Computer Input And Output Devices Questions And Answers in Hindi PDF Free 2024 : [MCQ] Computer Input & Output Device Questions in Hindi For Chhattisgarh Vyapam Exam, IBPS, SSC, UPSC, CGPSC, RRB.
IAS/PCS, RRB, UPPSC, TNPSC, MPSC, KPSC, RPSC, BPSC, MPPSC And Other Competition Exams CGePAPER Computer GK By cgepaper Today Section Provides latest Computer Input And Output Devices Questions And Answers
विषय सूची
Computer Input And Output Devices Questions And Answers
Input and Output Devices Computer & MCQ Question in Hindi- CGePAPER करेंट अफेयर्स टुडे सेक्शन बैंकिंग, आईबीपीएस, एसएससी, यूपीएससी, आईएएस / पीसीएस, रेलवे, यूपीपीएससी, टीएनपीएससी, एमपीएससी, केपीएससी, आरपीएससी, बीपीएससी, एमपीपीएससी और अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए नवीनतम (Latest gk) और सर्वश्रेष्ठ दैनिक करंट अफेयर्स (Daily Current Affairs) 2023-2024 प्रदान करता है।
Computer Input And Output Devices Questions And Answers में Railway, Banking, CG VYAPAM, SSC, CGPSC, UPSC, आदि Exam मे computer के Question पुछे जाते है, अगर आपको सफल होना है तो आप Computer Input And Output Devices in Hindi की सभी Computer Question को अच्छे से याद करें।
Input Device क्या है और इसके प्रकार ?
वे सभी Device जिनके माध्यम से Computer को इनपुट दिया जाता है उन्हें इनपुट डिवाइस कहा जाता है.
या
इनपुट डिवाइस एक हार्डवेयर उपकरण है जिसकी मदद से हम कोई भी DATA या कमान कंप्यूटर के अंदर भेजने के लिए करते हैं.उदहारण :- कीबोर्ड, मॉउस, स्कैनर, माइक्रोफोन, टच स्क्रीन आदि है.
इनपुट डिवाइस की पुरी लिस्ट :-
- माउस
- कीबोर्ड
- स्कैनर
- टच स्क्रीन
- माइक्रोफोन
- जॉयस्टिक
- लाइट पेन
- ट्रैक बॉल
- वेब कैम
- एमआईसीआर
- ओ एम आर
- ओ एम आर
- ओ सी आर
- बार कोड रीडर
- क्यूआर कोड रीडर
- स्पीच रिकगिशन सिस्टम
- इलेट्रॉनिक कार्ड रीडर
- आईरिस स्कैनर
- बायोमेट्रिक
Output Device Kya Hai /आउटपुट डिवाइस क्या है? –
आउटपुट डिवाइस एक हार्डवेयर उपकरण होता है जिसकी मदद से हमको इफ़ेक्ट आता है या कमांड कंप्यूटर के बाहर भेजने के लिए करते हैं जैसे प्रिंटर का प्रयोग करके हम सूचना को कंप्यूटर के बाहर भेज दे
आउटपुट डिवाइस के प्रकार :-
मॉनिटर
स्पीकर
प्रिंटर
प्रोजेक्टर
प्लॉटर
हैडफोन
स्पीच सिंथेसाइजर
एयर फोन
साउंड कार्ड
Computer Input And Output Devices Questions And Answers in Hindi
ये भी पढ़ें :-
Input and output devices mcq in Hindi
NOTE – Daily Current Affairs पढ़ने के लिए इस वेबसाइट को Subscribe करके जरूर रखें
⏭️✅ Computer GK ✅⏭️
⏭️ कम्प्यूटर में प्रोसेसिंग किसमें होती है?
✅CPU में
⏭️ कम्प्यूटर के वृहद अनुप्रयोग के कारण आधुनिक युग को क्या कहा जाता है ?
✅कम्प्यूटर युग
⏭ सी.पी.यू. की गति को प्रभावित करने वाले कारक को क्या कहते हैं?
✅शब्द परास, कम्प्यूटरी घड़ी एवं कैश मेमोरी
⏭ शब्द परास (World Length) अधिक होने से कम्प्यूटर की गति क्या होती है?
✅बढ़ जाती है
⏭ कण्ट्रोल, मेमोरी, अरिथमैटिक एवं लॉजिक यूनिट किसमें होते हैं?
