Current Affairs Today 06 June 2021 – International Booker Prize 2021 जानिए

Current Affairs Today

cgepaper on  Current Affairs Today for ssc, cgpsc, upsc, cgvyapam, banking, railway सभी exam  संबन्धित  2021 current affairs today हिन्दी मे है।

 

टॉप  Current Affairs Today ( 2021 top  करंट अफेयर्स Today)

Current Affairs June 2021  मे एशिया की पहली इंटरनेशनल मेमोरी स्टडीज कार्याशाला की मेजबानी किसने की, किस केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल ने यूँ Tab योजना 2021 शुरू की, सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर न्यूनतम मजदूरी तय करने के लिए किसकी अगुवाई में विशेषज्ञ समूह का गठन किया आदि Gk in Hindi मे बताया गया है ।

 

 June 2021 current affairs today बेस्ट प्रश्न उत्तर

 

प्रश्न-1 हाल ही में विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया गया है?
A- 01 जून
B- 02 जून
C- 03 जून
D- 05 जून
उत्तर- जून  (Theme- Ecosystem Restoration)  
 
प्रश्न-2 हाल ही में एशिया की पहली इंटरनेशनल मेमोरी स्टडीज कार्याशाला की मेजबानी किसने की है?
A- आईआईटी दिल्ली
B- आईआईटी कानपुर
C- आईआईटी मद्रास
D- सभी
उत्तर- आईआईटी मद्रास
 
प्रश्न-3 हाल ही में कौन सा देश लगातार दूसरी बार ‘कोपा अमेरिका’ की मेजबानी करेगा?
A- कोलंबिया
B- पेरू
C- ब्राजील
D- कोई नहीं
उत्तर- ब्राजील
 
प्रश्न-4 हाल ही में किस केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल ने  YounTab योजना 2021 शुरू की है?
A- जम्मू कश्मीर
B- चंडीगढ़
C- लद्दाख
D- कोई नहीं
उत्तर- लद्दाख
 
प्रश्न-5 हाल ही में संजीव कोहली को किस देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है?
A- सिंगापुर
B- मॉरीशस
C- सर्बिया
D- कोई नहीं
उत्तर- सर्बिया 
 
प्रश्न-6 हाल ही में सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर न्यूनतम मजदूरी तय करने के लिए किसकी अगुवाई में विशेषज्ञ समूह का गठन किया है?
A- श्रीनिवासन
B- अजीत मिश्रा
C- नरेंद्र मिश्रा
D- प्रेम प्रकाश खंडेलवाल
उत्तर- अजीत मिश्रा
 
प्रश्न-7 हाल ही में NASA ने किस ग्रह के अध्ययन के लिए DAVINCI+ और VERITAS नामक 2 मिशनों की घोषणा की है? 
A- बृहस्पति
B- बुध
C- शुक्र
D- कोई नहीं
उत्तर- शुक्र 
 
प्रश्न-8 हाल ही में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल किस राज्य की विश्वमित्री नदी परियोजना को मंजूरी दी है?
A- ओड़िशा
B- गुजरात
C- तमिलनाडु
D- हिमाचल प्रदेश
उत्तर- गुजरात 
 
प्रश्न-9 हाल ही में किसने फिक्शन के लिए अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीता है?
A- चंद्र सिंह
B- सुखवंत सिंह
C- सुमंत गुप्ता
D- डेविड डिओप
उत्तर- डेविड डिओप  

International Booker Prize 2021

 
प्रश्न-10 हाल ही में कालीपटनम रामाराव का निधन हुआ है वह कौन थे ?
A- लेखक
B- कवि
C- गायक
D- वैज्ञानिक
उत्तर- कवि 
 
प्रश्न-11 हाल ही में आईसीआईसीआई lambord सर्विस कॉल की ऑडिट को स्वचालित करने के लिए किस कंपनी के साथ साझेदारी की है?
A- अमेजन
B- गूगल
C- माइक्रोसॉफ्ट
D- सभी
उत्तर- माइक्रोसॉफ्ट
 
प्रश्न-12 हाल ही में डिजिटल बिजनेस एंड टेक्नोलॉजी का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
A- टीवी नरेंद्रन
B- राजेश नांबियार
C- नरेश पटेल
D- सभी
उत्तर- राजेश नांबियार 
 
प्रश्न-13 हाल ही में किस राज्य सरकार ने 451 स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है?
A- उत्तर प्रदेश
B- उत्तराखंड
C- तमिल नाडु
D- झारखंड
उत्तर- उत्तराखंड
 
प्रश्न-14 हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने खनिज संसाधनों के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और किस देश के बीच समझौता ज्ञापन को अनुमति दी है?
A- फ्रांस
B- ईराक
C- अर्जेंटीना
D- सभी
उत्तर- अर्जेंटीना
 
प्रश्न-15 हाल ही में किस देश की सरकार ट्रांसजेंडर को काम देने वाली कंपनियों को कर प्रोत्साहन प्रदान करेगी?
A- ऑस्ट्रेलिया
B- नीदरलैंड
D- कोई नहीं
उत्तर- बांग्लादेश
 
 current affairs today  : आज का 15 question दिया गया है जिसमे से  current affairs  2021  के बारे है । मै आशा करता हु कि आज का हमारा  current affairs का post अच्छा लगा होगा । Daily Current Affairs के लिए हमारे site www.cgepaper.com विजिट करते रहे और आप पिछले दिनो के current affairs Hindi mien पढ़ने के लिए मत भूलिए ।

Leave a Comment