Mirabai Chanu kis rajya ki hai व किस खेल के है

Mirabai Chanu kis rajya ki hai

 mirabai chanu kis rajya ki hai : मीराबाई चानू  (उम्र 26 वर्ष, 4 फीट) भारत के मणिपुर राज्य इंम्फाल के रहने वाले  है  और ये वेट लिफ्टिंग (भारोत्तोलन) के खिलाड़ी है ।  Mirabai Chanu का  जन्म  8 अगस्त 1994 इंफाल (मणिपुर) में हिन्दू परिवार मे हुआ था, पिता का नाम  खाइखोम कृति मैटाई और माता का नाम  खाइखोम ओंगबी तोम्बी लिमा ।  

 

Mirabai chanu ka sambandh kis khel se hai

मीराबाई चानू  वेट लिफ्टिंग भारोत्तोलन (48 किलो भार वर्ग में ) खेल  से संबंधित रखते हैं तथा ये एक भारतीय खिलाड़ी है इनकी उम्र 26 वर्ष है और ये 4 फीट 11 इंच व वजन 49 केजी है । 

Mirabai Chanu age

मीराबाई चानू  की उम्र 26 वर्ष है और इनकी लंबाई  4 फीट 11 इंच व वजन 49 केजी है । 

मीराबाई चानू की उपलब्धियां-

 टोक्यो ओलंपिक 2021 (Tokyo Olympics) Mirabai Chanu टोक्यो ओलंपिक 2021 खेल के अंतर्गत भारत को प्रथम सिल्वर मेडल या कहे रजत पदक (49 किलो भार वर्ग में ) दिलाने वाली महिला खिलाड़ी बन गई हैं।  इस प्रकार कर्णम मल्लेश्वरी ने सिडनी ओलंपिक 2000 में वेटलिफ्टिंग में भारत को ब्रोंज मेडल दिलाया था। ककर्णम मल्लेश्वरी ओलंपिक खेलों में मेडल दिलाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी जबकि मीराबाई चानू(Mirabai Chanu) वेटलिफ्टिंग में मेडल जीतने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी बन गई हैं।  कर्णम मल्लेश्वरी को हाल ही में दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली खेल विश्वविद्यालय की पहली कुलपति नियुक्त किया गया है।

Mirabai Chanu kis rajya ki hai in hindi

 

Mirabai Chanu को कब क्या – क्या पुरस्कार या मेडल मिला है ?

Mirabai Chanu को 20214, 2016, 2017, 2018 और 2019 मे कई मेडल/पुरस्कार मिले है जो आपकी जानकारी के लिए नीचे बताया गया है ।

  •  राष्ट्रमंडल खेल 2014 – सिल्वर मेडल (48 Kg)
  •  साउथ एशियन खेल गुवाहाटी (2016) – गोल्ड मेडल
  •  कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 – गोल्ड मेडल (48 Kg)
  •  वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2017 – गोल्ड मेटल(48kg)
  •  थाईलैंड में आयोजित EGAT कप 2019 – स्वर्ण पदक (48 Kg)
  •  मीराबाई चानू के वर्तमान कोच – विजय कुमार
  •  पद्मश्री अवार्ड – 2018
  •  राजीव गांधी खेल रत्न -2018

तो दोस्तों आज के इस शॉर्ट पोस्ट मे Mirabai Chanu kis rajya ki hai तथा Mirabai chanu ka sambandh kis khel se hai की जानकारी के बारे मे समझ गए होंगे यहा से प्रतियोगी exam paper मे 1-2 नंबर जरूर पुछे जा सकते है इसलिए आप इनके बारे मे जरूर याद रखे। और current affairs के लिए daily top जीके इन हिन्दी  cgepaper वेबसाइट मे जरूर विजिट करें । 

 

Leave a Comment