पीएम मोदी – GK in Hindi PM Modi Current Affairs in Hindi, PM Modi Current Affairs 2023 | PM Modi in News 2023 | Narendra Modi Awards 2023 | Narendra Modi GK Questions in Hindi
PM Modi Current Affairs in Hindi : IAS/PCS, RRB, UPPSC, TNPSC, MPSC, KPSC, RPSC, BPSC, MPPSC And Other Competition Exams CGePAPER Current Affairs By cgepaper Today Section Provides latest current affairs questions and answers.
Narendra Modi GK Questions in Hindi
PM Modi Current Affairs in Hindi : CGePAPER करेंट अफेयर्स टुडे सेक्शन बैंकिंग, आईबीपीएस, एसएससी, यूपीएससी, आईएएस / पीसीएस, रेलवे, यूपीपीएससी, टीएनपीएससी, एमपीएससी, केपीएससी, आरपीएससी, बीपीएससी, एमपीपीएससी और अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए नवीनतम (Latest gk) और सर्वश्रेष्ठ दैनिक करंट अफेयर्स (Daily Current Affairs) 2023-2024 प्रदान करता है।
Exam मे सबसे ज्यादा Narendra Modi Awards 2023 के बारे मे ज्यादा पूछा जाता है इसलिए आप PM Modi in News 2023 नहीं जानते है तो आपको Narendra Modi Awards 2023 के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी हम बताने वाले है ।
PM Modi Current Affairs in Hindi PDF
PM Modi Current Affairs in Hindi से संबन्धित प्रश्न Railway, Banking, CG VYAPAM, SSC, CGPSC, UPSC, आदि Exam मे Current Affairs के Question मे पुछे जाते है, अगर आपको सफल होना है तो आप PM Modi Current Affairs in Hindi की सभी या Narendra Modi Current Affairs Question को अच्छे से याद करें।
ये भी पढ़ें :-
PM Modi Current Affairs in Hindi Questions with answer
NOTE – Daily Current Affairs पढ़ने के लिए इस वेबसाइट को Subscribe करके जरूर रखें
प्रश्न-1 जुलाई 2023 में किस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया है?
A- जर्मनी
B- ब्रिटेन
C- फ्रांस
D- कोई नहीं
उत्तर- फ्रांस
PM Modi Current Affairs in Hindi quiz
प्रश्न-2 भारत के नए संसद भवन का उद्घाटन किसने किया है?
A- पियूष गोयल
B- राजनाथ सिंह
C- नरेंद्र मोदी
D- कोई नहीं
उत्तर- नरेंद्र मोदी
प्रश्न-3 23वें शंघाई शिखर सम्मेलन 2023 की अध्यक्षता किसने की है?
A- व्लादिमीर पुतिन (रूस)
B- नरेंद्र मोदी (भारत)
C- शी जिनपिंग (चीन )
D- इब्राहिम रइसी ( ईरान )
उत्तर- नरेंद्र मोदी (भारत) (थीम -Towards a SECURE SCO )
प्रश्न-4 जून 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस देश में कांग्रेस के संयुक्त बैठक को दो बार संबोधित करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने हैं?
A- जापान
B- इटली
C- अमेरिका
D- कोई नहीं
उत्तर- अमेरिका
PM Modi Current Affairs in Hindi 2023 quiz
प्रश्न-5 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां पर आयोजित 49वाँ G7 शिखर सम्मेलन 2023 में भारत की अध्यक्षाता की है?
A- जापान
B- फ्रांस
C- जर्मनी
D- रूस
उत्तर- जापान
प्रश्न-6 प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के हैरिस पार्क में बनने वाले ‘लिटिल इंडिया’ गेटवे की आधारशिला कहां रखी है?
A- ब्रिसबेन
B- सिडनी
C- एडिलेड
D- कोई नहीं
उत्तर-सिडनी
प्रश्न-7 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्नत गुरुत्वाकर्षण तरंग डिटेक्टर (LIGO) वेधशाला की आधारशिला कहां रखी है?
A- गांधीनगर
B- महाराष्ट्र
C- नोएडा
D- कोयंबटूर
उत्तर- महाराष्ट्र (हिंगोली)
PM Modi Current Affairs in Hindi MCQ
प्रश्न-8 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के पहले ‘दुर्लभ पृथ्वी स्थाई चुंबक संयंत्र’ का उद्घाटन कहां किया है?
A- कोलकाता
B- तिरुवंतपुरम
C- अहमदाबाद
D- विशाखापट्टनम
उत्तर- विशाखापट्टनम
प्रश्न-9 जुलाई 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस देश में आयोजित बास्तील दिवस परेड (Bastille Day Parade) में विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए हैं?
A- तुर्की
B- चीन
C- स्पेन
D- फ्रांस
उत्तर-फ्रांस
PM Modi Current Affairs in Hindi quiz
प्रश्न-10 विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘रामसर स्थलों के संरक्षण के लिए’ किस योजना को शुरू किया है ?
A- अमृत धरोहर योजना
B- अमृत भारत योजना
C- उज्जवल भारत योजना
D-मिष्टी (MISHTI) योजना
उत्तर- अमृत धरोहर योजना
प्रश्न-11 जून 2023 में किस देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान ‘आर्डर ऑफ द नील’ से सम्मानित किया है?
