विषय सूची
US Open Winner List in Hindi 2021
यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2021: US Open winner list in Hindi 2021, US Open current affairs, यूएस ओपन टेनिस विजेताओं की सूची इसमे बताया गया है, इस करंट अफेयर्स में आप जानेगे की इस साल के यूएस ओपन टेनिस 2021 (Us Open 2021 winner list) के पुरुष एकल एवं महिला एकल विजेताओं के सूची जो कि आने वाले प्रतियोगी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।
US Open Winner List in Hindi 2021
Us open की शुरुवात 1881 मे हुआ था। 2021 मे French open का आयोजन सितम्बर 2021 साल का आखरी ग्रेंड स्लेम है । us open अगस्त – सितम्बर माह में होते है

23 नवंबर 2002 को जन्मे ब्रिटेन के 18 वर्षीय एमा राडुकानू (Emma Raducanu) ने यूएस ओपन का खिताब जीता है , वह बीते 53 सालों के यह खिताब जीतने वाली पहली ब्रिटिस महिला है । 44 साल बाद कोई ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली ब्रिटिश खिलाड़ी बन गई है। US Open के डेब्यू में फाइनल में पहुंचने वाली चौथी खिलाड़ी बन गए हैं। एमा रादुकानू (Emma Raducanu) ने kanada की 19 वर्षीय लेलाह फर्नांडिस (Leylah Annie Fernandez) को 6-4, 6-3 से हराया और चैम्पियन बन गयी। रादुकानू की रैंकिंग 150 है ।
डेनियल मेदवेदेव (Daniil Medvedev)-
Arthur Ashe Stadium में खेले गए साल 2021 के men’s Singles final में US Open 2021 के खिताब का विजेता डेनियल मेदवेदेव बन गये है । उन्होंने Novak जोकोविच को 6-4, 6-4, 6-4 से हराया है ।
प्रश्न-1 US ओपन 2021 ‘पुरुष एकल’ का खिताब किसने जीता है?
प्रश्न-2 US ओपन 2021 ‘महिला एकल’ का खिताब किसने जीता है?
US Open Winner List in Hindi General knowledge Question Answer
खेलने का स्थान
- ऑस्ट्रेलिया ओपन- हार्ट कोर्ट पर
- फ्रेंच ओपन– मिट्टी पर
- विंबलडन – घास पर
- यूएस ओपन – हार्ड कोर्ट
- फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट 2021: फ्रेंच ओपन विजेताओं की सूची
- दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2021
- Raman Maxes Puraskar
- इस वर्ष आयोजित हुई
- ऑस्ट्रेलिया ओपन- 1905
- फ्रेंच ओपन- 1891
- विंबलडन – 1877
- यूएस ओपन – 1881
Read More –
- 66th Filmfare Awards 2021 Best फिल्म अवार्ड Gk
- ग्रैमी अवार्ड 2021: ग्रैमी अवार्ड विजेताओं की सूची
- 74वें बाफ्टा अवॉर्ड 2021
US Open Winner list in Hindi मे सरल भाषा मे बताया गया है । मै आशा करता हु कि यूएस ओपन का post अच्छा लगा होगा । ऐसे ही डेली GK Current के लिए हमारे इस site www.cgepaper.com विजिट जरूर करें और आप पिछले दिनो के current affairs quiz पढ़ने के लिए मत भूलिए ।