Free 10 October 2021 Current Affairs Hindi

All Exam जैसे ssc, psc, upsc, rrb, ibps, banking, vyapam हेतु 10 October 2021 Current Affairs Hindi, bitcoin की जानकारी देंगे जो कि आपके all exams in india मे प्रश्न पुछे जाएंगे तो चलिये जानकारी देते है 10 अक्टूबर 2021 करंट अफेयर्स की

10 अक्टूबर 2021 करंट अफेयर्स के  प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 10th October 2021 in Hindi

10 October 2021 Current Affairs Hindi : किस बैंक ने MSME ग्राहकों के लिए ऑल इन वन स्वाइपिंग मशीन, WisePOSGo लॉन्च की  संबन्धित aaj ke current affairs ke question इस पोस्ट मे जानेगे ।

10 October 2021 Current Affairs Hindi questions with answer

प्रश्न-1 हाल ही में ‘विश्व प्रवासी पक्षी दिवस’ कब मनाया गया है?
A- 8 अक्टूबर
B- 6 अक्टूबर
C- 7 अक्टूबर
D- 9 अक्टूबर
उत्तर- 9 अक्टूबर
प्रश्न-2 हाल ही में तस्करी को नियंत्रण करने के लिए भारत और किस देश ने संयुक्त गश्त करने की घोषणा की है?
A- भूटान
B- नेपाल
C- बांग्लादेश
D- रूस
उत्तर- नेपाल 
प्रश्न-3 हाल ही में किस राज्य में UDAN योजना के तहत चिपी हवाई अड्डे का उद्घाटन किया गया है?
A- तमिलनाडु
B- महाराष्ट्र
C- आंध्र प्रदेश
D- कोई नही
उत्तर- महाराष्ट्र
प्रश्न-4 हाल ही में ‘बादल बागरी’ ने किस कम्पनी के CFO के पद से स्तीफा दिया है?
A- Jio
B- Vi
C- Airtel
D- सभी
उत्तर- Airtel 
10 October 2021 Current Affairs Hindi
प्रश्न-5 हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति कौन बने हैं?
A- योगेश सिंह
B- योगेश त्यागी
C- योगेश मित्तल
D- कोई नहीं
उत्तर- योगेश सिंह
प्रश्न-6 हाल ही में WHO ने किस देश के द्वारा निर्मित प्रथम मलेरिया वैक्सीन को स्वीकृति दी है?
A- UK
B- जर्मनी
C- पंजाब
D- कोई नहीं
उत्तर- UK 
प्रश्न-7 हाल ही में अखिल भारतीय राजभाषा, वैज्ञानिक एवं तकनीकी संगोष्ठी कहां आयोजित की गई है?
A- छत्तीसगढ़
B- हिमाचल प्रदेश
C- आंध्र प्रदेश
D- ओड़िशा
उत्तर- ओड़िशा 
प्रश्न-8 हाल ही में ‘सत्यजीत रे पुरस्कार’ के लिए किसे चुना गया है?
A- कंगना रनौत
B- दीपिका पादुकोण
C- आलिया भट्ट
D- बी गोपाल
उत्तर- बी गोपाल
प्रश्न-9 हाल ही में ‘ विदेश मंत्री एस जयशंकर किस देश की चार दिवसीय यात्रा पर गए हुए हैं?
A- अर्मेनिया
B- कजाकिस्तान
C- उपर्युक्त दोनों
D- कोई नहीं
उत्तर- उपर्युक्त दोनों (KAZAKHSTAN & ARMENIA)
प्रश्न-10 हाल ही में किस राज्य में राष्ट्रव्यापी नदी पशुपालन कार्यक्रम शुरू किया गया है?
A- उत्तर प्रदेश
B- तमिलनाडु
C- छत्तीसगढ़
D- कोई नहीं
उत्तर- उत्तर प्रदेश
10 October 2021 Current Affairs Hindi quiz
प्रश्न-11 हाल ही में यूनेस्को UNESCO ने किस देश के लिए 2021 स्टेट ऑफ द एजुकेशन रिपोर्ट लांच  की है?
A- दक्षिण कोरिया
B- उत्तर कोरिया
C- ऑस्ट्रेलिया
D- भारत
उत्तर- भारत 
प्रश्न-12 हाल ही में किस राज्य सरकार ने केंद्र प्रायोजित योजनाओं के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए 39 सदस्यी समिति गठित की है?
A- पंजाब
B- छत्तीसगढ़
C- तमिलनाडु
D- कोई नहीं
उत्तर- तमिलनाडु 
प्रश्न-13 हाल ही में पहलवान अंशु मलिक ने विश्व चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता है?
A- कांस्य पदक
B- स्वर्ण पदक
C- राजत पदक
D- कोई नहीं
उत्तर- रजत पदक 
10 October 2021 Current Affairs Hindi
प्रश्न-14 हाल ही में आयी यूनेस्को (UNESCO) की रिपोर्ट के अनुसार किस राज्य की 2631 स्कूलों में सिर्फ एक शिक्षक है?
A- ओड़िशा
B- हरियाणा
C- तमिलनाडु
D- कोई नहीं
उत्तर- तमिलनाडु 
प्रश्न-15 हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किस राज्य मे दून ड्रोन मेला को हरी झंडी दी है?
A- छत्तीसगढ़
B- असम
C- केरल
D- कोई नहीं
उत्तर- उत्तराखंड 
 
current affairs today 10 October 2021 in Hindi के GK questions दिया गया है जिसमे से top 10 current affairs महत्वपूर्ण है । मै आशा करता हु कि 10 October 2021 Current Affairs Hindi का post आपको अच्छा लगा होगा । एसे ही daily current affairs quiz के लिए हमारे इस site www.cgepaper.com विजिट जरूर करें और आप पिछले दिनो के daily current affairs  7 सितंबर quiz  पढ़ने के लिए मत भूलिए ।

Leave a Comment