Free 26 September 2021 Current Affairs in Hindi

26 September 2021 Current Affairs in Hindi : digital quality of life index, तटरक्षक बल के अतिरिक्त महानिदेशक, की latest GK जानकारी today current के Question with answer में जानेंगे तो चलिए today 26 September 2021 Current Affairs in Hindi में जाने ।

26 सितम्बर 2021 करंट अफेयर्स के  प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 26th September 2021 in Hindi

26 September 2021 Current Affairs in  Hindi : अटल सामुदायिक नवाचार केंद्र, तटरक्षक बल के अतिरिक्तत महानिदेश,  संबन्धित aaj ke current affairs ke question इस पोस्ट मे जानेगे ।

26 September 2021 Current Affairs in Hindi questions with answer

प्रश्न-1 हाल ही में विश्व फार्मासिस्ट दिवस कब मनाया गया है?
A- 23 सितंबर
B- 24 सितंबर
C- 25 सितंबर
D- सभी
उत्तर- 25 सितंबर
 
प्रश्न-2 हाल ही में भारतीय सेना कहां ‘विजय सांस्कृतिक महोत्सव’ आयोजित करेगी?
A- कोलकाता
B- भुवनेश्वर
C- रायपुर
D- जयपुर
उत्तर- कोलकाता 
 
प्रश्न-3 हाल ही में HPCL ने ईंधन भुगतान के लिए किस बैंक के साथ साझेदारी की है?
A- HDFC बैंक
B- ICICI बैंक
C- पंजाब नेशनल बैंक
D- छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक
उत्तर- ICICI (आईसीआईसीआई) बैंक
 
प्रश्न-4 हाल ही में किसने ‘हाउ द  चाइनीज नेगोशिएट विद इंडिया नामक पुस्तक लिखी है?
A- अमिताभ घोष
B- विजय गोखले
C- अविक सरकार
D- सभी
उत्तर- विजय गोखले
26 September 2021 Current Affairs in Hindi 
प्रश्न-5 हाल ही में रतन चक्रवर्ती को किस राज्य की विधानसभा का नया अध्यक्ष चुना गया है?
A- मणिपुर
B- नागालैंड
C- असम
D- त्रिपुरा
उत्तर- त्रिपुरा 
 
प्रश्न-6 हाल ही में किसने द फ्रेक्चर्ड हिमालय नामक पुस्तक लिखी है?
A- प्रतिभा जोशी
B- निरुपमा राव
C- रस्किन बॉन्ड
D- अमिताव घोष
उत्तर- निरुपमा राव
 
प्रश्न-7 हाल ही में कहां ‘राज्य मृदा परीक्षण प्रयोगशाला’ का शुभारंभ हुआ है?
A- हैदराबाद
B- रायपुर
C- जयपुर
D- कोहिमा
उत्तर- कोहिमा 
 
current affairs today 26th September 2021 in Hindi
प्रश्न-8 हाल ही में पहला राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन कहां हुआ है?
A- रायपुर
B- नई दिल्ली
C- भुवनेश्वर
D- इंदौर
 
प्रश्न-9 हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल ने कपिल पठारे को बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया है?
A- महाराष्ट्र
B- उड़ीसा
C- केरल
D- छत्तीसगढ़
उत्तर- महाराष्ट्र
26 September 2021 Current Affairs Hindi pdf
प्रश्न-10 हाल ही मे भारत ने किस देश के लिए छोटे उपग्रहों के संयुक्त विकास का समझौता किया है?
A- नेपाल
B- श्रीलंका
C- भूटान
D- सभी
उत्तर- भूटान 
प्रश्न-11 हाल ही में जारी डिजिटल क्वालिटी ऑफ लाइव इंडेक्स में कौन प्रथम स्थान पर रहा है?
A- डेनमार्क
B- दक्षिण कोरिया
C- फिनलैंड
D- भारत
उत्तर- डेनमार्क (1- डेनमार्क, 2-दक्षिण कोरिया, 3- फिनलैंड,59वें नंबर पर भारत है )
 
प्रश्न-12 हाल ही में भारत के पहले ‘अटल सामुदायिक नवाचार केंद्र’ का उद्घाटन कहां हुआ है?
A- जयपुर
B- मुंबई
C- नई दिल्ली
D- नया रायपुर
उत्तर- जयपुर
 
26 September 2021 Current Affairs in  Hindi PDF 
प्रश्न-13 हाल ही में इकबाल प्रीत सिंह सहोता को किस राज्य के डीजीपी (DGP) का अतिरिक्त प्रभार मिला है?
A- छत्तीसगढ़
B- हरियाणा
C- पंजाब
D- केरल
उत्तर- पंजाब 
 
प्रश्न-14 हाल ही में तटरक्षक बल के ‘अतिरिक्त महानिदेशक ‘ कौन नियुक्त हुए हैं?
A- अजीत जोशी
B- वीआर चौधरी
C- वीरेंद्र सिंह  पठानिया
D- सभी
उत्तर- विजेंद्र सिंह पठानिया
 
प्रश्न-15 हाल ही में कमला भसीन का निधन हुआ है वह कौन थी?
A- वैज्ञानिक
B- गायिका
C- लेखिका
D- पत्रकार
उत्तर- लेखिका
26 September 2021 Current Affairs in  Hindi के GK questions दिया गया है जिसमे से top 10 current affairs महत्वपूर्ण है । मै आशा करता हु किका post आपको अच्छा लगा होगा । एसे ही daily current affairs quiz के लिए हमारे इस site www.cgepaper.com विजिट जरूर करें और आप पिछले दिनो के daily current affairs  22 September 2021 Quiz  पढ़ने के लिए मत भूलिए ।

Leave a Comment