Cannes Film Festival Winner List in Hindi 2021
74वें कांस फिल्म अवार्ड 2021: cannes film festival winner list in hindi 2021, cannes film festival winners current affairs, कांस विजेताओं की सूची बताया गया है, इस करंट अफेयर्स में आप जानेगे की इस साल 2021 के कांस फिल्म अवार्ड 2021 (cannes film festival 2021 winner list) के Best एक्टर एवं Best एक्ट्रेस की सूची जो कि आने वाले प्रतियोगी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।
Cannes Film Festival Winner List in Hindi 2021
Cannes Film Festival 2021 (कान्स फिल्म फेस्टिवल 2021) 17 जुलाई 2021 को इस समारोह मे विजेताओं की घोषणा हुई है। इस फेस्टिवल की अध्यक्षता स्पाइक ली द्वारा सभी विजेताओं को अवार्ड्स दिया गया । कांस फिल्म के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार ‘टाइटन’ के लिए ‘पाल्मे डी’ ओर’ (Palme d’or) पुरस्कार जीता है। Exam मे कई सवाल पुछे जा सकते है जैसे कि – Cannes Film Festival winners India, cannes film festival winners list, which indian film has won award at the cannes film festival, palme d or winners indian, cannes film festival winners 2021, cannes film festival indian actress, canners film festival winners 2021, सभी का जवाब इसमे शामिल करने की कोशिश करेंगे ।
कान्स में वेस एंडरसन की ‘द फ्रेंच डिस्पैच’ से लेकर जूलिया डुकोर्नौ की ‘टाइटेन‘ और लेओस कैरैक्स की ‘एनेट’ जैसी फिल्मों की एक बड़ी संख्या देखने को मिली. जोडी फॉस्टर और मार्को बेलोचियो ने पाल्मे डी’ओर (Palme d’Or) जीता.
यहां cannes film winner list in hindi 2021 General knowledge विजेताओं की लिस्ट दी गई है:
पाल्मे डी‘ओर (Palme d’Or)
- टाइटेन (फ्रांस) के लिए जूलिया डुकोर्नौ को दिया गया है ।
ग्रांड प्रिक्स (टाई)
- ए हीरो (ईरान) के लिए अशगर फरहादी को दिया गया है ।
- कम्पार्टमेंट नंबर 6 (फिनलैंड) के लिए जुहो कुओसमैनन को दिया गया है ।
बेस्ट डायरेक्टर
- लेओस कैरैक्स एनेट (फ्रांस) को दिया गया है ।
बेस्ट एक्ट्रेस
- वर्स्ट पर्सन इन द वर्ल्ड (नॉर्वे) के लिए रीनेट रिन्सवे को दिया गया है ।
बेस्ट एक्टर
- नित्रम (अमेरिका) के लिए कालेब लैंड्री जोन्स को दिया गया है ।
बेस्ट स्क्रीनप्ले
- ड्राइव माई कार (जापान) के लिए हमागुची रयूसुके और ताकामासा ओई को दिया गया है ।
जूरी प्राइज (टाई)
- अहेड नी (इजरायल) के लिए नादव लापिड को दिया गया है ।
- मेमोरिया (थाईलैंड) के लिए एपिचटपोंग वीरसेथकुल को दिया गया है ।
बेस्ट फर्स्ट फिल्म
- मुरीना (क्रोएशिया) के लिए एंटोनेटा कुसीजानोविक को दिया गया है ।
बेस्ट शॉर्ट फिल्म
- हॉन्गकॉन्ग ऑल द क्राउंस इन द वर्ल्ड के लिए तांग यी को दिया गया है ।
- शॉर्ट फिल्म पाल्मे डी’ओर (Palme d’Or)
- तियान जिया वू हां के लिए तांग यी
शॉर्ट फिल्म के लिए विशेष जूरी मेंशन
- सेउ डे अगोस्तो के लिए जैस्मीन टेनुची को दिया गया है ।
cannes film festival winner list in hindi मे बताया गया है ताकि आप आसानी से समझ सको । मै आशा करता हु कि 74वें कांस फिल्म फेस्टिवल 2021 का post अच्छा लगा होगा । कॉमेंट कर जरूर बताए , ऐसे ही डेली current affairs लिए हमारे इस site www.cgepaper.com विजिट जरूर करें और आप पिछले दिनो केसभी current affairs quiz पढ़ने के लिए मत भूलिए।