Today Daily current affairs on cgepaper 18 September 2021 Current Affairs Hindi मे Railway, UPSC, PSC, SSC, CGvyapam मे आने वाले Questions की जानकारी 18 September 2021 Current Affairs Hindi मे देंगे तो चलिये जानकारी देते है-
18 सितम्बर 2021 करंट अफेयर्स के प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 18th September 2021 in Hindi
18 September 2021 Current Affairs Hindi : जारी फीफा (FIFA) रैंकिंग में शीर्ष पर रहा संबन्धित aaj ke current affairs ke question इस पोस्ट मे जानेगे ।
18 September 2021 Current Affairs Hindi questions with answer
प्रश्न-1 हाल ही में ‘विश्व रोगी सुरक्षा दिवस’ कब मनाया गया है?
A- 13 सितंबर
B- 12 सितंबर
C- 15 सितंबर
D- 17 सितंबर
उत्तर- 17 सितंबर
प्रश्न-2 हाल ही में किसने US आधारित कोडिंग प्लेटफॉर्म ‘TYNKER'( टिंकर) का अधिग्रहण किया है?
A- अनअकैडमी
B- टीसीएस
C- BYJU’S
D- कोई नहीं
उत्तर- BYJU’S
प्रश्न-3 हाल ही में किसे DDCA का नया लोकपाल नियुक्त किया गया है?
A- किरण गर्ग
B- अमृता जोशी
C- इंदु मल्होत्रा
D-सभी
उत्तर- इंदु मल्होत्रा
प्रश्न-4 हाल ही में विराट कोहली ने क्रिकेट के किस प्रारूप से संन्यास की घोषणा की है?
A- T-20
B- ODI
C- टेस्ट
D- कोई नहीं
उत्तर- T-20
Today 18 September 2021 Current Affairs Hindi
प्रश्न-5 हाल ही में जारी फीफा (FIFA) रैंकिंग में शीर्ष पर रहा है?
A- इंग्लैंड
B- ब्राजील
C- बेल्जियम
D- सभी
उत्तर- बेल्जियम (भारत 107 पर है )
प्रश्न-6 हाल ही में 2020 में भारतीय शहरों में महिलाओं के खिलाफ अपराध में कितने प्रतिशत की कमी आई है?
A- 18%
B- 19%
C- 21%
D- 16%
उत्तर- 21% ( नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो के अनुसार)
प्रश्न-7 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने किस देश के मानवीय संकट के लिए 1.2 बिलीयन डॉलर की सहायता की घोषणा की है?
A- अफगानिस्तान
current affairs today 18th September 2021 in Hindi
प्रश्न-8 हाल ही में किस राज्य सरकार ने दिवाली को देखते हुए पटाखों पर प्रतिबंध लगाते हैं?
A- छत्तीसगढ़
B- दिल्ली
C- कर्नाटक
D- ओड़िशा
उत्तर- दिल्ली
प्रश्न-9 हाल ही में किस राज्य सरकार ने धार्मिक स्थानों से संबंधित जमीन के अतिक्रमण को संज्ञेय अपराध घोषित किया है ।
A- गुजरात
B- कर्नाटक
C- ओड़िशा
D- तमिलनाडु
उत्तर- तमिलनाडु
18 September 2021 Current Affairs Hindi pdf
प्रश्न-10 हाल ही मे किसने अगले 3 वर्षों में 5000 EV चार्जिंग स्टेशन बनाने की घोषणा की है?
A- HPCL
B- BPCL
C- रिलायंस
D- सभी
उत्तर- HPCL
प्रश्न-11 हाल ही में दो बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता ‘यूरी सेडिख’ का निधन हुआ वे किस देश के थे?
A- रूस
B- जर्मनी
C- जापान
D- फ्रांस
उत्तर- रूस
प्रश्न-12 हाल ही में ‘RBI नोवेशन हब’ में CTO (चीफ टेक्नोलॉजी ऑफीसर) के रूप में कौन शामिल हुए हैं?
A- राजीव गर्ग
B- प्रीतम जोशी
C- अमित सक्सेना
D- कोई नहीं
उत्तर- अमित सक्सेना
Daily Latest Current Affairs Hindi
प्रश्न-13 हाल ही में ‘ एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप’ का खिताब किसने जीता है?
A- पंकज आडवाणी
B- आमिर सरखोश
C- अजीत आहूजा
D- सभी
उत्तर- पंकज आडवाणी
प्रश्न-14 हाल ही में नई दिल्ली में रक्षा मंत्रालय के दो नए दफ्तरों का उद्घाटन किसने किया है?
A- निर्मला सीतारमण
B- राजनाथ सिंह
C- अमित शाह
D- नरेंद्र मोदी
उत्तर- नरेंद्र मोदी
प्रश्न-15 हाल ही में दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा स्टॉक मार्केट कौन है?
A- रूस
B- चीन
C- भारत
D- कोई नहीं
उत्तर- भारत
Latest current affairs today 18 September 2021 in Hindi के Latest GK questions दिया गया है जिसमे से top 10 current affairs महत्वपूर्ण है । मै आशा करता हु कि 18 September 2021 Current Affairs Hindi का post आपको अच्छा लगा होगा । एसे ही daily current affairs quiz के लिए हमारे इस site www.cgepaper.com विजिट जरूर करें और आप पिछले दिनो के daily current affairs 7 सितंबर quiz पढ़ने के लिए मत भूलिए ।