विम्बलडन टूर्नामेंट 2021: Wimbledon Winners list in hindi 2021, Wimbledon current affairs, विम्बलडन टूर्नामेंट विजेताओं की सूची, इस करंट अफेयर्स में आप जानेगे की सभी विम्बलडन टूर्नामेंट 2021 (all Wimbledon 2021 & 2020 winner list) के पुरुष एकल एवं महिला एकल विजेताओं के सूची जोकि आने वाले प्रतियोगी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।
विषय सूची
Wimbledon winner list in hindi
विम्बलडन 2021 के विजेता एवं उपविजेता की सूची :
नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic)-
सर्बिया के वर्ल्ड के नंबर वन खिलाड़ी कहे जाने वाले 33 वर्षीय नोवक जोकोविच ने 6वीं बार विम्बलडन का खिताब अपने नाम किया । विम्बलडन के फायनल मे जोवक ने इटली के माटेओ बेरेटिना को 6-7, 6-4, 6-4-, 6-3 से हराया । बेरेटिना पहली बार किसी ग्रैंड स्लेम खेल रहे थे । जोकोविच का 20वां ग्रैंड स्लेम है । इस साल के तीनों ग्रैंड स्लेम जीत चुके है । सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लेम विजेता रोजर फेडरर और स्पेन के राफेल नडाल के रिकार्ड की बराबरी कर ली है ।
नोवक जोकोविच लगातार 3 बार विम्बलडन जीतने वाले तीसरे प्लेयर बन गए है इसके पहले रोजर फेडरर और ब्योन बोर्ग कर चुके है ।
नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic)- ने कौन – कौन से ग्रैंड स्लेम जीते
नोवक जोकोविच के 20ग्रैंड स्लेम इस प्रकार है :-
- 9 ऑस्ट्रेलियन ओपन
- 6 विम्बलडन
- 3 यूएस ओपन
- 2 फ्रेंच ओपन
नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic)- ने कब कब कौन सा ग्रैंड स्लेम जीता
नोवक जोकोविच इस प्रकार ग्रैंड स्लेम जीता है :-
- ऑस्ट्रेलियन ओपन – 2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2019, 2020, 2021
- विम्बलडन – 2016, 2021
- यूएस ओपन – 20211, 2014, 2015, 2018,2019 2021
- फ्रेंच ओपन – 2011, 2015, 2018