12 June 2021 current affairs and gk
12 June 2021 current affairs in hindi : आज के इसcurrent affairs में जानेगे कि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय समसामयिक घटनाक्रम के बारे में हिन्दी भाषा मे बताया गया है जो की All Exam के एग्जाम Paper मेंं 12 June 2021 Current Affairs के प्रश्न पुछे जा सकते है । इसलिए आपको June के सभी current affairs के Questions and answer की जानकारी होना जरूरी है ।
12 June 2021 Current Affairs in Hindi Quiz
12 June 2021 current affairs : इस current affairs में जानेगे कि समसामयिक घटनाक्रम के बारे में है जो कि सभी Exam मे GK के प्रश्न पुछे जा सकते है । इसलिए आपको June 2021 के सभी सामान्य ज्ञान के Questions answer को जरूर पढ़ें ।
daily current affairs Question and Answer
प्रश्न-1 हाल ही में विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया गया है?
A- 10 जुलाई
B- 11 जुलाई
C- 09 जुलाई
D- 08 जुलाई
उत्तर- 11 जुलाई
प्रश्न-2 हाल ही में श्याम श्रीनिवासन को किस बैंक के MD एंड CEO नियुक्त किया गया है?
A- एचडीएफसी बैंक
B- पंजाब नेशनल बैंक
C- फेडरल बैंक
D- ग्रामीण बैंक
उत्तर- फेडरल बैंक
प्रश्न-3 हाल ही में KVIC ने किस देश मे खादी शब्द का ट्रेडमार्क पंजीकरण किया है?
A- ऑस्ट्रेलिया
B- भूटान
C- सिंगापुर
D- नेपाल
उत्तर- भूटान ( इन 03 (भूटान, UAE और मेक्सिको) देशों में खादी को ट्रेडमार्क मिला है)
प्रश्न-4 हाल ही में किस राज्य सरकार ने आदिवासियों के लिए नया विभाग बनाने का फैसला किया है?
A- छत्तीसगढ़
B- ओड़िशा
C- केरल
D- असम
उत्तर- असम
प्रश्न-5 हाल ही में 18 दर्रों को फतह करने वाली पहली महिला बाइकर कौन बनी है?
A- अपूर्व गर्ग
B- कंचन उगसांदी
C- ज्योति मिश्रा
D- कंचन मिश्रा
उत्तर- कंचन उगसांदी
प्रश्न-6 हाल ही में विंबलडन पुरुष एकल खिताब किसने जीता है?
A- रोजर फेडरर
B- नोवाक जोकोविच
C- मेटियो बेरोटिनी
D- सभी
उत्तर- नोवाक जोकोविच
प्रश्न-7 हाल ही में ट्विटर (Twitter) ने किसे भारत में शिकायत अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है?
A- विनय प्रकाश
B- अजय मिश्रा
C- दिनेश प्रकाश
D- राहुल मित्तल
उत्तर- विनय प्रकाश
प्रश्न-8 हाल ही में GI Tag प्राप्त फाजिल आम किस देश में निर्यात किया गया है?
A- बहरीन
B- इटली
C- फ्रांस
D- सभी
उत्तर- बहरीन
प्रश्न-9 हाल ही में जुलाई 2021 मे क्यूबा मे आए उष्णकटिबंधीय तूफान का नाम क्या है ?
A- डेल्टा
B- ईटा
C- क्लोडेट
D- एल्सा
उत्तर- एल्सा
प्रश्न-10 हाल ही में ‘अमित नय्यर’ ने अपने पद से इस्तीफा दिया यह किस कंपनी के प्रेसिडेंट से?
A- फोन पे
B- गूगल पे
C- Patym
D- सभी
उत्तर- Patym
12 June 2021 current affairs in hindi Quiz
प्रश्न-11 हाल ही में टेरेस गार्डन मिडडे तोटा नामक पुस्तक के लेखक कौन है?
A- अंजनी गोस्वामी
B- प्रतिभा जोशी
C- थूम्मेति राघोथमा रेड्डी
D- सभी
उत्तर- थूम्मेति राघोथमा रेड्डी
प्रश्न-12 हाल ही में पी के वारियर का निधन हुआ है वह कौन थे?
A- लेखक
B- कवि
C- अभिनेता
D- डॉक्टर
उत्तर- डॉक्टर
प्रश्न-13 हाल ही में रेजर पे और किस कंपनी ने मिलकर Mandate HQ भुगतान इंटरफेस लॉन्च किया है?
A- मास्टर कार्ड
B- वीजा
C- Paytm
D- सभी
उत्तर- मास्टर कार्ड
प्रश्न-14 हाल ही में किस अंतरिक्ष एजेंसी के ICE Sat-2 उपग्रह ने अंटार्कटिक मेल्टवॉटर झीलों की खोज की है?
A- CNSA
B- NASA
C- ISRO
D- सभी
उत्तर- NASA
प्रश्न-15 हाल ही में ‘श्रीनगर स्मार्ट सिटी परियोजना’ का उद्घाटन किसने किया है
A- नरेंद्र मोदी
B- राजनाथ सिंह
C- मनोज सिन्हा
D- सभी
उत्तर- मनोज सिन्हा
12 june 2021 Current Affairs in hindi : आज का latest current affairs जानकर आपको India Best Current Affairs की अच्छी जानकारी मिली होगी । मै आशा करता हु कि आप लोगो के लिए सभी सब्जेक्ट का GK हमारे इस site www.cgepaper.com पर अपडेट करने कि कोशिश करेंगे। लेकिन आप पिछले दिनो के June 2021के Gk पढ़ने के लिए मत भूलिए ।