4 March 2024 Current Affairs Hindi PDF : 4 मार्च 2024 करेंट अफेयर्स

4 मार्च 2024 करेंट अफेयर्स : 4 March 2024 Current Affairs Hindi सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए Daily Current Affairs पढ़ना जरूरी है। आज 4 March 2024 Current Affairs in Hindi मे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स की जनकरी दिया गया है ।

all Competition Exams CGePAPER Current Affairs By cgepaper Today Section Provides latest 4 March 2024 Current Affairs Hindi 

4 March 2024 Current Affairs Hindi CGePAPER करेंट अफेयर्स टुडे सेक्शन बैंकिंग, आईबीपीएस, एसएससी, यूपीएससी, आईएएस / पीसीएस, रेलवे, यूपीपीएससी, टीएनपीएससी, एमपीएससी, केपीएससी, आरपीएससी, बीपीएससी, एमपीपीएससी और अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए नवीनतम (Latest gk) और सर्वश्रेष्ठ दैनिक करंट अफेयर्स (Daily Current Affairs) 2023-2024 प्रदान करता है।

4 March 2024 Current Affairs Hindi

4 March 2024 Current Affairs Hindi में Railway, Banking, CG VYAPAM, SSC, CGPSC, UPSC, आदि Exam मे Current Affairs के Question पुछे जाते है, अगर आपको सफल होना है तो आप 4 March 2024 Current Affairs in Hindi की सभी Current Affairs Question को अच्छे से याद करें।

ये भी पढ़ें :- 

4 March 2024 Current Affairs Hindi

NOTE – Daily Current Affairs पढ़ने के लिए इस वेबसाइट को Subscribe करके जरूर रखें  

प्रश्न-1 हाल ही में विश्व वन्य जीव दिवस कब मनाया गया है?
A- 1 मार्च
B- 2 मार्च
C- 3. मार्च
D- कोई नहीं
उत्तर- 3 मार्च 

4 March 2024 Current Affairs Hindi mcq

प्रश्न-2 हाल ही में किसने कोल लॉजिस्टिक्स प्लान एंड पॉलिसी लॉन्च की है?
A- राजनाथ सिंह
B- प्रहलाद जोशी
C- डॉक्टर एस जयशंकर
D- उपरोक्त सभी
उत्तर- प्रहलाद जोशी 
 
प्रश्न-3 हाल ही में कहाँ हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया?
A- राजस्थान
B- महाराष्ट्र
C- ओड़िशा
D- हरियाणा
उत्तर- हरियाणा 
 
प्रश्न-4 हाल ही में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने कहां पोषण उत्सव सेलिब्रेटिंग न्यूट्रिशन का आयोजन किया है?
A- लखनऊ
B- दिल्ली
C- प्रयागराज
D- सभी
उत्तर- दिल्ली 
 
प्रश्न-5 हाल ही में ऑनलाइन गलत सूचनाओं और डीप फेक से निपटने के लिए गूगल ने किसके साथ साझेदारी की है?
A- नीति आयोग
B- SHAKTI
C- Alti न्यूज़
D- कोई नहीं
उत्तर- SHAKTI 
 
प्रश्न-6 हाल ही में पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री किसे घोषित किया गया है?
A- इमरान खान
B- शाहबाज शरीफ
C- उमर अयूब खान
D- सभी
उत्तर-  शाहबाज शरीफ  
 
प्रश्न-7 हाल ही में भारत और इटली के बीच दूसरा  वाणिज्य दूतावास संवाद कहां हुआ है?
A- नई दिल्ली
B- रोम
C- वाराणसी
D- कोई नहीं
उत्तर- नई दिल्ली 

4 March 2024 Current Affairs in Hindi

प्रश्न-8 हाल ही में किसने संशोधन जियो पारसी कार्यक्रम का शुभारंभ किया है?
A- अमित शाह
B- पीयूष गोयल
C- स्मृति ईरानी
D- कोई नहीं
उत्तर- स्मृति ईरानी 
प्रश्न-9 हाल ही में किस राज्य में नवपाषाण युग के बच्चों की कब्रगाह की खोज हुई है?
A- बिहार
B- छत्तीसगढ़
C- तमिलनाडु
D- कोई नहीं
उत्तर- तमिलनाडु 
 
प्रश्न-10 हाल ही में न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स फ्रैंकलिन आईपीएल की किस टीम के कोच बने हैं?
A- मुंबई इंडियंस
B- सनराइजर्स हैदराबाद
C- RCB
D- कोई नहीं
उत्तर- सनराइजर्स हैदराबाद 
 
प्रश्न-11 हाल ही में भारतीय फार्मा मानकों को मान्यता देने वाला पहला स्पेनिश भाषा देश कौन सा बना है?
A- चिली
B- बोलीविया
C- निकारगुआ
D- कोई नहीं
उत्तर- निकारगुआ 
 
प्रश्न-12 हाल ही में फेलेटी टीओ किस देश की नई प्रधानमंत्री बनी हैं ?
A- न्यू जीलैंड
B- ऑस्ट्रेलिया
C- रोमानिया
D- तुवालू
उत्तर- तुवालू 
 
प्रश्न-13 हाल ही में फरवरी माह में जीएसटी कलेक्शन कितने प्रतिशत बढ़कर 1.66 लाख करोड़ हो गया है?
A- 2.5%
B- 1.9%
C- 12.5%
D- कोई नहीं
उत्तर- 12.5%
 
प्रश्न-14 हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों के किले के छिलके से ईको वुंड ड्रेसिंग बनाई है?
A- भारत
B- फ्रांस
C- रूस
D- कोई नहीं
उत्तर-भारत 
 
प्रश्न-15 हाल ही में फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट ऑफ़ इंडिया ने किस पेमेंट कंपनी पर 5.49 करोड रुपए का जुर्माना लगाया है?
A- Paytm
B- फोनपे
C- मोबिक्विक
D- सभी
उत्तर- Paytm 
4 March 2024 Current Affairs Hindi PDF का पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताये इस तरह की March daily current affairs पढ़ने के लिए हमारी site www.cgepaper.com में जरूर विजिट (Visit) करें।

Leave a Comment