CG Raigarh Nyayalaya Peon Bharti Question Paper 2023 // Nyayalaya Peon Bharti Interview Question // District Court Raigarh Recruitment 2023, रायगढ़ न्यायालय भृत्य Peon में पूछे जाने वाले सवाल सुन के चौक जायेंगे।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायगढ़ चपरासी पोस्ट के लिए आवेदन के हैं. और आपका कौशल परीक्षा 21 जुलाई 2023 को पूछे गये सवाल. तो आप हमारे दिए गए कुछ प्रश्नों को आ अच्छे से पढ़कर तैयारी करें ले, यह प्रश्न Peon, water man, फर्राश पोस्ट के लिए पूछा गया था. raigarh nyayalaya peon bharti question
NOTE – Daily Current Affairs और सभी का Questions का Answer पढ़ने के लिए इस वेबसाइट को Subscribe करके जरूर रखें
विषय सूची
CG Raigarh Nyayalaya peon Bharti Question Paper
चपरासी का क्या काम होता है?
CG Raigarh Nyayalaya peon Bharti Question Paper 2023 – जिला एवं सत्र न्यायालय रायगढ़ में चपरासी Exam के लिए कौशल परीक्षा देने जा रहे हैं तो सबको एक ही सवाल पूछा जा रहा था जैसे – कोर्ट में चपरासी का काम क्या है? आपको गाड़ी चलाना आता है? ये दो प्रश्न सभी लोगों को पूछा जा रहा था. अगर कोर्ट में कोई आपकी पहचान है तो आप तो उन लोगों से जरूर पूछना चाहिए. कि कोर्ट में चपरासी लोगों का क्या-क्या काम होता है?
CG Raigarh Nyayalaya peon Bharti Question Paper Hindi
सभी व्यक्तियों को अलग-अलग प्रश्न पूछा जाता है. इन प्रश्नों को एक बार पढ़कर आप जरूर जाये. अगर आप रिक्त पद के लिए आवेदन किए हैं, तो इस तरीके से क्वेश्चन पूछा जा रहा है. एग्जाम देने जा रहे है तो एक बार जरूर इस से पढ़कर जाएं. जिससे कि आपका इंटरव्यू कॉल करने वाला है.
Read More
- Easy Top IAS Interview Questions in Hindi 2023
- how to complete e-kyc process online document
- Chandrayaan 3 Important Questions PDF in Hindi | मिशन चंद्रयान 3 महत्वपूर्ण प्रश्न | Chandrayaan 3 Current Affairs 2023 | Chandrayaan 3 GK Quiz in Hindi
raigarh nyayalaya peon bharti question bataiye
वर्ष 2023 में जिला एवं सत्र न्यायालय रायगढ़ में फॉर्म भरे हैं तो आपको इंटरव्यू देने जाने से पहले इन सवालों के बारे में आप जान लीजिए.
CG Raigarh Nyayalaya peon Bharti Interview Question Paper 2023
Peon Bharti Question – इंटरव्यू देने जाने से पहले, रायगढ़ सत्र न्यायालय में चपरासी पोस्ट में अक्सर सभी को पूछे जाने वाले सवालों को एक बार जरूर पढ़िए. अपने अपने क्षेत्र के हिसाब से क्वेश्चन पूछा जा रहा था. जैसे कि नीचे हमने आपको बताया है स्टेप बाय स्टेप.
Raigarh Nyayalaya peon Bharti Interview Question 2023
- आपका नाम क्या है?
- आप कहां से हो?
- आपका गांव कौन से जिले पड़ता है?
- आपका गांव कहां पड़ता है?
- कितने तक पढ़ाई किया है?
- तैयारी कर रहे हो या नहीं?
- कोर्ट में चपरासी का क्या काम है?
- स्त्री करते हो या नहीं, अगर करते हो तो शर्ट को कितने बार फोल्ड करना पड़ता है?
- आपके जिले का कलेक्टर कौन है?
- आपके जिले के न्यायाधीश कौन हैं?
- छत्तीसगढ़ के न्यायाधीश कौन है?
- हाई कोर्ट के वर्तमान न्यायाधीश कौन है?
- सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान न्यायाधीश कौन है?
- आपके जिले के डीएसपी कौन है?
- आपके जिले के एसपी का नाम बताइए?
- केलो नदी कहां से निकली है?
- केलो नदी की लंबाई कितनी है?
- क्या आपको खाना बनाना आता है?
- झाड़ू पोछा टेबल सफाई पानी पिलाने का काम कर लोगे या नहीं?
- आपके जिले की जनसंख्या कितनी है?
- आपके जिले का मंदिर क्यों फेमस है?
- इलेक्ट्रिशियन का काम जानते हो या नहीं?
- क्या आपको गाड़ी चलाना आता है?
- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कौन हैं?
- हम आपको जॉब हमें क्यों रखें?
- क्या आपको मुनगा भाजी बनाना आता है?
- रायगढ़ का जन्माष्टमी मेला क्यों प्रसिद्ध है?
- मिनीमाता चौक क्यों पड़ा?
- मिनीमाता कौन है?
- छत्तीसगढ़ के राज्यपाल कौन है?
- कोर्ट में वाटर मैन का क्या काम है?
- कोर्ट में फर्राश का क्या काम है?
- स्वीपर का क्या काम है?
- वाहन चालक का क्या काम है?
- खाना बनाना आता है
सभी सवालो के जवाब – यहाँ देखें
18 जुलाई 2023 को Raigarh Nyayalaya peon Bharti Question या कहे चपरासी पोस्ट के लिए पूछे गए सवालों का जवाब अच्छे से ढूंढ ले फिर एग्जाम देने के लिए जाए. लाइफ में कभी भी इंटरव्यू देने के लिए जाए तो इन सवालों को ध्यान में जरूर देखें. आज की हमारी Nyayalaya peon Bharti Question का पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट करके जरूर बताना. इन सवालो के जवाब हमारी वेबसाइट मे जल्द मिलेगी।
नोट – कई छात्र-छात्राओं से पूछे गए सवालों को एकत्रित किया गया है?