Chhattisgarh Current Affairs 2021, Cgvyapam, cg quiz questions, cg quiz gk, cg current affairs, cg current affairs 2021 in hindi pdf की जानकारी देंगे तो चलिये जानकारी देते है Chhattisgarh Current Affairs 2021 की –
Chhattisgarh Current Affairs 2021 के प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on Chhattisgarh 2021 in Hindi
Chhattisgarh Current Affairs 2021 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के किस जिले में बैडमिंटन अकादमी शुरू करने की घोषणा की, वर्धा आश्रम की तर्ज पर किस स्थान में वर्धा आश्रम का निर्माण किया जाएगा संबन्धित aaj ke current affairs ke question इस पोस्ट मे जानेगे ।
Chhattisgarh Current Affairs questions with answer
प्रश्न-1 हाल ही में छत्तीसगढ़ के किस जिला प्रशासन को देश के सबसे बड़े टूरिज्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
A- जशपुर
B- बलरामपुर
C- रायगढ़
D- बस्तर
उत्तर- बस्तर
प्रश्न-2 हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के किस जिले में बैडमिंटन अकादमी शुरू करने की घोषणा की है?
A- बिलासपुर
B- रायपुर
C- रायगढ़
D- रायपुर
उत्तर- रायपुर
प्रश्न-3 हाल ही में राज्य में वर्धा आश्रम की तर्ज पर किस स्थान में वर्धा आश्रम का निर्माण किया जाएगा?
A- बिलासपुर
B- दुर्ग
C- रायगढ़
D- नवा रायपुर
उत्तर- नवा रायपुर
प्रश्न-4 हाल ही में छत्तीसगढ़ राज्य के किस जिले में 1000 एकड़ में टी- लैंड का निर्माण किया जाएगा ?
A- सरगुजा
B- रायपुर
C- जशपुर
D- बलरामपुर
उत्तर- जशपुर
Chhattisgarh Current Affairs 2021
प्रश्न-5 राज्य में कोटेश्वर धाम किस जिले में स्थित है?
A- दुर्ग
प्रश्न-6 हाल ही में छत्तीसगढ़ में फिल्म निर्माण सिटी बनाने की मंजूरी कैबिनेट ने दे दी है यह राज्य के किस जिले में बनाया जाएगा?
A- दुर्ग
B- रायपुर
C- बिलासपुर
D- रायगढ़
उत्तर- रायपुर
प्रश्न-7 हाल ही में राज्य सरकार द्वारा कोदो कुटकी का समर्थन मूल्य कितना तय किया गया है? ( प्रति क्विंटल में)
A- 3000
B- 4000
C- 1500
D- 4000
उत्तर- 3000 प्रति क्विंटल (रागी – 3377 प्रति क्विंटल)
Chhattisgarh Current Affairs 2021 in Hindi
प्रश्न-8 हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार ने नगरीय निकायों में महिलाओं के 33% आरक्षण को बढ़ाकर कितना प्रतिशत करने की सहमति दी है?
A- 30%
B- 40%
C- 50%
D- 60%
उत्तर- 50%
प्रश्न-9 हाल ही में राज्य में छत्तीसगढ़ फिल्म नीति 2021 के तहत छत्तीसगढ़ में निर्मित राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त किस फिल्म को एक करोड़ अतिरिक्त प्रोत्साहन अनुदान राशि दी जाएगी?
A- भूलन द मेज
B- भूलन कांटा
C- सोन पंछी
D- मोर सोन चिरिया
उत्तर- भूलन द मेज
Chhattisgarh Current Affairs 2021 in Hindi PDF
प्रश्न-10 छत्तीसगढ़ के गोधन न्याय योजना ने हाल ही में गोबर खरीदी का आंकड़ा कितना करोड़ रुपए को पार कर गया है?
A- 100 करोड़
B- 200 करोड़
C- 300 करोड़
D- 400 करोड़
उत्तर- 100 करोड़
प्रश्न-11 हाल ही में छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति कब से कब तक लागू की गई है?
A- 2019-2027
B- 2021-2026
C- 2019-2022
D- 2019-2024
उत्तर- 2019-2024
प्रश्न-12 हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के किस स्थान में विश्व स्तरीय बैडमिंटन अकादमी का शुभारंभ किया है?
A- रायगढ़
B- दुर्ग
C- नया रायपुर
D- भिलाई
उत्तर- नया रायपुर
Chhattisgarh Current Affairs 2021 in Hindi Quiz
प्रश्न-13 हाल ही में किस राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य के स्थानीय निवासी माता-पिता के अन्य राज्यों में शिक्षा प्राप्त करने वाले उनके बच्चे भी अब स्थानीय निवासी होंगे?
A- मध्यप्रदेश
B- ओड़िशा
C- उत्तराखंड
D- छत्तीसगढ़
उत्तर- छत्तीसगढ़
प्रश्न-14 हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के किस स्थान में सी प्लेन प्रारंभ करने की योजना पर काम कर रही है?
A- दलपत सागर
B- बूढ़ा तालाब
C- सतरेंगा
D- सभी
उत्तर- सतरेंगा (कोरबा जिला)
प्रश्न-15 हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस व राष्ट्रीय अभियंता दिवस कब मनाया जाता है?
A- 11 सितंबर
B- 13 सितंबर
C- 15 सितंबर
D- 14 सितंबर
उत्तर- 15 सितंबर
Chhattisgarh Current Affairs 2021 in Hindi के GK questions दिया गया है जिसमे से top current affairs की महत्वपूर्ण जानकारी है । मै आशा करता हु कि Chhattisgarh Current Affairs का post आपको अच्छा लगा होगा । एसे ही CG daily current affairs quiz के लिए हमारे इस site www.cgepaper.com विजिट जरूर करें और आप पिछले दिनो के Cg daily current affairs CG Quiz GK पढ़ने के लिए मत भूलिए ।