Easy GK 15 October 2021 Current Affairs in Hindi

15 October 2021 Current Affairs in Hindi (2021 के सभी प्रतियोगी परीक्षा मे आने वाले करंट अफेयर्स के  महत्वपूर्ण प्रश्न)

15 October 2021 Current Affairs in Hindi : मिस अर्थ इंडिया 2021 के विजेता, Micro ATM की latest GK जानकारी today current के Question with answer में जानेंगे तो चलिए today 15 October 2021 Current Affairs in Hindi में जाने ।

15 October 2021 करंट अफेयर्स के  प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 15th October 2021 in Hindi

15 October 2021 Current Affairs in Hindi : माइक्रो एटीएम, ऑक्सीजन पार्क, भारत का पहला अटल समुदायिक नवाचार केंद्र संबंधित aaj ke current affairs ke question इस पोस्ट मे जानेगे ।

15 October 2021 Current Affairs in Hindi questions with answer

प्रश्न-1 हाल ही में ‘ विश्व मानव दिवस’ कब मनाया गया है?
A- 12 अक्टूबर
B- 13 अक्टूबर
C- 14 अक्टूबर
D- कोई नहीं
उत्तर- 14 अक्टूबर
प्रश्न-2 हाल ही में किस बैंक ने पूरे भारत में माइक्रो एटीएम लॉन्च किए हैं? 
A- पंजाब नेशनल बैंक
B- एचडीएफसी बैंक
C- सेंट्रल बैंक
D- कोटक महिंद्रा बैंक
उत्तर- कोटक महिंद्रा बैंक 
प्रश्न-3 हाल ही में भारत का पहला अटल सामुदायिक नवाचार केंद्र कहां शुरू किया गया है?
A- देहरादून
B- जयपुर
C- रायपुर
D- कोई नही
उत्तर-जयपुर 
प्रश्न-4 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘ऑक्सीजन पार्क’ का उद्घाटन किया है?
A- असम
B- त्रिपुरा
C- हिमाचल प्रदेश
D- नागालैंड
उत्तर- नागालैंड
15 October 2021 Current Affairs Hindi
प्रश्न-5 हाल ही में ‘ मिस अर्थ इंडिया 2021’ का ताज के विजेता कौन बने हैं?
A- वंशिका मार्कर
B- चित्रा त्रिपाठी
C- रश्मि माधुरी
D- कोई नहीं
उत्तर- रश्मि माधुरी( बेंगलुरु)
प्रश्न-6 हाल ही में इंडसइंड बैंक ने किसे अपना नया मुख्य वित्तीय अधिकारी बनाया है?
A- डॉ रणदीप गुलेरिया
B- हरप्रीत कोचर
C- गोविंद जैन
D- कोई नहीं
उत्तर- गोबिंद जैन 
प्रश्न-7 हाल ही में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR=National Commission for Protection of Child Rights) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A- प्रियंका कानूनगो
B- सुमित्रा बनर्जी
C- कार्तिक जोशी
D- कोई नहीं
उत्तर- प्रियंका कानूनगो 
15 October 2021 Current Affairs in hindi 
प्रश्न-8 हाल ही में CKP AWARD FOR ग्लोबल बिजनेस सस्टेनेबिलिटी लीडरशिप AWARD किसे मिला है?
A- सत्या नडेला
B- मार्क जुकरबर्ग
C- सुंदर पिचाई
D- सभी
प्रश्न-9 हाल ही में ‘ कौन सा देश सबसे अधिक विदेशी ऋण स्टॉक वाले शीर्ष 10 देशों में शामिल हुआ है?
A- श्रीलंका
B- पाकिस्तान
C- बांग्लादेश
D- कोई नहीं
उत्तर- पाकिस्तान
प्रश्न-10 हाल ही में किस राज्य सरकार ने सभी स्कूलों में आरोग्य वाटिका स्थापित करने के निर्देश दिए हैं?
A- छत्तीसगढ़
B- आंध्र प्रदेश
C- ओड़िशा
D- उत्तर प्रदेश
उत्तर- उत्तर प्रदेश 
Today 15 October 2021 Current Affairs Hindi quiz
प्रश्न-11 हाल ही में कोका कोला इंडिया ने अम्बेसडर के रूप में किसके साथ साझेदारी का विस्तार किया है?
A- अक्षय कुमार
B- सलमान खान
C- राहुल द्रविड़
D- सौरभ गांगुली
उत्तर- सौरभ गांगुली
प्रश्न-12 हाल ही में भारत में डीएपी (DAP= डाई अमोनियम फास्फेट) उर्वरक आपूर्ति के लिए किस देश के साथ समझौता किया है?
A- जापान
B- चीन
C- रूस
D- कनाडा
उत्तर- रूस 
15 October 2021 Current Affairs in hindi 
प्रश्न-13 हाल ही में चिड़ियाघर के निदेशकों और पशु चिकित्सकों के लिए राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन कहां हुआ है?
A- राजस्थान
B- छत्तीसगढ़
C- गुजरात
D- ओड़िशा
उत्तर- गुजरात 
 15th October 2021 Current Affairs Hindi
प्रश्न-14 हाल ही में किस देश ने अपना पहला सौर अन्वेषण उपग्रह लॉन्च किया है?
A- चीन
B- भारत
C- अमेरिका
D- कोई नहीं
उत्तर- चीन 
प्रश्न-15 हाल ही में वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन के नए अध्यक्ष कौन बने हैं?
A- बी गोपाल
B- नवीन जिंदल
C- सज्जन जिंदल
D- कोई नहीं
उत्तर- सज्जन जिंदल
15 October 2021 Current Affairs in Hindi का पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताये इस तरह की daily current affairs (डेली करंट अफेयर्स) पढ़ने के लिए हमारी site www.cgepaper.com में जरूर विजिट करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!