16 September 2021 Current Affairs Hindi, 16 September 2021 Current Affairs Hindi PDF, 16 September 2021 Daily Current Affairs Quiz, Top 10 Current affairs of 16 September 2021 Current GK
16 सितम्बर 2021 करंट अफेयर्स के प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 16th September 2021 in Hindi
16 September 2021 Current Affairs Hindi: All Exam जैसे ssc, cgpsc, upsc, Railway, ibps, banking, cgvyapam हेतु 16 September 2021 Current Affairs Hindi, की जानकारी देंगे जो कि आपके all exams in india मे प्रश्न पुछे जाएंगे तो चलिये जानकारी देते है 16 September 2021 Current Affairs की जानकारी –
16 September 2021 Current Affairs Hindi questions with answer
प्रश्न-1 हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस एवं अभियंता दिवस कब मनाया गया है?
A- 14 सितंबर
B- 15 सितंबर
C- 13 सितंबर
D- 12 सितंबर
उत्तर- 15 सितंबर
प्रश्न-2 हाल ही में किस पेमेंट बैंक ने फास्टैग आधारित मेट्रो पार्किंग सुविधा शुरू की है?
A- फिनो पेमेंट बैंक
B- पेटीएम पेमेंट बैंक
C- एयरटेल पेमेंट बैंक
D- कोई नहीं
उत्तर- पेटीएम पेमेंट बैंक
प्रश्न-3 हाल ही में एशिया ओलंपिक परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष कौन नियुक्त हुए हैं?
A- अमित त्यागी
B- मोहित अग्रवाल
C- संजय गोयल
D- राजा रणधीर सिंह
उत्तर- राजा रणधीर सिंह
प्रश्न-4 हाल ही में कौन सा देश नवंबर 2021 में पहला बुद्ध सम्मेलन आयोजित करने वाला है?
A- भारत
B- पाकिस्तान
C- अफगानिस्तान
D- श्रीलंका
उत्तर- भारत
16 September 2021 Current Affairs Hindi
प्रश्न-5 हाल ही में किसे दुबई का गोल्डन वीजा मिला है?
A- बोनी कपूर
B- अनूप खैर
C- अक्षय कुमार
D- कोइ नहीं
उत्तर- बोनी कपूर
प्रश्न-6 हाल ही में किस राज्य सरकार ने व्यापक कारवां पर्यटन नीति की घोषणा की है?
A- केरल
B- ओड़िशा
C- छत्तीसगढ़
D- पंजाब
उत्तर- केरल
प्रश्न-7 हाल ही में रमीज राजा किस देश के क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष बने हैं?
A- श्रीलंका
B- बांग्लादेश
C- पाकिस्तान
D- अफगानिस्तान
उत्तर- पाकिस्तान
16 September 2021 Current Affairs Hindi
प्रश्न-8 हाल ही में PEPSICO ने भारत के किस राज्य में 814 करोड रुपए का फूड प्लांट स्थापित किया है?
A- छत्तीसगढ़
प्रश्न-9 हाल ही में अभ्यास पीसफुल मिशन के छठवें संस्करण का आयोजन किसके द्वारा किया जा रहा है?
A- इटली
B- रूस
C- जापान
D- भारत
उत्तर- रूस
16 September 2021 Current Affairs Hindi pdf
प्रश्न-10 हाल ही मे भवानी राय का निधन हुआ है वे कौन थे ?
A- कवि
B- गायक
C- फुटबॉलर
D- सभी
उत्तर- फुटबॉलर
प्रश्न-11 हाल ही में किस राज्य सरकार ने मेट्रो के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए पैनल बनाया है?
A- राजस्थान
B- ओड़िशा
C- हरियाणा
D- तेलंगाना
उत्तर- तेलंगाना
प्रश्न-12 हाल ही में कोका कोला इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट कौन बनी है?
A- समीक्षा पटेल
B- दीक्षा पटेल
C- सुमित्रा चौहान
D- सोनाली खन्ना
उत्तर- सोनाली खन्ना
16 September 2021 Current Affairs Hindi
प्रश्न-13 हाल ही में गोपाल बनर्जी को किस राज्य का महाधिवक्ता नियुक्त किया गया है?
A- बिहार
B- छत्तीसगढ़
C- पश्चिम बंगाल
D- असम
उत्तर- पश्चिम बंगाल
प्रश्न-14 हाल ही में किस देश के क्रिकेटर ब्रेडन टेलर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है?
A- इंग्लैंड
B- न्यूजीलैंड
C- ऑस्ट्रेलिया
D- जिम्बॉम्बे
उत्तर- जिम्बॉम्बे
प्रश्न-15 हाल ही में किस आईआईटी ने प्रोजेक्ट उड़ान लॉन्च किया है?
A- आईआईटी कानपुर
B- आईआईटी मद्रास
C- आईआईटी बॉम्बे
D- आईआईटी दिल्ली
उत्तर- आईआईटी बॉम्बे
16 September 2021 Current Affairs Hindi के GK questions दिया गया है जिसमे से top 10 current affairs महत्वपूर्ण है । मै आशा करता हु कि 16 September 2021 Current Affairs Hindi का post आपको अच्छा लगा होगा । एसे ही daily current affairs quiz के लिए हमारे इस site www.cgepaper.com विजिट जरूर करें और आप पिछले दिनो के daily current affairs 7 सितंबर quiz पढ़ने के लिए मत भूलिए ।