Daily Latest Current Affairs for UPSC
Daily Latest Current Affairs for UPSC : आज के इस current affairs में जानेगे कि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय समसामयिक घटनाक्रम के बारे में हिन्दी भाषा मे बताया गया है जो की All Exam के एग्जाम Paper मेंं 19 Ju;y 2021 Current Affairs के प्रश्न पुछे जा सकते है । इसलिए आपको July के सभी current affairs के Questions and answer की जानकारी होना जरूरी है ।
Daily Latest Current Affairs for UPSC 2021
Daily Latest Current Affairs for UPSC : इस current affairs में जानेगे कि ‘नेल्सन मंडेला अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ कब मनाया गया , हरियाणा सरकार को किस शहर में सांस्कृतिक केंद्र स्थापित करने की सैद्धांतिक स्वीकति मिली, किसने बोलने वाला इमोजी लॉन्च किया, सबसे ज्यादा उम्र में कप्तानी करने वाले भारतीय खिलाड़ी कौन बने समसामयिक घटनाक्रम के बारे में है जो कि सभी
daily latest current affairs Question and Answer
प्रश्न-1 हाल ही में ‘नेल्सन मंडेला अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ कब मनाया गया है?
A- 15 जुलाई
B- 16 जुलाई
C- 17 जुलाई
D- 18 जुलाई
उत्तर- 18 जुलाई
प्रश्न-2 हाल ही में हरियाणा सरकार को किस शहर में सांस्कृतिक केंद्र स्थापित करने की सैद्धांतिक स्वीकति मिली है?
A- गुरुग्राम
B- फरीदाबाद
C- कुरुक्षेत्र
D- सभी
उत्तर- कुरुक्षेत्र
प्रश्न-3 हाल ही में किसने बोलने वाला इमोजी लॉन्च किया है?
A- व्हाट्सएप
B- टि्वटर
C- इंस्टाग्राम
D- फेसबुक
उत्तर- फेसबुक
प्रश्न-4 हाल ही में किस राज्य के उच्च न्यायालय का नाम बदला गया है?
A- छत्तीसगढ़
B- ओड़िशा
C- जम्मू कश्मीर
D- हरियाणा
उत्तर- जम्मू कश्मीर (नया नाम- जम्मू कश्मीर एंड लद्दाख उच्च न्यायालय)
प्रश्न-5 हाल ही में AICTE ने इतना क्षेत्रीय भाषाओं में बीटेक की अंगूठी दी है?
A- 11
B- 08
C- 10
D- 14
उत्तर- 11
प्रश्न-6 हाल ही में सबसे ज्यादा उम्र में कप्तानी करने वाले भारतीय खिलाड़ी कौन बने हैं?
A- शिखर धवन
B- विराट कोहली
C- रोहित शर्मा
D- हरभजन सिंह
उत्तर- शिखर धवन
प्रश्न-7 हाल ही में किस राज्य सरकार ने बीसीआईसी (BCIC) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है?
A- हरियाणा
B- केरल
C- ओड़िशा
D- कर्नाटक
उत्तर- कर्नाटक
प्रश्न-8 हाल ही में भारतीय मूल के किस महिला को अमेरिकी श्रम विभाग का सॉलिसिटर नियुक्त किया गया है?
A- सीमा गर्ग
B- श्रेष्ठा जोशी
C- प्रतिभा जोशी
D- सीमा नंदा
उत्तर- सीमा नंदा
प्रश्न-9 हाल ही में ‘हरेला त्यौहार’ कहां मनाया गया है?
A- उत्तराखंड
B- ओड़िशा
C- छत्तीसगढ़
D- राजस्थान
उत्तर- उत्तराखंड
प्रश्न-10 हाल ही में बशर अल असद ने किस देश के राष्ट्रपति के रूप में चौथी बार शपथ ली है?
A- सीरिया
B- ईरान
C- इटली
D- कोई नहीं
उत्तर- सीरिया
प्रश्न-11 हाल ही में मुख्य रूप से अफगानिस्तान के मुद्दे पर केंद्रित G5 प्लस वन ( C5+1) बैठक का समापन कहां हुआ है?
A- जापान
B- रूस
C- फ्रांस
D- उज़्बेकिस्तान
उत्तर- उज़्बेकिस्तान
Daily Latest Current Affairs for UPSC
प्रश्न-12 हाल ही में अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स के नए सीईओ (CEO) कौन बने हैं
A- आरके जैन
B- दयानंद चंद्र
C- अमृतसर पाल
D- सभी
उत्तर- आर के जैन
प्रश्न-13 हाल ही में रिलायंस ने जस्ट डायल की कितने प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है ?
A- 40.95%
B- 30%
C- 55%
D- 60%
उत्तर- 40.95%
प्रश्न-14 हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना’ शुरू करने की घोषणा की है?
A- केरल
B- तमिलनाडु
C- राजस्थान
D- ओड़िशा
उत्तर- राजस्थान
प्रश्न-15 हाल ही में जम्मू रज्जू मार्ग परियोजना के एक खंड का उद्घाटन किसने किया है?
A- रामनाथ कोविंद
B- मनोज सिन्हा
C- पीयूष गोयल
D- कोई नहीं
उत्तर- मनोज सिन्हा
daily latest current fairs in hindi : आज का latest current affairs जानकर आपको Daily Current Affairs की अच्छी जानकारी मिली होगी । मै आशा करता हु कि आप लोगो के लिए सभी सब्जेक्ट का GK हमारे इस site www.cgepaper.com पर अपडेट करने कि कोशिश करेंगे। लेकिन आप पिछले दिनो के July 2021 के Gk पढ़ने के लिए मत भूलिए ।