महीना 8000 से 10000 कमाने का मौका : Mukhymantri Sikho Kamao Yojana 2023 से पैसा कमा सकते हैं. Seekho Kamao Yojana Registration कैसे करें। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना युवाओं को अपने पैर पर खड़ा होना सिखाएगी.
NOTE – Daily Current Affairs पढ़ने के लिए इस वेबसाइट को Subscribe करके जरूर रखें
आज के पोस्ट मे हम जनेगे – mukhyamantri sikho kamao yojana kya hai, mukhyamantri sikho kamao yojana ka registration kaise kare, mukhyamantri sikho kamao yojana ki link, mukhyamantri sikho kamao yojana ke course, mukhyamantri sikho kamao yojana ka panjiyan, mukhyamantri sikho kamao yojana me registration kaise kare, mukhyamantri sikho kamao yojana me kya kya document chahiye, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पंजीयन kaise kare last date आदि विषयों पर जानकारी देने वाले है ।
विषय सूची
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना क्या है ? (mukhyamantri sikho kamao yojana kya hai)
sarkari Yojna MMSKY Scheme : इस योजना के तहत मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक साल एक लाख प्रशिक्षित योवाओं को लाभ मिलने वाला है और सभी योवा को एक लाख रुपये प्रत्येक वर्ष स्टाइपेंड के रूप मे दिया जाएगा ।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पंजीयन
पंजीयन – इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण देने वाले प्रतिष्ठानों का पंजीयन 7 जून 2023 से शुरू हो गया है. तथा काम सीखने के इच्छुक युवाओं का पंजीयन हो चूका है. 15 जुलाई 2023 से युवाओं का आवेदन आरंभ होगा तथा 31 जुलाई 2023 से युवा, प्रतिष्ठान एवं मध्य प्रदेश के मध्य अनुबंध हस्ताक्षर (ऑनलाइन)की कार्रवाई होगी एवं 1 अगस्त 2023 से विभिन्न प्रतिष्ठानों में युवाओं को प्रशिक्षण प्रारंभ होगा.
इस कोर्स करने के माध्यम से महीने के 8000 से 10000 पैसा कमा सकते हैं. इस कोर्स के लिए शैक्षणिक योग्यता पांचवी से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट आवेदन कर सकते हैं.
15 जुलाई 2023 से Online आवेदन प्रारम्भ होने वाला है. प्रशिक्षण करते समय आर्थिक सहायता किया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए Yuvaportal.mp.gov.in पर देख सकते है.
Mukhymantri Sikho Kamao Yojana (मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का मुख्य उद्देश्य)
- उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण।
- नवीनतम तकनीक और नवीनतम प्रक्रिया के माध्यम से प्रशिक्षण।
- व्यावसायिक प्रशिक्षण के दौरान स्टाइपेण्ड।
- मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (MPSSDEGB) द्वारा State Council for Vocational Training (SCVT) का प्रमाणन।
- नियमित रोज़गार प्राप्त करने की योग्यता अर्जित करना।
Mukhymantri Sikho Kamao Yojana मे कौन पात्र होंगे
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के 18 से 29 वर्ष के शिक्षित युवाओं व युवतियों के लिए उनकी योग्यता अनुसार अलग-अलग कोर्स/ प्रशिक्षण तैयार किए हैं.
- जिनकी आयु 18 से 29 वर्ष तक हो।
- जो मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी हों।
- जिनकी शैक्षणिक योग्यता 12वीं/आईटीआई उत्तीर्ण या उससे उच्च हो।
युवाओं को मिलेगा स्टाइपेण्ड (Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Stipend):
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के 18 से 29 वर्ष के शिक्षित युवाओं व युवतियों के लिए उनकी योग्यता अनुसार अलग-अलग कोर्स/ प्रशिक्षण तैयार किए हैं.
- मध्यप्रदेश के युवाओं को प्रशिक्षण के साथ साथ प्रतिमाह स्टाइपेण्ड प्राप्त होगा।
- 12वीं उत्तीर्ण को रु. 8000,
- आईटीआई उत्तीर्ण को रु. 8500,
- डिप्लोमा उत्तीर्ण को रु. 9000 एवं
- स्नातक उत्तीर्ण या उच्च शैक्षणिक योग्यता को रु. 10000 स्टाइपेण्ड प्राप्त होगा।
- स्टाइपेण्ड, कोर्स के लिए निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता के आधार पर निर्धारित किया गया है।
वर्तमान मे –
प्रतिष्ठान – 11493
कुल प्रकाशित पद – 38126
कुल पंजीकृत अभ्यर्थी – 130801
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की पंजीयन प्रक्रिया :-
अभ्यार्थी स्टेप बाय स्टेप आवेदन करें :-
- MMSKY पोर्टल पर अभ्यर्थी पंजीयन पर क्लिक करे ।
- आवश्यक निर्देश एवं पात्रता से सबंधित दस्ताबेजो को ध्यान से पढ़े ।
- यदि आप पात्रता पात्र अभ्यर्थी है तो अपना समग्र आईडी दर्ज करे ।
- समग्र आईडी में पंजीकृत मोबाइल नं. पर भेजे गये OTP से मोबाइल नं. सत्यापित करे ।
- आपकी समग्र से जानकारी स्वतः ही प्रदर्शित की जाएगी आपके द्वारा एप्लीकेशन सबमिट किये जाने पर आपको SMS से यूजरनाम एवं पासवर्ड प्राप्त होगा, एवं आपको स्वतः ही लॉग इन करवाया जायेगा ।
- अपनी शैक्षणिक योग्यता दर्ज करे एवं सम्बंधित दस्तावेजों को संलग्न करे ।
- आपको शैक्षणिक योग्यता के अनुसार कोर्स प्रदर्शित होंगे उनमे से आप कोई कोर्स को चुन सकते है ।
- अभ्यर्थी जहां ट्रेनिंग करने को तैयार है वह स्थान चुन सकता है ।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना प्रतिष्ठान पंजीयन प्रक्रिया :-
- MMSKY पोर्टल पर संस्था पंजीयन पर क्लिक करे ।
- अधिकृत व्यक्ति की जानकारी दर्ज करे ।
- स्व घोषणा के बाद GSTIN दर्ज करे ।
- अनिवार्य जानकारी को दर्ज करे ।
- एप्लीकेशन सबमिट करे ।
- यूजर आईडी एवं पासवर्ड पंजीकृत मोबाइल नं. पर प्राप्त होगा ।
- प्राप्त हुए यूजर आईडी एवं पासवर्ड के द्वारा संस्था लॉग इन कर सकेंगे ।
- संस्था की बेसिक जानकारी दर्ज करे ।
- EPF No. (यदि हो तो) के द्वारा कुल कर्मचारियो कि संख्या दर्ज करे ।
- Subcontractor की जानकारी दर्ज करे (यदि applicable हो)
Mukhymantri Sikho Kamao Yojana 2023 का पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताये इस तरह की लेटेस्ट योनाओं के बारे मे पढ़ने के लिए हमारी site www.cgepaper.com में जरूर विजिट (Visit) करें।