26 July 2021 Current Affairs in Hindi: Top 10 GK and monthly current affairs New pm Gk questions and daily gk update for bank, ssc, railway, upsc.
26 July 2021 Current Affairs in Hindi
हाल ही मे July Current affairs 2021 मे ”किस राज्य सरकार ने आपदा प्रबंधन को अनिवार्य विषय घोषित किया, UNESCO की विश्व धरोहर स्थलों की सूची से इंग्लैंड के किस शहर को हटा दिया गया, मध्य प्रदेश के ओरछा और किस शहर को यूनेस्को (UNESCO) द्वारा अपनी ऐतिहासिक शहर लैंडस्केप परियोजना के तहत चुना गया, किस बैंक ने एचपीसीएल (HPCL) के साथ सह ब्रांडेड सुपर सेवर क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया , इनसे संबन्धित aaj ke current affairs 2021 मे जनेगे ।
26 July 2021 Current Affairs in Hindi Questions And Answers
प्रश्न-1 हाल ही में ‘राष्ट्रपति भवन‘ में किस बैंक की शाखा का उद्घाटन किया गया है?
A- SBI
B- BOB
C- PNB
D- सभी
उत्तर- SBI
प्रश्न-2 हाल ही में किस राज्य सरकार ने आपदा प्रबंधन को अनिवार्य विषय घोषित किया है?
A- केरल
B- कर्नाटक
C- ओड़िशा
D- छत्तीसगढ़
उत्तर- ओड़िशा
प्रश्न-3 हाल ही में शिफ्टिंग ऑर्बिट्स : डिकोडिंग द ट्रेजेक्टी ऑफ द इंडियन स्टार्टअप इकोसिस्टम नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया है?
A- संदीप सिंघल
B- भूपेश बघेल
C- अमिताभ कांत
D- कोई नहीं
उत्तर- अमिताभ कांत
प्रश्न-4 हाल ही में UNESCO की विश्व धरोहर स्थलों की सूची से इंग्लैंड के किस शहर को हटा दिया गया है?
A- मैनचेस्टर
B- लिवरपूल
C- दोनों
D- कोई नहीं
उत्तर- लिवरपूल
प्रश्न-5 हाल ही में मध्य प्रदेश के ओरछा और किस शहर को यूनेस्को (UNESCO) द्वारा अपनी ऐतिहासिक शहर लैंडस्केप परियोजना के तहत चुना गया है?
A- भोपाल
B- ग्वालियर
C- जबलपुर
D- सभी
उत्तर- ग्वालियर
प्रश्न-6 हाल ही में शिलांग में आईएसबीटी (ISBT) का उद्घाटन किसने किया है?
A- नरेंद्र मोदी
B- नितिन गडकरी
C- अमित शाह
D- राहुल गांधी
उत्तर- अमित शाह
प्रश्न-7 हाल ही में ‘आजाद की शौर्य गाथा’ प्रदर्शनी का आयोजन कहां किया गया है?
A- पुणे
B- नई दिल्ली
C- भोपाल
D- रायगढ़
उत्तर- नई दिल्ली
26 July 2021 Current Affairs in Hindi
प्रश्न-8 हाल ही में किस बैंक ने एचपीसीएल (HPCL) के साथ सह ब्रांडेड सुपर सेवर क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है?
A- ICICI बैंक
B- एक्सिस बैंक
C- एचडीएफसी बैंक
D- सभी
उत्तर- आईसीआईसीआई बैंक
प्रश्न-9 हाल ही में भारत किस देश के साथ इंद्र 2021 सैन्य अभ्यास का आयोजन करेगा?
A- जापान
B- चीन
C- फ्रांस
D- रूस
उत्तर- रूस
प्रश्न-10 हाल ही में किस राज्य की कैबिनेट ने ‘राज्य की युवा नीति 2021’ को मंजूरी दी है?
A- छत्तीसगढ़
B- मेघालय
C- महाराष्ट्र
D- कर्नाटक
उत्तर- मेघालय
प्रश्न-11 हाल ही में कौन से भारतीय सेना के वाइस एडमिरल विनय को UK द्वारा अलेक्जेंडर डेलरिम्पल पुरस्कार से सम्मानित किए गए हैं?
A- IAF
B- भारतीय नौसेना
C- थल सेना
D- सभी
उत्तर- भारतीय नौसेना
प्रश्न-12 हाल ही में ‘फ़क़ीर आलमगीर’ का निधन हुआ है वे कौन थे ?
A- लेखक
B- गायक
C- पत्रकार
D- सभी
उत्तर- गायक
प्रश्न-13 हाल ही में किस राज्य सरकार ने महंगाई भत्ता 17% से बढ़ाकर 28% करने की घोषणा की है?
A- उड़ीसा
B- तमिल नाडु
C- हरियाणा
D- केरल
उत्तर- हरियाणा
प्रश्न-14 हाल ही में किस देश में जोगजोग नाम का खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म विकसित करने की घोषणा की है
A- बांग्लादेश
B- नेपाल
C- श्रीलंका
D- जापान
उत्तर- बांग्लादेश
प्रश्न-15 हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘दलित बंधु योजना’ शुरू की है?
A- बिहार
B- झारखण्ड
C- छत्तीसगढ़
D- तेलंगाना
उत्तर- तेलंगाना
26 July 2021 current affairs in hindi : 15 question दिया गया है जिसमे से Top 10 July Current Affairs है । मै आशा करता हु कि आज का Current Affairs का post अच्छा लगा होगा । एसे ही डेली GK Current के लिए हमारे इस site www.cgepaper.com विजिट जरूर करें और आप पिछले दिनो के current affairs 25 July 2021 quiz पढ़ने के लिए मत भूलिए ।