13 August 2021 Current Affairs in Hindi । 13 अगस्त 2021 करंट अफेयर्स

GK Quiz on 13th August 2021 in Hindi (13 अगस्त 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

13 August 2021 Current Affairs in Hindi या Gk quiz on 13th August 2021 in hindi  मे राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय के Questions आन्सर जैसे cgvyapam, cgpsc, mpsc, ssc, upsc exam मे आने वाले  Question 13 August 2021 Current Affairs in Hindi के इस पोस्ट बताया गया है ।

Current Affairs Quiz on 13th August 2021 in Hindi (13 अगस्त 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)

13 August 2021 Current Affairs : तराष्ट्रीय युवा दिवस (Internation Youth Day) कब मनाया गया , DRDO ने निर्भय मिसाइल का सफलता पूवर्क परीक्षण कहा से किया, किस देश की सरकार ने डिजिटल वैक्सीन पासपोर्ट लांच करने की घोषणा की संबन्धित  aaj ke current affairs ke question इस पोस्ट मे जनेगे ।

13 August 2021 Current Affairs in Hindi question answer

प्रश्न-1 हाल ही में अंतराष्ट्रीय युवा दिवस (Internation Youth Day) कब मनाया गया है?
A- 10 अगस्त
B- 11 अगस्त
C- 12 अगस्त
D-13 अगस्त
उत्तर- 12 अगस्त 
 
प्रश्न-2 हाल ही में DRDO ने निर्भय मिसाइल का सफलता पूवर्क परीक्षण कहा से किया है ?
A- ओडिशा
B- राजस्थान
C- तमिलनाडू
D- आंध्रप्रदेश
उत्तर- ओडिशा (चाँदीपुर)
 
प्रश्न-3 हाल ही में किस देश की सरकार ने डिजिटल वैक्सीन पासपोर्ट लांच करने की घोषणा की है?
A- इटली
B- ऑस्ट्रेलिया
C- कनाडा
D- सभी
उत्तर- कनाडा
 
प्रश्न-4 हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार 2020 में दुनिया का सबसे प्रदूषित देश कौन सा था?
A- पाकिस्तान
B- भारत
C- बांग्लादेश
D- सभी
उत्तर- बांग्लादेश 
 
प्रश्न-5 हाल ही में बाघ हाथी करना अनुमान प्रोटोकॉल किसने जारी किया है?
A- डॉ हर्षवर्धन सिंह
B- नरेंद्र मोदी
C- भूपेंद्र यादव
D- राजनाथ सिंह
उत्तर- भूपेंद्र यादव
 
प्रश्न-6 हाल ही में पहले हिमालयी फिल्म महोत्सव की मेजबानी कौन करेगा?
A- जम्मू कश्मीर
B- हिमाचल प्रदेश
C- उत्तराखंड
D- लद्दाख
उत्तर- लद्दाख
 
प्रश्न-7 हाल ही में रामराव द स्टोरी ऑफ इंडियन फार्म क्राइसिस नामक पुस्तक के लेखक कौन है?
A- सुधा मूर्ति
B- रमेश नायर
C- प्रतिभा जोशी
D- जयदीप हार्दिक
उत्तर- जयदीप हार्दिक
 
current affairs today 13 august 2021 in hindi
प्रश्न-8 हाल ही में दुरंट कब का 130 वां संस्करण कहां आयोजित होगा?
A- भोपाल
B- केरल
C- ओड़िशा
D- कोलकाता
उत्तर- कोलकाता
 
प्रश्न-9 हाल ही में किस देश ने अपने सेना प्रमुख को बदला है?
A- पाकिस्तान
B- अफगानिस्तान
C- बांग्लादेश
D- कोई नहीं
उत्तर- अफगानिस्तान
 
प्रश्न-10 हाल ही में देश की पहली वाटर प्लस सिटी कौन सी घोषित हुई है?
A- रायगढ़
B- बेंगलोर
C- रायपुर
D- इंदौर
उत्तर- इंदौर 
 
प्रश्न-11 हाल ही में किस राज्य में चोल राजा की जयंती मनाई जाएगी?
A- छत्तीसगढ़
B- राजस्थान
C- केरल
D- तमिलनाडु
उत्तर- तमिलनाडु 
 
प्रश्न-12 हाल ही में AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) क्षमता बढ़ाने के लिए किस बैंक ने अमेजॉन वेब सीरीज का चयन किया है?
A- छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक
B- एचडीएफसी बैंक
C- आरबीएल बैंक
D- पंजाब नेशनल बैंक
उत्तर- आरबीएल बैंक
 
13 August 2021 Current Affairs in Hindi
प्रश्न-13 हाल ही में किस राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए ओणम बोनस की घोषणा की है?
A- तेलंगाना
B- केरल
C- आंध्र प्रदेश
D- छत्तीसगढ़
उत्तर- केरल 
 
प्रश्न-14 हाल ही में बंगस आवाम मेले का उद्घाटन कहां हुआ है?
A- जम्मू कश्मीर
B- नागालैंड
C- लद्दाख
D- सभी
उत्तर- जम्मू कश्मीर
 
प्रश्न-15 हाल ही में भारत किसके साथ अल मोहद अल हिंदी 2021 अभ्यास आयोजित करेगा?
A- ईराक
B- ईरान
C- सऊदी अरब
D- सभी
उत्तर- सऊदी अरब
current affairs today 13 august 2021 in hindi के GK questions दिया गया है जिसमे से top 10 current affairs महत्वपूर्ण है । मै आशा करता हु कि  13 August 2021 Current Affairs in Hindi  का post आपको अच्छा लगा होगा । एसे ही daily current affairs quiz के लिए हमारे इस site www.cgepaper.com विजिट जरूर करें और आप पिछले दिनो के daily current affairs 09 August quiz  पढ़ने के लिए मत भूलिए ।

Leave a Comment