A- युक्रेन
B- इटली
C- फिजी
D- मिस्र
उत्तर- मिस्र
प्रश्न-12 मई 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवनिर्मित संसद भवन के उद्घाटन के समय लोकसभा अध्यक्ष के सीट के बगल में क्या रखा है?
A- स्वर्ण पत्थर
B- घड़ी
C- सेंगोल
D-कोई नहीं
उत्तर- सेंगोल
PM Modi Current Affairs in Hindi GK
प्रश्न-13 वर्ष 2047 तक सिकल सेल एनीमिया को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ कहां से किया है?
A- शहडोल
B- राखीगढ़
C- रायगढ़
D-कोई नहीं
उत्तर- शहडोल ( मध्य प्रदेश )
प्रश्न-14 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग सत्र का नेतृत्व किसने किया है?
A- नरेंद्र मोदी
B- वान थूओंग
C- ली कियांग
D- कोई नहीं
उत्तर- नरेंद्र मोदी (भारत)
प्रश्न-15 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर के पहले एम्स (AIIMS) का अनावरण कहां किया है?
A- इंफाल
B- गुवाहाटी
C- शिलांग
D- कोई नहीं
उत्तर- गुवाहाटी (असम)
प्रश्न-16 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नया संसद भवन के उद्घाटन पर कितने रुपए का स्मारक सिक्का जारी किया है ?
प्रश्न-17 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफार्म का अनावरण कहां किया है?
उत्तर- श्री सिद्धारुदा रेलवे स्टेशन (कर्नाटक )
प्रश्न-18 विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के समुद्री तट पर मैंग्रोव वृक्षारोपण की सुविधा प्रदान करने के लिए किस योजना को शुरू किया है?
उत्तर- मिष्टी (MISHTI) योजना
प्रश्न-19 फिजी ने अपने देश के सर्वोच्च सम्मान ‘कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी से किसे सम्मानित किया है?
प्रश्न- 20 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की पहली ‘जल मेट्रो परियोजना’ का अनावरण कहां किया है?
प्रश्न-21 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशिया की सबसे बड़ी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड हेलीकॉप्टर फैक्ट्री का उद्घाटन कहां किया है?
प्रश्न- 22 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर भारत की पहली वंदे भारत ट्रेन का अनावरण किस राज्य में किया है?
प्रश्न- 23 मई 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किस देश ने अपने सर्वोच्च सम्मान द ग्रैंड केम्पनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू से सम्मानित किया है?
उत्तर- पापुआ न्यू गिनी
Prime Minister quiz questions and answers
प्रश्न-24 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक मिलेट्स (श्री अन्ना) सम्मेलन 2023 का उद्घाटन कहां किया है?
उत्तर- नई दिल्ली
प्रश्न- 25 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायसिना डायलॉग 2023 के आठवें संस्करण का उद्घाटन कहां किया है?
उत्तर- नई दिल्ली
प्रश्न-26 जून 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका दौरे में अमेरिकी राष्ट्रपति जोबाइडन को उपहार में क्या दिया?
प्रश्न-27 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17वीं भारतीय सहकारी कांग्रेस का उद्घाटन कहां किया है?
प्रश्न-28 2023 में 42वें प्रगति संवाद की अध्यक्षता किसने की है?
प्रश्न-29 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2023 का उद्घाटन कहां किया है?
उत्तर- इंदौर ( मध्य प्रदेश )
प्रश्न- 30 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के पहले निजी क्’C-295 परिवहन विमान निर्माण संयंत्र का शिलान्यास कहां किया है?
उत्तर- बड़ोदरा (गुजरात )
प्रश्न- 31 नरेंद्र मोदी ने वन अर्थ वन हेल्थ एडवांटेज हेल्थकेयर इंडिया सम्मेलन 2023 को कहां संबोधित किया है?
प्रश्न- 32 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह को कहां संबोधित किया है?
उत्तर- रीवा ( मध्य प्रदेश )
प्रश्न- 33 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशिया के सबसे बड़े एयर शो एयरो इंडिया 2023 का शुभारंभ कहां किया है?
उत्तर- बेंगलुरु ( 14वां संस्करण था और थीम -The Runway to a Billion Opportunities
प्रश्न-34 नरेंद्र मोदी ने कहां पर बन रहे भारत के पहले 3डी मुद्रित डाकघर की सराहना की है?
प्रश्न- 35 नरेंद्र मोदी ने कोलकाता के किस नदी के नीचे बना रहे भारत की पहली अंडर वाटर मेट्रो ट्रेन के सफल ट्रायल रन पर प्रसन्नता व्यक्त की है?
उत्तर- हुगली नदी
प्रश्न- 36 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां पर श्री रामकृष्ण मठ की 125वीं वर्षगांठ समारोह में भाग लिया है?
उत्तर- चेन्नई
प्रश्न- 37 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2023 का उद्घाटन कहां किया है?
उत्तर- हुबली – धारवाड़ (कर्नाटक)
प्रश्न-38 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां की लकड़ी पर बनी नक्काशी कला को जीआई टैग मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की है?