस (National Cancer awareness day 2020) कब मनाया गया है?
A- 3 नवम्बर
B- 5 नवंबर
C- 7 नवंबर
D- 2 नवंबर
उत्तर- 7 नवंबर
प्रश्न-2 हाल ही में WhatsApp ने UPI पेमेंट के लिए कितने बैंकों के साथ साझेदारी की है?
A- 05
B- 06
C- 04
D- 02
उत्तर- 05
प्रश्न-3 हाल ही में किस राज्य की विधानसभा में प्राइवेट नौकरियों में स्थानीय लोगों को 75% आरक्षण देने का बिल पास हुआ है?
A- महाराष्ट्र
B- छत्तीसगढ़
C- हरियाणा
D- गुजरात
उत्तर- हरियाणा
प्रश्न-4 हाल ही में वित्त वर्ष 2021 की पहली छमाही में किसने सबसे ज्यादा निवेश आकर्षित किया है?
A- मध्य प्रदेश
B- आंध्र प्रदेश
C- तमिलनाडु
D- तेलंगाना
उत्तर- तमिलनाडु
प्रश्न-5 हाल ही में संयुक्त कोस्टल सुरक्षा अभ्यास ‘सागर कवच’ कहां आरंभ हुआ है?
A- ओडिशा
B- राजस्थान
C- हरियाणा
D- छत्तीसगढ़
उत्तर- उड़ीसा
प्रश्न-6 हाल ही में विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रंगला किस देश की दो दिवसीय यात्रा पर गए हैं?
A- मालदीव
B- सऊदी अरब
C- श्रीलंका
D- फ्रांस
उत्तर- मालदीव
प्रश्न-7 हाल ही में ISRO ने कितने उपग्रहों के साथ PSLV C49 सैटेलाइट लॉन्च किया है?
A- 7
B- 10
C- 8
D- 5
उत्तर- 10
प्रश्न-8 हाल ही में हॉकी इंडिया के नए अध्यक्ष कौन बने हैं? (Hockey India ke naye Adhyaksh Kaun Hain)
A- अनिल चौधरी
B- ज्ञानेंद्र निगोबम
C- गुरदीप सिंह
D- भागीरथ सिंह
उत्तर- ज्ञानेंद्र निगोबम
प्रश्न-9 हाल ही में किस बैंक ने कर्मचारी सहायता कार्यक्रम नामक एक नई कर्मचारी केंद्रित पहल शुरू की है?
A- एसबीआई बैंक
B- BOB बैंक
C- आईसीआईसीआई बैंक
D- आईडीबीआई बैंक
उत्तर- BOB बैंक
प्रश्न-10 हाल ही में किस आईआईटी(IIT) ने हानिकारक डिटर्जेंट प्रदूषक का पता लगाने के लिए दुनिया का पहला बायोसेंसर विकसित किया है?
A- आईआईटी कानपुर
B- आईआईटी मद्रास
C- आईआईटी रुड़की
D- आईआईटी दिल्ली
उत्तर- आईआईटी रुड़की
प्रश्न-11 हाल ही में किसकी अध्यक्षता में एनसीआर (NCR) और आसपास के क्षेत्र में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए आयोग का गठन किया गया है?
A- एम एम कुट्टी
B- अभय चौधरी
C- रणदीप गुलेरिया
D- सभी
उत्तर- एम एम कुट्टी
प्रश्न-12 हाल ही में किस विश्वविद्यालय ने ‘UV-360 सैनिटाइजर मॉड्यूल रोबोट’ विकसित किया है?
A- GGU
B- कोल्हापुर विश्वविद्यालय
C- AMU
D- BHU
उत्तर- कोल्हापुर विश्वविद्यालय
प्रश्न-13 हाल ही में न्यायमूर्ति संजय कुमार मेधी नानी तागिया और मनीष चौधरी को किस राज्य के हाईकोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त किया गया है?
A- छत्तीसगढ़
B- हरियाणा
C- असम
D- राजस्थान
उत्तर- असम
प्रश्न-14 हाल ही में किस बैंक ने संपर्क रहित क्रेडिट कार्ड लांच करने के लिए पेटीएम (Paytm) के साथ साझेदारी किया है?
A- आईसीआईसी बैंक
B- पंजाब नेशनल बैंक
C- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
D- एक्सिस बैंक
उत्तर- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
प्रश्न-15 हाल ही में नीति आयोग द्वारा जारी महत्वकांक्षी जिलों की सूची में कौन शीर्ष पर है ?
A- बोकारो
B- चंदौसी
C- पूर्वी सिंहभूम
D- रायपुर
उत्तर- चंदौसी
आज का current affairs hindi आपको कैसे लगा निचे कमेंट कर जरूर बताये। ऐसे ही daily current affairs पढ़ने के लिए हमारी एजुकेशन वेबसाइट cgepaper मे विजिट करते रहिये ।