6 august current affairs 2021 के दिन होने वाले समसामयिक राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय करंट अफेयर्स के प्रश्न और उत्तर सरल तरीके से इस पोस्ट बताया गया है । सभी Current Affairs Question Next Exam जैसे ssc exam paper, psc exam paper, rrb exam paper मे 6 august current affairs 2021 के बारे मे कोई प्रश्न पूछा जा सकता है ।
6 august current affairs in hindi
हाल ही मे किस राज्य के मुख्यमंत्री कू एप में शामिल हुए, जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की पहली महिला निदेशक कौन बनी, कुमार मंगलम बिडला ने किस कंपनी के गैर कार्यकारी अध्यक्ष का पद छोड़ा संबन्धित aaj ke current affairs ke question इस पोस्ट मे जनेगे ।
6 august current affairs 2021
प्रश्न-1 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री कू एप में शामिल हुए हैं?
A- आंध्र प्रदेश
B- तमिल नाडु
C- कर्नाटक
D- सभी
उत्तर- आंध्र प्रदेश
प्रश्न-2 हाल ही में जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की पहली महिला निदेशक कौन बनी है ?
A- वंदना कटारिया
B- स्मृति मंधाना
C- धृति बनर्जी
D- सभी
उत्तर- धृति बनर्जी
प्रश्न-3 हाल ही में IBM किस राज्य में सॉफ्टवेयर लैब स्थापित करेगा?
A- छत्तीसगढ़
B- केरल
C- असम
D- गोवा
उत्तर- केरल
प्रश्न-4 हाल ही में कुमार मंगलम बिडला ने किस कंपनी के गैर कार्यकारी अध्यक्ष का पद छोड़ा है ?
A- Jio
B- Vi
C- एयरटेल
D- सभी
उत्तर- Vi
प्रश्न-5 हाल ही में किस देश के सेना प्रमुख दो दिवसीय भारत की यात्रा पर आए हैं?
A- चीन
B- अमेरिका
C- जापान
D- रूस
उत्तर- अमेरिका
6 august current affairs 2021
प्रश्न-6 हाल ही में पहलवान रवि कुमार दहिया ने टोक्यो ओलंपिक में कौन सा पदक जीता है?
A- स्वर्ण पदक
प्रश्न-7 हाल ही में बालाकोट एयर स्ट्राइक हाउ इंडिया एवेंज्ड पुलवामा नामक पुस्तक किसने लिखा है?
A- मनन भट्ट
B- अरुंधति राय
C- गंगा रानी प्रधान
D- रीना पटेल
उत्तर- मनन भट्ट
प्रश्न-8 हाल ही में डिस्कवरी के स्पोर्ट्स चैनल यूरोस्पोर्ट इंडिया ने अपना ब्रांड एंबेसर नियुक्त किया है?
A- अक्षय कुमार
B- दीपिका पादुकोण
C- रकुल प्रीत
D- जॉन अब्राहम
उत्तर- जॉन अब्राहम
प्रश्न-9 हाल ही में ISA समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला पांचवा देश कौन बना है?
A- फ्रांस
B- इटली
C- जर्मनी
D- कोई नहीं
उत्तर- जर्मनी
प्रश्न-10 हाल ही में भारत सरकार ने देश भर में कितना खेलो इंडिया केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है?
A- 1200
B- 1000
C- 900
D- 800
उत्तर- 1000
प्रश्न-11 हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर किस देश की दो दिवसीय यात्रा पर गए हैं?
A- ब्राजील
B- ऑस्ट्रेलिया
C- ईरान
D- जर्मनी
उत्तर- ईरान
प्रश्न-12 हाल ही में पदमा सचदेवा का निधन हुआ है वह कौन थी?
A- गायिका
B- कवयित्री
C- लेखिका
D- सभी
उत्तर- कवयित्री
प्रश्न-13 हाल ही में किस देश की मंगडेछु जल विद्युत परियोजना को ब्रूनेल मेडल से सम्मानित किया गया है?
A- भूटान
B- नेपाल
C- म्यांमार
D- सभी
उत्तर- भूटान
प्रश्न-14 हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार बेरोजगारी के कारण आत्महत्याओं में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई हैं?
A- 10%
B- 14%
C- 16%
D- 24%
उत्तर- 24%
प्रश्न-15 हाल ही में अमेरिका ने किस देश को हथियारों की बिक्री की मंजूरी दी है ?
A- अफगानिस्तान
B- ताइवान
C- सूडान
D- सभी
उत्तर- ताईवान
6 august current affairs 2021 मे 15 gk question in hindi मे दिया गया है जिसमे से top 10 current affairs of today महत्वपूर्ण Gk है । मै आशा करता हु कि 6 august current affairs 2021 का post आपको अच्छा लगा होगा । एसे ही daily current affairs quiz के लिए हमारे इस site www.cgepaper.com विजिट जरूर करें और आप पिछले दिनो के daily current affairs 05 August quiz पढ़ने के लिए मत भूलिए ।