Top 10 Current Affairs 2021 : for SSC, CGPSC, UPSC, VYAPAM, BANKING, RAILWAY, CGVYAPAM, PATWARI से संबन्धित प्रश्न उत्तर है।
Top 10 Current affairs (01 June 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न उत्तर)
Current Affairs Top 10 मे ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड में किस राज्य सरकार को 34 वेंटीलटर दान किए, भारत में एफडीआई का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत कौन घोषित हुआ , किस राज्य सरकार ने सभी परिवारों को औषधि जड़ी बूटी बांटने की घोषणा की,’1232km : द लॉन्ग जर्नी होम नामक पुस्तक किसने लिखी, किस राज्य सरकार ने आपदा प्रबंधन को स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल किया , किसने अपनी नई पुस्तक लैंग्वेज ऑफ टूथ एसेज 2003-2020 लिखी आदि Gk in Hindi मे बताया गया है ।
Top 10 current gk question hindi
प्रश्न-1 हाल ही में ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ कब मनाया गया है? A- 29 मई
B- 30 मई
C- 31 मई
D- सभी
उत्तर- 31 मई
प्रश्न-2 हाल ही में हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड में किस राज्य सरकार को 34 वेंटीलटर दान किए हैं?
A- राजस्थान
B- ओड़िशा
C- केरल
D- महाराष्ट्र
उत्तर- महाराष्ट्र
प्रश्न-3 हाल ही में भारत में एफडीआई का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत कौन घोषित हुआ है?
A- मॉरीशस
B- अमेरिका
C- सिंगापुर
D- कोई नहीं
उत्तर- अमेरिका
प्रश्न-4 हाल ही में किस राज्य सरकार ने सभी परिवारों को औषधि जड़ी बूटी बांटने की घोषणा की है ?
A- ओड़िशा
B- हरियाणा
C- छत्तीसगढ़
D- राजस्थान
उत्तर- राजस्थान
प्रश्न-5 हाल ही में किस राज्य सरकार ने आपदा प्रबंधन को स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल किया है?
A- केरल
B- महाराष्ट्र
C- केरल
D- छत्तीसगढ़
उत्तर- ओड़िशा
प्रश्न-6 हाल ही में ‘1232km : द लॉन्ग जर्नी होम नामक पुस्तक किसने लिखी है?
A- शशि थरूर
B- चेतन भगत
C- मौसमी सिंह
D- विनोद कापड़ी
उत्तर- विनोद कापड़ी
प्रश्न-7 हाल ही में किस राज्य सरकार ने कोरोना से मरने वालों के आश्रितों को 5 लाख की वित्तीय सहायता देने का निर्णय लिया है?
A- ओड़िशा
B- छत्तीसगढ़
C- तमिलनाडु
D- सभी
उत्तर- छत्तीसगढ़
प्रश्न-8 हाल ही में किस देश के ‘माउंट नीरागोंगा ज्वालामुखी’ में विस्फोट हुआ है?
A- कांगो गणराज्य
B- माली
C- लीबिया
D- सभी
उत्तर- कांगो गणराज्य
प्रश्न-9 हाल ही में एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में मैरीकॉम ने कौन सा पदक जीता है?
A- कांस्य पदक
B- स्वर्ण पदक
C- रजत पदक
D- कोई नहीं
उत्तर- रजत पदक( सिल्वर)
प्रश्न-10 हाल ही में रेमंड ने किसे अपने प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है?
A- कुलदीप सिंह
B- हरमोहन साहनी
C- श्रीकुमार बनर्जी
D- सभी
उत्तर- हरमोहन साहनी
प्रश्न-11 हाल ही में किसने अपनी नई पुस्तक लैंग्वेज ऑफ टूथ एसेज 2003-2020 लिखी है?
A- रस्किन बॉन्ड
B- सलमान रुश्दी
C- शशि थरूर
D- चेतन भगत
उत्तर- सलमान रुश्दी (Salman Rushdie new book – language of truth essays 2003-2020)
प्रश्न-12 हाल ही में ‘बी. जे.थॉमस का निधन हुआ है वह कौन थे?
A- लेखक
B- पत्रकार
C- वैज्ञानिक
D- गायक
उत्तर- गायक
प्रश्न-13 हाल ही में किस देश में कोरोनावायरस के नए वेरिएंट का पता लगाया गया है?
A- रूस
B- फ्रांस
C- जर्मनी
D- वियतनाम
उत्तर- वियतनाम
प्रश्न-14 हाल ही में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले पहले नेत्रहीन एशियाई व्यक्ति कौन बने हैं?
A- झांग होंग
B- फुजो झंगसु लामा
C- संतोष त्रिपाठी
D- कोई नहीं
उत्तर- झांग होंग
प्रश्न-15 हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने किस बैंक पर ₹10 करोड़ का जुर्माना लगाया है?
Today Top 10 Current Affairs : आज का 15 question दिया गया है जिसमे से Top 10 current affairs के बारे है । मै आशा करता हु कि आज का हमारा post अच्छा लगा होगा । GK current affairs के लिए हमारे इस site www.cgepaper.com विजिट लेकिन रहिए और आप पिछले दिनो केgk current affairs hindi mein पढ़ने के लिए मत भूलिए ।