16 October 2021 Current Affairs in Hindi : ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2021′ में अपना देश भारत कौन से की latest GK जानकारी today current के Question with answer में जानेंगे तो चलिए today 12 October 2021 Current Affairs in Hindi में जाने ।
16 October 2021 करंट अफेयर्स के प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 16th October 2021 in Hindi
16 October 2021 Current Affairs in Hindi : सबसे तेज सोलो साइकलिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20 संबंधित aaj ke current affairs ke question इस पोस्ट मे जानेगे ।
16 October 2021 Current Affairs in Hindi questions with answer
प्रश्न-1 हाल ही में ‘विश्व छात्र दिवस’ कब मनाया गया है?
A- 13 अक्टूबर
B- 14 अक्टूबर
C- 15 अक्टूबर
D- कोई नहीं
उत्तर- 15 अक्टूबर
प्रश्न-2 हाल ही में बच्चों को कोविड का टीका देने वाला पहला राज्य कौन बनेगा
A- तमिलनाडु
B- केरल
C- असम
D- सभी
उत्तर- तमिलनाडु
प्रश्न-3 हाल ही में 300 T20 मैच में कप्तानी करने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी कौन बने हैं?
A- महेंद्र सिंह धोनी
B- विराट कोहली
C- डेरेन सैमी
D- कोई नही
उत्तर- महेंद्र सिंह धोनी
प्रश्न-4 हाल ही में फोर्ब्स द्वारा प्रकाशित विश्व की सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रहा है?
A- IBM
B- माइक्रोसॉफ्ट
C- सैमसंग
D- सभी
उत्तर- सैमसंग
16 October 2021 Current Affairs in Hindi
प्रश्न-5 हाल ही में पंकज कुमार किस बैंक के गैर कार्यकारी अध्यक्ष बने हैं?
A- एचडीएफसी बैंक
B- बैंक ऑफ इंडिया
C- कर्नाटक बैंक
D- कोई नहीं
उत्तर- कर्नाटक बैंक
प्रश्न-6 हाल ही में किसने माय पार्किंग एप्स (My पार्किंग एप्स का शुभारंभ किया है
A- नरेंद्र मोदी
B- नितिन गडकरी
C- पीयूष गोयल
D- अनुराग ठाकुर
उत्तर- अनुराग ठाकुर
प्रश्न-7 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘सभी के लिए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना’ शुरू की है?
A- राजस्थान
B- मणिपुर
C- आंध्र प्रदेश
D- कोई नहीं
उत्तर- मणिपुर
प्रश्न-8 हाल ही में ‘भारतीय बैंक संघ’ का नया अध्यक्ष किसे चुना गया है?
A- ए के गोयल
B- राकेश शर्मा
C- एल वी प्रभाकर
D- सभी
उत्तर- ए के गोयल
प्रश्न-9 हाल ही में ’16 से 25 अक्टूबर तक उत्तर प्रदेश के किस शहर में हुनर हाट का आयोजन होगा?
A- कानपुर
B- बरेली
C- रामपुर
D- कोई नहीं
उत्तर-रामपुर
16 October 2021 Current Affairs in Hindi
प्रश्न-10 हाल ही में किसने स्वचालित ईंधन भरने के तकनीक ‘यूफिल लॉन्च की है?
A- BPCL
B- IOCL
C- HPCL
D- सभी
उत्तर- BPCL
Today 16 October 2021 Current Affairs in Hindi quiz
प्रश्न-11 हाल ही में राज्य के मुख्यमंत्री ने मंदिर के आभूषणों को पिघालने की योजना शुरू की है?
A- तमिल नाडु
B- हरियाणा
C- महाराष्ट्र
D- कोई नहीं
उत्तर- तमिलनाडु
प्रश्न-12 हाल ही में जारी ‘ ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2021’ में अपना देश भारत कौन से स्थान पर रहा है?
A- 110वें
B- 111वें
C- 101वें
D- कोई नहीं
उत्तर- 101 वें
प्रश्न-13 हाल ही में RBI ने किसी एक्सिस बैंक के एमडी के रूप में पुनः नियुक्त किया है?
A- बीपी गोयल
B- अमिताभ चौधरी
C- अमिताभ चौधरी
D- कोई नहीं
उत्तर- अमिताभ चौधरी
16 October 2021 Current Affairs in Hindi
प्रश्न-14 हाल ही में किस ने अपनी नई किताब ‘द नटगेम सर्कस पैरेबल्स फॉर ए प्लैनेट इन क्राइसिस लिखी है?
A- चेतन भगत
B- अरुंधति राय
C- अमिताभ घोष
D- कोई नहीं
उत्तर- अमिताभ घोष
प्रश्न-15 हाल ही में DRDO की किस लैब में एपीजे अब्दुल कलाम प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया है?
A- विशाखापट्टनम
B- कोयंबटूर
C- बेंगलुरु
D- कोई नहीं
उत्तर- विशाखापट्टनम
16 October 2021 Current Affairs in Hindi का पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताये इस तरह की daily current affairs (डेली करंट अफेयर्स) पढ़ने के लिए हमारी site www.cgepaper.com में जरूर विजिट करें।