may current affairs : आज के इसcurrent affairs में जानेगे कि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय समसामयिक घटनाक्रम के बारे में हिन्दी भाषा मे बताया गया है जो कीAll Exam के एग्जाम Paper मेंं 22 May 2021 Current Affairs के प्रश्न पुछे जा सकते है । इसलिए आपको may current affairs की जानकारी होना जरूरी है ।
May Current affairs in hindi on 22 may 2021
may current affairs : इस current affairs में जानेगे कि राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस, आयुष्मान भारत क्रियान्वयन में कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा है, आलोक रंजन झा को किस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है, सन फार्मा के स्वतंत्र निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है, समसामयिक घटनाक्रम के बारे में है जो कि सभी Exam मे GKtoday के प्रश्न पुछे जा सकते है । इसलिए आपको May 2021 के सभी सामान्य ज्ञान के Questions answer को जरूर पढ़ें ।
प्रश्न-1 हाल ही में ‘राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस’ कब मनाया गया है?
A- 21 मई
B- 18 मई
C- 19 मई
D- 20 मई
उत्तर- 21 मई
प्रश्न-2 हाल ही में आयुष्मान भारत क्रियान्वयन में कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा है?
A- छत्तीसगढ़
B- ओड़िशा
C- केरल
D- कर्नाटक
उत्तर- कर्नाटक
प्रश्न-3 हाल ही मे मार्था कूम किस देश की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश बनी हैं?
प्रश्न-4 हाल ही में आलोक रंजन झा को किस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है?
A- मोरक्को
B- नार्वे
C- बेलारूस
D- सभी
उत्तर- बेलारूस (BELARUS)
प्रश्न-5 हाल ही मे 2021 में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी है?
A- रीमा पाल
B- सीमा यादव
C- भानुमती
D- ताशी यांगजोम
उत्तर- ताशी यांगजोम
प्रश्न-6 हाल ही में किस राज्य सरकार ने अस्पताल में बेड की ऑनलाइन बुकिंग हेतु अमृत वाहिनी ऐप लॉन्च किया है?
A- ओड़िशा
B- झारखण्ड
C- छत्तीसगढ़
D- पंजाब
उत्तर- झारखण्ड
प्रश्न-7 हाल ही मे वार्षिक ‘वर्ल्ड कोरियोग्राफी अवार्ड’ जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं?
A- रोनित जैन
B- सुरेश मुकुंद
C- नरेश जैन
D- कृष्णा कपूर
उत्तर- सुरेश मुकुंद
प्रश्न-8 हाल ही में तिब्बती निर्वासित सरकार के नए राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है?
A- पेनमा सेरिंग
B- वेन कर्म
C- पेमा यांगचेन
D- कोई नहीं
उत्तर- पेनमा सेरिंग
प्रश्न-9 हाल ही मे सन फार्मा के स्वतंत्र निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A- जेके दत्त
B- अखिलेश बेहरा
C- मोहम्मद अली
D- पवन गोयनका
उत्तर- पवन गोयनका
प्रश्न-10 हाल ही में महिला रग्बी विश्व कप किस देश में आयोजित किया जाएगा?
A- जर्मनी
B- फ्रांस
C- न्यूजीलैंड
D- रूस
उत्तर- न्यूजीलैंड (2021 मे होना था लेकिन इसे पोस्पॉन्ड करके 2022 में आयोजित किया जाएगा)
प्रश्न-11 हाल ही मे UEFA महिला चैंपियंस लीग 2021 किताब किस क्लब ने जीता है?
A- आर्सेलन
B- फ्रैंकफर्ट
C- बार्सीलोना
D- कोई नहीं
उत्तर- बार्सीलोना
प्रश्न-12 हाल ही में UNESCO विश्व धरोहर स्थलों की अस्थाई सूची में भारत के कितने स्थलों को शामिल किया गया है?
A- 4
B- 5
C- 6
D- 7
उत्तर- 6
प्रश्न-13 हाल ही मे शम्मी सिल्वा को किस देश के क्रिकेट के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?
A- श्रीलंका
B- बांग्लादेश
C- ऑस्ट्रेलिया
D- कोई नहीं
उत्तर- श्रीलंका
प्रश्न-14 हाल ही में एशिया के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति कौन बने हैं?
A- आनंद महिंद्रा
B- गौतम अडानी
C- रतन टाटा
D- नवीन जिंदल
उत्तर- गौतम अडानी ( पहले नंबर पर मुकेश अंबानी है)
प्रश्न-15 हाल ही मे ‘पीनराई विजयन’ ने केरल के मुख्यमंत्री के रूप में कौन सी बार शपथ ली है?
A- पहली
B- दूसरी
C- तीसरी
D- चौथी
उत्तर- दूसरी
May Current Affairs : आज का 15 question दिया गया है जिसमे से Top 10 current affairs है । मै आशा करता हु कि आज का हमारा post अच्छा लगा होगा । डेली GK Current के लिए हमारे इस site www.cgepaper.com विजिट लेकिन रहिए और आप पिछले दिनो केCurrent affairs पढ़ने के लिए मत भूलिए ।