27 July 2021 Current Affairs in Hindi: Top 10 GK and monthly current affairs New pm Gk questions and daily gk update for bank, ssc, railway, upsc.
27 July 2021 Current Affairs in Hindi
हाल ही मे July Current affairs 2021 मे ”किस राज्य सरकार ने आपदा प्रबंधन को अनिवार्य विषय घोषित किया, UNESCO की विश्व धरोहर स्थलों की सूची से इंग्लैंड के किस शहर को हटा दिया गया, मध्य प्रदेश के ओरछा और किस शहर को यूनेस्को (UNESCO) द्वारा अपनी ऐतिहासिक शहर लैंडस्केप परियोजना के तहत चुना गया, किस बैंक ने एचपीसीएल (HPCL) के साथ सह ब्रांडेड सुपर सेवर क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया , इनसे संबन्धित aaj ke current affairs 2021 मे जनेगे ।
27 July 2021 Current Affairs in Hindi Questions And Answers
प्रश्न-1 हाल ही में ‘कारगिल विजय दिवस’ कब मनाया गया है?
A- 24 जुलाई
B- 25 जुलाई
C- 26 जुलाई
D- 23 जुलाई
उत्तर- 26 जुलाई
प्रश्न-2 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दिया है?
A- केरल
B- उड़ीसा
C- छत्तीसगढ़
D- कर्नाटक
उत्तर- कर्नाटक
प्रश्न-3 हाल ही में किस राज्य का रुद्रेश्वर मंदिर भारत की 39वीं यूनेस्को (UNESCO) विश्व धरोहर सूची में शामिल हुआ है?
A- तेलंगाना
B- बिहार
C- ओड़िशा
D- छत्तीसगढ़
उत्तर- तेलंगाना
प्रश्न-4 हाल ही में नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के नए DG कौन बने हैं?
A- हरप्रीत सिंह
B- नासिर कमल
C- सुधीर चौधरी
D- कोई नहीं
उत्तर- नासिर कमल
प्रश्न-5 हाल ही में कौन सा देश अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल हुआ है?
A- ब्राजील
B- इंडोनेशिया
C- जकार्ता
D- स्वीडन
उत्तर- स्वीडन (SWEDEN)
प्रश्न-6 हाल ही में सबसे कम उम्र में टी-20 क्रिकेट में डेब्यू करने वाले खिलाडी कौन बने हैं?
A- अमरीश कॉल
B- पृथ्वी शॉ
C- देवदत्त पडिक्कल
D- कोई नहीं
उत्तर- पृथ्वी शॉ
प्रश्न-7 हाल ही में कितने नदी को जानो मोबाइल ऐप लॉन्च किया है?
A- नितिन गडकरी
B- नरेंद्र मोदी
C- पीयूष गोयल
D- धर्मेंद्र प्रधान
उत्तर- धर्मेंद्र प्रधान
27 July 2021 Current Affairs in Hindi
प्रश्न-8 हाल ही में कौन सी अंतरिक्ष एजेंसी बृहस्पति ग्रह पर रॉकेट भेजेगी
A- NASA
B- CNSA
C- JAXA
D- सभी
उत्तर- NASA
प्रश्न-9 हाल ही में ‘अबू धाबी सीसीआई(CCI) का उपाध्यक्ष किसको नियुक्त किया गया है?
A- समीर अली
B- युसूफ अली
C- मोहसिन खान
D- इरफान अली
उत्तर- युसूफ अली
प्रश्न-10 हाल ही में किस देश में दुनिया का सबसे बड़ा सौर संयंत्र कहां स्थापित किया जाएगा?
A- चीन
B- इंडोनेशिया
C- जापान
D- भारत
उत्तर- इंडोनेशिया (INDONESIA)
प्रश्न-11 हाल ही में IOA ने ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता एथलीट के कोच को कितने रुपए नगद पुरस्कार की घोषणा की है ?
A- 15 लाख रुपए
B- 11 लाख रुपए
C- 12.5 लाख रुपए
D- 20 लाख रुपए
उत्तर- 12.5 लाख रुपए
प्रश्न-12 हाल ही में शिव नाडर ने किस कंपनी के एमडी के पद से इस्तीफा दिया है?
A- TCS
B- विप्रो
C- बजाज
D- HCL
उत्तर- HCL
प्रश्न-13 हाल ही में ‘जयंती’ का निधन हुआ है वह कौन थी ?
A- लेखक
B- अभिनेत्री
C- वैज्ञानिक
D- सभी
उत्तर- अभिनेत्री
प्रश्न-14 हाल ही में किस राज्य की पुलिस ने लड़कियों, महिलाओं की सुरक्षा के लिए ‘स्पेशल 40’ दस्ते का गठन किया है?
A- छत्तीसगढ़
B- मध्य प्रदेश
C- ओड़िशा
D- केरल
उत्तर- मध्य प्रदेश
प्रश्न-15 हाल ही में किसने अपनी नई पुस्तक एंड ऑर्डिनरी लाइफ पोटेंट ऑफ़ एन इंडियन जनरेशन’ का विमोचन किया है?
A- अशोक लवासा
B- अमिताभ कांत
C- अमर्त्य सेन
D- दीपिका पादुकोण
उत्तर- अशोक लवासा
27 July 2021 current affairs in hindi : 15 question दिया गया है जिसमे से Top 10 July Current Affairs है । मै आशा करता हु कि आज का Current Affairs का post अच्छा लगा होगा । एसे ही डेली GK Current के लिए हमारे इस site www.cgepaper.com विजिट जरूर करें और आप पिछले दिनो के current affairs 26 July 2021 quiz पढ़ने के लिए मत भूलिए ।