current affairs in hindi 2021 : May 2021 के इस current affairs में जानेगे कि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय समसामयिक घटनाक्रम मे India Best Current Affairs के बारे मे बताया गया है भविष्य मे होने वाले सभी एग्जाम के Paper मेंं 21 May 2021 Current Affairs के प्रश्न पुछे जा सकते है । इसलिए आपको current affairsin hindi की जानकारी होना जरूरी है ।
current affairs in hindi 2021
21 may current affairs in hindi : इस current affairs में जानेगे कि ‘किस राज्य सरकार ने म्यूकरमाइकोसिस को महामारी घोषित किया, एशिया प्रशांत में दूसरा सबसे बड़ा बीमा प्रौद्योगिकी बाजार कौन बना, वोडाफोन आइडिया ने किसे अपना CDO(चीफ डिजिटल ऑफिसर) नियुक्त किया, किस देश ने पॉलीएथिलीन प्लास्टिक के आयात पर प्रतिबंध लगाया, समसामयिक घटनाक्रम के बारे में है जो कि सभी Exam मे GK के प्रश्न पुछे जा सकते है । इसलिए आपको May 2021 के सभी सामान्य ज्ञान के Questions answer को जरूर पढ़ें ।
Current Affairs in Hindi 2021
प्रश्न-1 हाल ही में ‘ विश्व मेट्रोलॉजी दिवस’ कब मनाया गया है?
A- 18 मई
B- 20 मई
C- 19 मई
D- 17 मई
उत्तर- 20 मई (विश्व मधुमक्खी दिवस 20 मई को मनाया जाता है)
प्रश्न-2 हाल ही में किस राज्य सरकार ने म्यूकरमाइकोसिस को महामारी घोषित किया है?
A- छत्तीसगढ़
B- राजस्थान
C- उत्तराखंड
D- गोवा
उत्तर- राजस्थान
प्रश्न-3 हाल ही मे केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किस राज्य ने एक ऐप लॉन्च किया है?
A- मणिपुर
B- असम
C- गोवा
D- त्रिपुरा
उत्तर- त्रिपुरा
प्रश्न-4 हाल ही में पूर्व NSG प्रमुख का निधन हुआ है उसका नाम क्या है?
A- उत्तम शर्मा
B- मोहम्मद अली
C- जेके दत्त
D- सभी
उत्तर- जेके दत्त
प्रश्न-5 हाल ही मे एशिया प्रशांत में दूसरा सबसे बड़ा बीमा प्रौद्योगिकी बाजार कौन बना है?
A- बांग्लादेश
B- चीन
C- भारत
D- कोई नही
उत्तर-भारत
current affairs in hindi for bank exams
प्रश्न-6 हाल ही में वोडाफोन आइडिया ने किसे अपना CDO(चीफ डिजिटल ऑफिसर) नियुक्त किया है?
A- रीमा सेन
B- वंदिता कौल
C- सुमित्रा महाजन
D- कोई नहीं
उत्तर- रीमा जैन
प्रश्न-7 हाल ही मे आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रहा है?
A- उत्तराखंड
B- राजस्थान
C- झारखण्ड
D- ओड़िशा
उत्तर- झारखण्ड
प्रश्न-8 हाल ही में किस देश ने पॉलीएथिलीन प्लास्टिक के आयात पर प्रतिबंध लगाया है?
A- चीन
B- तुर्की
C- जापान
D- रूस
उत्तर- तुर्की (Turkey)
प्रश्न-9 हाल ही मे किस राज्य सरकार ने इनपुट सब्सिडी प्रदान करने का निर्णय लिया है?
daily current affairs in Hindi : आज का latest current affairs जानकर आपको India Best Current Affairs की अच्छी जानकारी मिली होगी । मै आशा करता हु कि आप लोगो के लिए सभी सब्जेक्ट का GK हमारे इस site www.cgepaper.com पर अपडेट करने कि कोशिश करेंगे। लेकिन आपMay 2021 के Gk पढ़ने के लिए मत भूलिए ।