7 august current affairs in hindi के दिन होने वाले समसामयिक राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय easy current affairs questions and answers 2021 सरल तरीके से इस पोस्ट बताया गया है । सभी Current Affairs Question Next Exam जैसे ssc exam paper, psc exam paper, rrb exam paper मे 7 august current affairs 2021 in hindi के बारे मे कोई प्रश्न पूछा जा सकता है ।
7 august current affairs in hindi
हाल ही मे हिरोशिमा दिवस कब मनाया गया, इब्राहिम रईसी किस देश के राष्ट्रपति बने, किस राज्य सरकार को ईज़ ऑफ डूइंग बीजिनेस पहल के अपनी योजनाओ के लिए चार स्कॉच (SKOCH) पुरस्कार मिले, 6 अगस्त को ट्राइफेड (TRIFED) ने अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाया संबन्धित aaj ke current affairs ke question इस पोस्ट मे जनेगे ।
7 august current affairs in hindi
प्र श्न-1 हाल ही में हिरोशिमा दिवस कब मनाया गया है ?
A- 04 अगस्त
B- 05 अगस्त
C- 06 अगस्त
D- 03 अगस्त
उत्तर- 06 अगस्त
प्रश्न-2 हाल ही में इब्राहिम रईसी किस देश के राष्ट्रपति बने है ?
A- जर्मनी
B- फ्रांस
C- इटली
D- ईरान
उत्तर- ईरान
प्रश्न-3 हाल ही में किस राज्य सरकार को ईज़ ऑफ डूइंग बीजिनेस पहल के अपनी योजनाओ के लिए चार स्कॉच (SKOCH) पुरस्कार मिले है ।
A- छत्तीसगढ़
B- ओड़ीशा
C- केरल
D- पश्चिम बंगाल
उत्तर- पश्चिम बंगाल
प्रश्न-4 हाल ही में जर्मनी अंतराष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला कितने नंबर का देश बन गया है ?
A- पहला
B- दूसरा
C- 3 रा
D- 5वां
उत्तर- 5वां
प्रश्न-5 हाल ही में भारतीय सीमा शुल्क अनुपालन सूचना पोर्टल (Indian Customs Compliance Information Portal) किसने लॉन्च किया ?
A- CBIC
B- CBSE
C- CSEB
D-सभी
उत्तर- CBIC (Central Board for Indirect Taxes & Customs)
प्रश्न-6 हाल ही में भारत की परमाणु ऊर्जा क्षमता (nuclear power capacity) वर्तमान 6780 मेगावाट से 2031 तक कितने मेगावाट तक पहुचाने का लक्ष्य रखा है ।
A- 20000 मेगावाट
B- 19808 मेगावाट
C- 20580 मेगावाट
D- 22480 मेगावाट
उत्तर- 22480 मेगावाट
प्रश्न-7 हाल ही में भारत के किस प्रधान मंत्री ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार (Rajiv Gandhi Khel Ratna Award) का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार (Major Dhyan Chand Khel Ratna Award) करने की घोषणा की है ?
A- नरेंद्र मोदी
B- मनमोहन सिह
C- अटल बिहारी बाजपेयी
D- कोई नहीं
उत्तर- नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)
7 august current affairs in hindi
प्रश्न-8 हाल ही में एस एस (Shankar Subramniam) उर्फ बाबू नारायण का निधन हुआ है वे किस खेल से जुड़े थे ?
A- हॉकी
B- क्रिकेट
C- फुटबॉल
D- सभी
उत्तर- फुटबाल
प्रश्न-9 हाल ही में भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (Zoological Survey of India) के महिला निदेशक कौन बने है ?
A- अनुपमा गोस्वामी
B- सुचित्रा त्रिपाठी
C- डॉ धृत बनर्जी
D- डॉ करुणा बनर्जी
उत्तर- डॉ धृति बनर्जी
प्रश्न-10 हाल ही में 6 अगस्त को ट्राइफेड (TRIFED) ने अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाया है ?
A- 32वां
B- 33वां
C- 35वां
D- 34वां
उत्तर- 34वां (TRIFED = Tribal Co-operative Marketing Federation of India)
प्रश्न-11 हाल ही में किस बैंक ने व्हाट्सएप बैंकिंग पर 10 लाख ग्राहक पार किया है ?
A- BOB
B- CGRGB
C- PNB
D- एक्सिस बैंक
उत्तर- एक्सिस बैंक
प्रश्न-12 हाल ही में किस देश के साथ भारत के व्यापार मे घाटे मे गिरावट आई है ?
A- फ्रांस
B- इटली
C- चीन
D-अमेरिका
उत्तर- चीन
प्रश्न-13 हाल ही में किस राज्य सरकार ने पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ियों को एक – एक करोड़ रूपये देने की घोषणा की है ?
A- हरियाणा
B-छत्तीसगढ़
C- पंजाब
D-महाराष्ट्र
उत्तर- पंजाब
प्रश्न-14 हाल ही में भारत किस देश के साथ आपदा प्रबंधन मे समझौता ज्ञापन लागू करेगा ?
A- बांग्लादेश
B-म्यामर
C- भूटान
D-सभी
उत्तर- बांग्लादेश
प्रश्न-15 हाल ही में किस राज्य सरकार ने नई दलित कल्याण योजना ‘ दलित बंधु शुरू की है ?
A- ओडिशा
B-पंजाब
C-असम
D-तेलंगाना
उत्तर- तेलंगाना
7 august current affairs in hindi मे GK question in hindi मे दिया गया है जिसमे से top 10 current affairs of today महत्वपूर्ण Gk है । मै आशा करता हु कि 7 august current affairs in hindi का post आपको अच्छा लगा होगा । एसे ही daily current affairs quiz के लिए हमारे इस site www.cgepaper.com विजिट जरूर करें और आप पिछले दिनो के daily current affairs06 August quiz पढ़ने के लिए मत भूलिए ।