प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम कैसे चेक करें 2023 । Pradhan Mantri Awas Yojana List में अपना नाम कैसे देखें

प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम कैसे चेक करें (pradhan mantri awas yojana): 2023 घर बैठे pradhan mantri awas yojana me naam kaise check kare, की आपको कहीं जाना है कि जरूरत नहीं है. आप अपने मोबाइल से ग्रामीण विकास मंत्रालय के आधिकारिक वेबसाइट https://rhreporting.nic.in/ पर चेक कर सकते हैं  इस पोस्ट में हम Step By Step बताने वाले हैं.

 पीएम ग्रामीण आवास योजना क्या है?

pradhan mantri awas yojana के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा गरीब परिवार को  पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता किया जाता है. जिन गरीब परिवार के पास पक्का मकान नहीं है अब उनकी सहायता भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है. इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को 130000/- रुपए घर बनाने के लिए  और शहरी क्षेत्र के लोगों को ₹120000 दिया जाता है.  इस योजना का लाभ वही लोग ले सकते हैं जिन्होंने इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरा किया हो. इस योजना का लाभ  PMAY GRAMIN LIST में जिनका नाम रहेगा उन्हीं को मिलेगा.

PM ग्रामीण आवास योजना लाभ

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) से मिलने वाले लाभ निम्नलिखित हैं :-

  •  ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर आवास : इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आवास की स्थिति को सुधारने का है. जिससे कि गरीब लोगों को बेहतर और ठोस आवास मिल सके.
  •  वित्तीय सहायता : इस योजना के अंतर्गत पात्र लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है जो आवास बनाने या नवीनीकरण के लिए प्रयुक्त होता है.
  •  बेहतर जीवन स्तर: गृह निर्माण के माध्यम से लोगों का लोगों का जीवन स्तर सुधरता है तथा उनको रहने के लिए सुरक्षित जगह मिलता है.

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए 2023

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के लिए  निम्न जरूरी दस्तावेजों का होना जरूरी है अगर आपके पास नहीं है तो आप तुरंत बनवा लीजिए. कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे आप नीचे पढ़िए.

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है:

  •  आधार कार्ड
  •  वोटर आईडी कार्ड
  •  आय प्रमाण पत्र
  •  पैन कार्ड
  •  बैंक अकाउंट का विवरण
  •  घर ना होने का प्रमाण पत्र
  •  पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो
  •  चालू मोबाइल नंबर
  1. आवेदन पत्र: आवेदक को योजना के लिए आवेदन पत्र भरना होता है, जिसमें उनकी पर्सनल और आर्थिक जानकारी होती है।
  2. पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड): आधार कार्ड योजना के तहत पहचान प्रमाण के रूप में उपयोगी होता है।
  3. आय प्रमाण पत्र: आवेदक की पारिवारिक आय को सत्यापित करने के लिए आय प्रमाण पत्र देना आवश्यक होता है।
  4. जनजाति/आदिवासी प्रमाण पत्र (जाति प्रमाण पत्र): अनुसूचित जनजाति या अनुसूचित जनजाति के आवेदकों को जनजाति/आदिवासी प्रमाण पत्र देना होता है।
  5. बैंक खाता विवरण: आवेदक को उनका वैध बैंक खाता विवरण भी प्रदान करना पड़ता है।
  6. भूमि के प्रमाण पत्र: यदि आवेदकके पास अपनी स्वयं की भूमि है, तो उसके भूमि के प्रमाण पत्र की जरूरत होती है।
  7. अन्य दस्तावेज: अन्य आवश्यकतानुसार, सरकार द्वारा निर्धारित अन्य दस्तावेज भी आवेदकों को प्रस्तुत करने की आवश्यकता होती है।

प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम कैसे चेक करें 2023 (Pradhan Mantri Awas Yojana me naam kaise check kare) 

pradhan mantri awas yojana me naam kaise check kare
pradhan mantri awas yojana me naam kaise check kare

पीएमएवाई  (PMAY) में पात्र उम्मीदवारों का नाम कैसे चेक करेंगे इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप बताया गया है  :-

  •  सबसे पहले गूगल में pmay.nic.in  टाइप करें फिर pmayg.nic. in पर क्लिक करें
  •  पोर्टल का होम पेज खुल जाएगा .
  •  सबसे ऊपर लेफ्ट साइड में Menu बार में Awassoft पर क्लिक करें.
  • Report पर क्लिक करें.
  •  एक नया विकल्प देखने के लिए मिलेगा.
  • अब नीचे Social Audit रिपोर्ट में जाये.
  • Beneficiary details for verification पर क्लिक करें
  • Selection Filter में सारी जानकारी भरे. जैसे नीचे बता रहे है
  •  राज्य का नाम – Chhattisgarh
  •  जिला का नाम – रायगढ़
  •  विकास खंड का नाम  – रायगढ़
  •  गांव का नाम – सपनाई
  •  वर्ष का नाम – 2023-24 जिस वर्ष का नाम देखना है उसे सेलेक्ट करें.
  •  प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (Pradhanmantri Awas Yojana Gramin) को सेलेक्ट करें.
  •  कैप्चा कोड भरे.
  • फिर Submit करें
  •  अब आपके सामने Pradhanmantri Awas Yojana Gramin के समस्त हितग्राहियों की सूची आपके सामने खुलकर आ जाएगी.

आप जान गए होंगे की Pradhanmantri Awas Yojana Gramin ऑनलाइन कैसे चेक करते हैं इसमें अगर आपको किसी प्रकार का डाउट है  तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं. ऐसे ही नई-नई योजनाओं की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट हमारी site www.cgepaper.com में जरूर विजिट (Visit) करें।

Leave a Comment