1 Kilobyte is Equal to How Many bytes : a kilobyte is how many bytes, 1 किलोबाइट (kb) कितने बाइट के बराबर होते है. कंप्यूटर के यह प्रश्न अधिकतर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं. आज हम इस पोस्ट में 1 किलो बाइट बराबर कितने किलोबाइट होते हैं से संबंधित जानकारी दिए हैं. आने वाले एग्जाम के लिए यह बेस्ट ऑप्शन होने वाला है.
1 Kilobyte is Equal to How Many bytes
1 Kilobyte is Equal to How Many bytes Quiz (1 किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होते हैं?)
1 बिट = एक “1” की संख्या व एक “0” की संख्या मिल कर एक बिट होता है,
(उदाहरणार्थ 01 अर्थात एक बिट)
8 बिट = 1बाइट
(उदाहरणार्थ – 0101010101010101 = 1 बाइट, यह बायनरी सिस्टम कहलाता है)
इसके आगे की गणना निम्न अनुसार है।
1,024 बाइट = 1 किलो बाइट KB
1024 किलो बाइट = 1 मेगा बाइट MB
1024 मेगा बाइट = 1 गीगा बाइट GB
1024 गीगा बाइट = 1 टेरा बाइट TB
1024 टेरा बाइट = 1 पेटा बाइट PB
1024 पेटा बाइट = 1 एक्सा बाइट EB
1024 एक्सा बाइट = 1 ज़ेटा बाइट ZB
आम तौर पर मैगा का मतलब होता है 10 लाख गुना (10 टू द पावर 6) और किलो का मतलब होता है 1000 गुना (10टू द पावर 3) । जैसे 1किलोग्राम=1000ग्राम, 1मैगाग्राम=1000000 ग्राम, 1किलोमीटर=1000मीटर, 1किलोलिटर=1000लिटर आदि। यह डेसीमल सिस्टम में होता है , जहां 0 से 9(कुल 10) अंकों का प्रयोग होता है । बाकी सारी संख्याएं इन्हीं 10 अंकों से बनती हैं।
बाइट शब्द बाइनरी सिस्टम का है जहां बेसिकली दो अंको का प्रयोग होता है 0 और 1। इसमें किलो का मतलब होता है 2 टू द पावर 10=1024। इस तरह 1किलोबाइट=1024 बाइट और 1मैगाबाइट=(1024*1024) बाइट।
1 Kilobyte is Equal to How Many bytes : अगर आप cg छात्रावास अधीक्षक 2024 के फॉर्म भरे हैं तो कंप्यूटर के समस्त मॉडल पेपर को अच्छे से पढ़ें एवं प्रीवियस ईयर के प्रश्नोत्तरी को हल करें. कंप्यूटर से संबंधित जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट www.cgepaper.com में जरुर विजिट करें.