gk today current affairs : 14 May 2021 के इस current affairs में जानेगे कि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय समसामयिक घटनाक्रम मे India Best Current Affairs के बारे मे बताया गया है भविष्य मे होने वाले सभी एग्जाम के Paper मेंं 14 May 2021 Current Affairs के प्रश्न पुछे जा सकते है । इसलिए आपको May के सभी current affairs के Gk today current affairs की जानकारी होना जरूरी है ।
gk today current affairs for UPS
जीके टूड़े (gk current affairs) : इस current affairs में जानेगे कि, देश के चिड़ियाघर में ‘माउंटेन बोंगो’ शिशु का जन्म, नेपाल में माउंट पुमोरी को फतह करने वाली पहली महिला, किस राज्य सरकार ने अनाथ बच्चों को ₹5000 प्रति माह प्रदान करने की घोषणा की, क्रिकेटर बीजे वाटलिंग ने संन्यास की घोषणा की, ‘गूगल पर यूजर्स ‘ यूएस (US) से भारत और किस देश में पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे से संबन्धित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय समसामयिक घटनाक्रम के बारे में है जो कि सभी Exam मे gk today current affairs के प्रश्न पुछे जा सकते है । इसलिए आपको May 2021 के सभी सामान्य ज्ञान के Question answer को जरूर पढ़ें ।
gk today Current Affairs GK Question and Answer
रश्न-1 हाल ही में देश के चिड़ियाघर में ‘माउंटेन बोंगो’ शिशु का जन्म हुआ है?
A- जापान
B- पोलैंड
C- ऑस्ट्रेलिया
D- रूस
उत्तर- पोलैंड
प्रश्न-2 हाल ही में नेपाल में माउंट पुमोरी को फतह करने वाली पहली महिला कौन बनी है?
A- हिमा दास
B- आशा
C- बलजीत कौर
D- कोई नहीं
उत्तर- बलजीत कौर (हिमाचल प्रदेश की है) ऊचाई 7176 मीटर है? बलजीत के साथ गुंवाला शर्मा राजस्थान की थी )
प्रश्न-3 हाल ही मे CBI के पूर्व निदेशक का निधन हुआ उसका नाम क्या है?
A- राघोतमन
B- सुधाकर सिँह
C- राम रतन
D- कोई नहीं
उत्तर- राघोतमन
प्रश्न-4 हाल ही में 18 साल से ऊपर के सभी व्यक्तियों को ‘आईवरमेक्तिन’ दवा दी जाएगी?
A- महाराष्ट्र
B- ओड़िशा
C- गोवा
D- छत्तीसगढ़
उत्तर- गोवा
प्रश्न-5 हाल ही मे किस राज्य सरकार ने अनाथ बच्चों को ₹5000 प्रति माह प्रदान करने की घोषणा की है?
A- मध्य प्रदेश
B- उत्तर प्रदेश
C- ओड़िशा
D- असम
उत्तर- मध्य प्रदेश
प्रश्न-6 हाल ही में कहाँ पहली ‘BRICS EWC बैठक’ आयोजित हुई?
A- मास्को
B- नई दिल्ली
C- बिजिंग
D- सिंगापूर
उत्तर- नई दिल्ली (BRICS= B-ब्राजील, R-रसिया, I-इंडिया, C-चाइना, S-साउथ अफ्रीका)
प्रश्न-7 हाल ही मे नाइट फ्रैंक द्वारा जारी प्राइम ग्लोबल सिटीजन इंटेक्स 2021 में कौन शीर्ष पर है?
A- बेंगलुरु
B- शेंजेन
C- सियोल
D- कोई नहीं
उत्तर- शेंजेन (चीन) इस लिस्ट मे New दिल्ली 32वें नंबर पर है तथा इंडिया मे 1st no मे है।
प्रश्न-8 हाल ही में किस देश के क्रिकेटर बीजे वाटलिंग ने संन्यास की घोषणा की है?
A- श्रीलंका
B- न्यूजीलैंड
C- दक्षिण अफ्रीका
D- कोई नहीं
उत्तर- न्यूजीलैंड
प्रश्न-9 हाल ही मे किस राज्य में हिमालयी लोमड़ी की उप प्रजाति देखी गई है?
A- सिक्किम
B- ओड़िशा
C- पंजाब
D- उत्तराखंड
उत्तर- उत्तराखंड
प्रश्न-10 हाल ही में सार्वजनिक उपक्रम चयन बोर्ड ने बीपीसीएल (BPCL) का CMD किसे नियुक्त किया गया है?
A- राजेश अग्रवाल
B- हर्षद शाह
C- विजय गोपाल
D- अरुण कुमार सिंह
उत्तर- अरुण कुमार सिंह
प्रश्न-11 हाल ही मे होमेन बारगोहाई’ का निधन हुआ वे कौन थे?
A- लेखक
B- गायक
C- क्रिकेटर
D- पत्रकार
उत्तर- पत्रकार
प्रश्न-12 हाल ही में एस्परगर से पीड़ित होने का खुलासा किसने किया है ?
A- बिल गेट्स
B- एलन मस्क
C- जेफ बेजोस
D- मार्क जुकारबर्ग
उत्तर- एलन मस्क
प्रश्न-13 हाल ही मे ‘गूगल पर यूजर्स ‘ यूएस (US) से भारत और किस देश में पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे?
A- रूस
B- सिंगापूर
C- जापान
D- कोई नहीं
उत्तर- सिंगापुर
प्रश्न-14 हाल ही में किस राज्य सरकार ने आईडी प्रूफ के बिना टीकाकरण की अनुमति दी है?
A- दिल्ली
B- छत्तीसगढ़
C- ओड़िशा
D- हरियाणा
उत्तर- ओड़िशा ( ऐसे व्यक्ति जो अति संवेदनशील हैं जैसे साधु संत, धर्मगुरु है, इनके पास आईडी कार्ड नहीं पर रहने पर भी इनका टीकाकरण करने की घोषणा की है )
प्रश्न-15 हाल ही मे किस देश में स्थित सिनाबंग पर्वत का ज्वालामुखी फट गया है?
A- इंडोनेशिया
B- जापान
C- श्रीलंका
D- नेपाल
उत्तर- इंडोनेसिया
gk today current affairs : आज के current affairs मे आपको India Best Current Affairs की अच्छी जानकारी मिली होगी । मै आशा करता हु कि आप लोगो के लिए सभी सब्जेक्ट का GK हमारे इस site www.cgepaper.com पर अपडेट करने कि कोशिश करेंगे। लेकिन आप May 2021 के Gktoday current affairs पढ़ने के लिए मत भूलिए ।