09 नवम्बर करेंट अफेयर्स 2020 I Daily Current Affairs Today I daily current affairs in hindi for upsc I samanya ghyan

  

09 नवम्बर 2020 Current Affairs in Hindi (राष्ट्रीय एवंं अंतर्राष्ट्रीय टॉप करेंट अफेयर्स 2020)

 current affairs in hindi मे most important टॉप Questions Answers जो आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है।
daily current affairs in hindi 2020
daily current affairs in hindi 2020

09 November current affairs in hindi  

Railway NTPC, Railway Group D, Banking, SSC, CGPSC, UPSC, Chhattisgarh Vyapam (Patwari, Data entry Operator, Chhatravash Adhikshak) की परीक्षाओं मे पुछे जाते है Daily Current Affairs केवल हिंदी भाषा मे है जो आपको तैयारी करने मे आसानी होगी ।

 current affairs for rrb ntpc 2020

प्रश्न-1  हाल ही में विश्व रेडियोग्राफी दिवस कब मनाया गया है?
A- 5 नंबर
B- 6 नंबर
C- 8 नवंबर
D-  4 नवंबर
उत्तर- 8 नवंबर

प्रश्न-2  हाल ही में किसने Corona Sends No Notification नामक अभियान शुरू किया है?
A- भारती एक्सा 
B- new india 
C- icici लोम्बारड 
D-  sbi 
उत्तर- भारती एक्सा 

प्रश्न-3  हाल ही में जो बिडेन अमेरिका के कौन से नंबर के राष्ट्रपति बने हैं?
A- 42वें 
B- 43वें 
C- 45वें 
D- 46वें 
उत्तर- 46वें 

प्रश्न-4 हाल ही में अडानी ग्रुप ने किस एयरपोर्ट के ऑपरेशंस का अधिकार किया है?
A- अहमदाबाद एयरपोर्ट
B- भुवनेश्वर एयरपोर्ट
C- चेन्नई एयरपोर्ट
D-  मुंबई एयरपोर्ट
उत्तर- अहमदाबाद एयरपोर्ट

प्रश्न-5  हाल ही में त्योहारों का त्यौहार हॉर्नबिल फेस्टिवल कहाँ मनाया जाएगा ?
A- छत्तीसगढ़
B- उड़ीसा
C- नागालैंड
D-  केरल
उत्तर- नागालैंड

प्रश्न-6  हाल ही में कहां ’24 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना’ का उद्घाटन हुआ है?
A- ओडिशा
B- राजस्थान
C- केरल
D-  हरियाणा
उत्तर- उड़ीसा

प्रश्न-7  हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार विदेशी मुद्रा भंडार में भारत कौन से स्थान पर है?
A- 01
B- 02
C- 05
D- 10 
उत्तर- 05

प्रश्न-8  हाल ही में किस भारतीय को इंटरनेशनल डेयरी  फेडरेशन के बोर्ड चुना गया?
A- दीपक चौधरी
B- ज्ञानेंद्र निगोबाम 
C- दिलीप रथ 
D- अनिल चौधरी 
उत्तर- दिलीप रथ 

प्रश्न-9  हाल ही में किस राज्य में हजीरा घोंघा के बीच रो फैक्स फेरी सेवा का उद्घाटन किया जायेगा?
A- उड़ीसा
B- छत्तीसगढ़
C- गुजरात
D-  महाराष्ट्र
उत्तर- गुजरात

प्रश्न-10  हाल ही में अमेज़न इंडिया ने किस शहर में अपना पहला आल वीमेन वर्चुअल कस्टमर सर्विस सेंटर खोलने  की घोषणा की है?
A- मुंबई
B- दिल्ली
C- कोलकाता
D- बेंगलुरु
उत्तर- बेंगलुरु

प्रश्न-11  हाल ही में मिस यूनिवर्स ऑस्ट्रेलिया का खिताब किसने जीता है?
A- सिमोना ईलेप 
B- मरिया थाटीया 
C- रिचर्ड हैली 
D-  सभी 
उत्तर- मरिया थाटिया 

प्रश्न-12  हाल ही में दुनिया का सबसे बड़ा ‘हाथी पुनर्वास केंद्र’ कहां बन रहा है?
A- 
B- उड़ीसा
C- केरल 
D- बिहार 
उत्तर- केरल

प्रश्न-13  हाल ही में किस राज्य की तेजपुर लीची को जीआई (GI) टैग प्राप्त हुआ है?
A- राजस्थान
B- असम
C- छत्तीसगढ़
D-  उत्तर प्रदेश
उत्तर- असम

प्रश्न-14  हाल ही में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के लिए कौन सा भारतीय सुपर हीरो ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है?
A- चाचा चौधरी
B- आर्यमान
C- शक्तिमान
D- जूनियर जी
उत्तर- चाचा चौधरी

प्रश्न-15  हाल ही में Whatsapp ने कितने क्षेत्रीय भाषाओं में Whatsapp Pay उपलब्ध बनाया है?
A-  02
B- 07
C- 08 
D- 10
उत्तर- 10


आज का current affairs hindi आपको कैसे लगा निचे  कमेंट कर जरूर बताये। ऐसे ही daily current affairs पढ़ने के लिए हमारी एजुकेशन वेबसाइट cgepaper मे विजिट करते रहिये ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!