Current Affairs 15 May 2021- India Best GK Quiz

15-may-current-affairs-in-hindi
15-may-current-affairs-in-hindi

Current Affairs 15 May 2021 (India Best Current Affairs )

 current affairs 15 May 2021 : आज  के इस  current affairs में जानेगे कि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय समसामयिक घटनाक्रम के बारे में  हिन्दी भाषा मे  बताया गया है  जो की All Exam के एग्जाम Paper मेंं   15 May 2021 Current Affairs के प्रश्न  पुछे जा सकते है । इसलिए आपको May के सभी current affairs के Questions  and answer की जानकारी होना जरूरी है । 

India Best Current Affairs- Current Affairs 15 May 2021 in Hindi 

current affairs 15 May 2021  : इस current affairs में जानेगे कि ICC टेस्ट रैंकिंग में कौन  सा देश शीर्ष, फोर्ब्स द्वारा जारी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप-10 एथलीट,’Buddha in Gandhara’ नामक पुस्तक,  से संबन्धित  राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय समसामयिक घटनाक्रम के बारे में  है  जो कि सभी  Exam मे  GK  के प्रश्न  पुछे जा सकते है । इसलिए आपको May 2021 के सभी सामान्य ज्ञान के Question  answer को जरूर पढ़ें । 

 

15 May 2021 Current Affairs GK Question and Answer

प्रश्न-1 हाल ही में जारी ICC टेस्ट रैंकिंग में कौन  सा देश शीर्ष पर है?
A- भारत
B- इंग्लैंड
C- न्यूजीलैंड
D- ऑस्ट्रेलिया
उत्तर- भारत  (1-भारत, 2nd न्यूजीलैंड, 3rd- इंग्लैंड)
 
 
प्रश्न-2 हाल ही में फोर्ब्स द्वारा जारी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप-10 एथलीट में कौन शीर्ष पर है?
A-  लियोन मेसी
B- रोजर यानो रोनाल्डो
D- कोनोर मैकिग्रगोर
उत्तर- कोनोर मैकिग्रगोर (Conor McGregor)
प्रश्न-3 हाल ही मे किस राज्य सरकार ने निर्माण श्रमिकों को ₹3000 प्रति माह प्रदान करने की घोषणा की है?
A- छत्तीसगढ़
B- ओड़िशा
C- राजस्थान
D- पंजाब
उत्तर- पंजाब
 
प्रश्न-4 हाल ही में ‘Buddha in Gandhara’ नामक पुस्तक किसने लिखा है?
A- सुनीता द्विवेदी
B- बलजीत कौर
C- शकुंतला थिल्सटेड
D- कोई नहीं
उत्तर- सुनीता द्विवेदी
प्रश्न-5 हाल ही मे किस राज्य सरकार ने बच्चों के लिए ‘महतारी दुलार योजना’ शुरू किया है?
A- ओड़िशा
B- केरल
C- पंजाब
D- हरियाणा
उत्तर- छत्तीसगढ़  ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता कोरोना की वजह से इस दुनिया मे नहीं रहे, अब उन बच्चो के पढ़ाई का खर्च राज्य सरकार उठाएगी जिसमे 1 से 8वीं तक -500/- प्रतिमाह और 9वीं से 12वीं तक तक के बच्चों कॉ 1000/-  प्रतिमाह की दर से मिलेगी)
 
प्रश्न-6 हाल ही में संयुक्त राष्ट्र का नया ह्यूमैनिटेरियन प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है?
A- सुधाकर जोशी
B- रामचरण तेजा
C- मार्टिन ग्रिफिथ्स
D- सभी
उत्तर- मोर्टिन ग्रिफिथ्स 
प्रश्न-7 हाल ही मे नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?
A- डॉ रमन सिंह
B- शेर बहादुर सिंह
C- केपी शर्मा ओली
D- कोई नहीं
 

 Current Affairs 15 may 2021 GK quiz

 

प्रश्न-8 हाल ही में किस देश में कोलोनियल पाइपलाइन कंपनी पर साइबर हमले के बाद आपातकाल की घोषणा कर दी है?
A- जर्मनी
B- अमेरिका
C- कनाडा
D- ब्राजील
उत्तर- अमेरिका 
प्रश्न-9 हाल ही मे 2021 ब्रिट अवार्ड्स में ग्लोबल आइकॉन अवार्ड प्राप्त करने वाली पहली महिला कलाकार कौन बनी है?
A- टेलर स्विफ्ट
B- मडोना
C- बेयोंस
D- कोई नहीं
उत्तर- टेलर स्विफ्ट( पहली गैर अंग्रेजी कलाकार भी बनी है)
 
प्रश्न-10 हाल ही में एलिसबेटा को किस देश की गुप्त सेवा  की पहली प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है?
A- इंग्लैंड
B- न्यूजीलैंड
C- इटली
D- सभी
उत्तर- इटली (Italy)
प्रश्न-11 हाल ही मे एम के कौशिक और रविंद्र पाल सिंह का निधन हुआ वह किस खेल से जुड़े हुए थे?
A- बास्केटबॉल
B- कबड्डी
C- हॉकी
D- फुटबॉल
उत्तर- हॉकी 
 
 
प्रश्न-12 हाल ही में सुरीनाम (suriname)गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया है?
A- अरुण कुमार सिँह
B- विपिन द्विवेदी
C- एस बालचन्द्रन
D- सभी
उत्तर- एस बालचन्द्रन 
प्रश्न-13 हाल ही मे ‘पीसी जॉर्ज’ का निधन हुआ है वह कौन थे?
A- पत्रकार
B- लेखक
C- गायक
D- अभिनेता
उत्तर- अभिनेता
 
 
प्रश्न-14 हाल ही में आई वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के अनुसार 2020 में प्रेषण का सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता  देश कौन रहा है?
A- चीन
B- भारत
C- मेक्सिको
D- कोई नहीं
उत्तर- भारत (1-भारत,  2-चीन, 3- मेक्सिको)
प्रश्न-15 हाल ही मे सेबी द्वारा सोशल स्टॉक एक्सचेंज पर गठित तकनीकी समूह के प्रमुख कौन बने हैं?
A- अक्षरा सिंघानिया
B- दीपिका दास
C- हर्ष भनवाला
D- इनमें से कोई नहीं
उत्तर- हर्ष भनवाला
 current affairs 15 May 2021 in Hindi : आज का latest current affairs जानकर आपको India Best Current Affairs की अच्छी जानकारी मिली होगी । मै आशा करता हु कि आप लोगो के लिए सभी सब्जेक्ट का GK हमारे इस site www.cgepaper.com पर अपडेट करने कि कोशिश करेंगे। लेकिन आप  15 May 2021 के Gk  पढ़ने के लिए मत भूलिए । 

 

Leave a Comment