✅CPU में
⏭ टेलीप्रोसेसिंग तथा टाइमशेयरिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर में हुआ?
✅तृतीय पीढ़ी
⏭ पहले से ऑन कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते हैं?
✅वार्म बूटिंग
⏭ इंटरनेट में प्रयुक्त कंप्यूटर लैंग्वेज कौन-सा है?
✅जावा
⏭ CRAY क्या है?
✅सुपर कंप्यूटर
⏭ कंप्यूटर में अनवरत विद्युत आपूर्ति का संक्षिप्त रूप क्या है?
✅यू. पी. एस.
⏭ फाइल एक्सटेंशन किसलिए इस्तेमाल होते हैं ?
✅फाइल टाइप को आइडेंटिफाई करने के लिए
⏭ की बोर्ड में ‘फक्शन-की’ की संख्या कितनी होती है?
✅12
⏭ कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं?
✅दो प्रकार के
⏭ माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है?
✅चतुर्थ
⏭ कंप्यूटर से पढ़े जाने वाले अलग-अलग लंबाई-चौड़ाई की लाइनों वाले कोड को क्या कहते हैं?
✅बार कोड
⏭ मॉड्यूलेटर-डी-मॉड्यूलेटर का सामान्य नाम क्या है?
✅मोडेम
⏭ एक्सेल वर्कबुक संग्रह किसका है?
✅वर्कशीट का
⏭ ओरेकल क्या है?
✅डाटाबेस सॉफ्टवेयर
⏭ पास्कल क्या है?
✅कंप्यूटर की एक भाषा
⏭ वह बिंदु जिस पर डाटा कंप्यूटर में प्रवेश करता या निकलता है, उसे क्या कहते हैं?
✅टर्मिनल
⏭ सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है?
✅फ्लैश
⏭ सॉफ्ट कॉपी एक आउटपुट है, तो हार्ड कॉपी क्या है?
✅प्रिंटेड आउटपुट
⏭ E.D.P. क्या है?
✅इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग
⏭ वे वड्र्स जिन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ने अपने स्वंय के उपयोग हेतु अलग रखा है, उसे क्या कहते हैं?
✅रिजर्वड वड्र्स
⏭ परस्पर संबंधित रिकॉर्ड के समूह को कहते हैं?
✅डाटाबेस
⏭ डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है?
✅फार्मेटिंग
⏭ विश्व का प्रथम कंप्यूटर नेटवर्क किसे माना जाता है?
✅ARPANET
⏭ मदरबोर्ड में क्या रहता है, जो मदरबोर्ड पर सीपीयू को दूसरे पुर्जों से जोड़ता है?
✅सिस्टम बस
⏭ यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली किस रूप में प्रयोग में लाई जाती है?
✅वेब सर्वर्स में
⏭ एक्सेल स्प्रेडशीट का एक्स्टेंशन क्या है?
✅Xls
⏭ रैम वोलाटाइल मेमोरी है इसे किस लिए जरुरत होती है?
✅डाटा रिटेन करने के लिए इसे सतत पावर सप्लाई की जरूरत होती है
⏭ E- mail address के दो भाग कौन-से होते हैं?
✅प्रयोक्ता का नाम और डोमेन नाम
⏭ किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है?
✅डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
⏭ यदि आपका कंप्यूटर खुद को रीबूट करता रहता है तो इसमें क्या रहने का संभावना होता है?
✅इसमें वायरस रहने का संभावना होता है
⏭ उस नेटवर्क टोपोलॉजी का क्या नाम है? जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियां हैं
✅मेश
⏭ भारत में विकसित ‘परम’ सुपर कम्प्यूटर का विकास किस संस्थान ने किया है?
✅सी-डैक
⏭ वर्ड डाक्यूमेंट का डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है?
✅DOC
⏭ भारत में सर्वप्रथम दिखाई देने वाला कंप्यूटर वाइरस का नाम क्या है?
✅सी- ब्रेन
⏭ वह सर्किट बोर्ड जिसमें सीपीयू और अन्य चिप होते हैं, उसे कहा जाता है?
✅मदरबोर्ड
⏭ जंक ई-मेल को क्या कहते हैं?
✅स्पैम
Computer Input And Output Devices Questions And Answers का पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताये इस तरह की daily current affairs & Latest GK पढ़ने के लिए हमारी site www.cgepaper.com में जरूर विजिट (Visit) करें।