CG Gk In Hindi – छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh GK In Hindi) से संबंधित सभी विषय से सामान्य ज्ञान के सवाल जो की राज्य में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पढ़ना महत्वपूर्ण है।
IAS/PCS, RRB, UPPSC, TNPSC, MPSC, KPSC, RPSC, BPSC, MPPSC And Other Competition Exams CGePAPER Current Affairs By cgepaper Today Section Provides latest current affairs questions and answers.
Chhattisgarh GK In Hindi CGePAPER करेंट अफेयर्स टुडे सेक्शन बैंकिंग, आईबीपीएस, एसएससी, यूपीएससी, आईएएस / पीसीएस, रेलवे, यूपीपीएससी, टीएनपीएससी, एमपीएससी, केपीएससी, आरपीएससी, बीपीएससी, एमपीपीएससी और अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए नवीनतम (Latest gk) और सर्वश्रेष्ठ दैनिक करंट अफेयर्स (Daily Current Affairs) 2023-2024 प्रदान करता है।
विषय सूची
Chhattisgarh GK In Hindi PDF
Chhattisgarh GK In Hindi में Railway, Banking, CG VYAPAM, SSC, CGPSC, UPSC, आदि Exam मे Current Affairs के Question पुछे जाते है, अगर आपको सफल होना है तो आप Chhattisgarh GK In Hindi की सभी Chhattisgarh GK In Hindi Question को अच्छे से याद करें।
ये भी पढ़ें :-
Chhattisgarh GK In Hindi PDF
NOTE – Daily Current Affairs पढ़ने के लिए इस वेबसाइट को Subscribe करके जरूर रखें
छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान | छत्तीसगढ़ जीके | CG GK In Hindi
Q- भारत का धान का कटोरा किस राज्य को कहते हैं?
A- ओड़िशा
B- गुजरात
C- केरल
D- छत्तीसगढ़
उत्तर – छत्तीसगढ़
Q- छत्तीसगढ़ की स्थापना किस तारीख को हुई?
A- 1 नवंबर 2001
B- 1 नवंबर 2003
C- 1 नवंबर 2005
D- 1 नवंबर 2000
उत्तर – 1 नवंबर 2000
Q- छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री हैं –
A- डॉ रमन सिंह
B- भूपेश बघेल
C- पंडित सुंदरलाल शर्मा
D- अजीत जोगी
उत्तर – अजीत जोगी
Chhattisgarh GK In Hindi 2024
Q- किस जिले में ”सीता लिखनी” पहाड़ है?
A- नारायणपुर
B- बस्तर
C- कोरिया
D- सूरजपुर
उत्तर – सूरजपुर
Q- चाय की खेती के लिए उपयुक्त मिट्टी कौन सी हैं?
A- लेटेराइट
B- काली
C- लाल – पीली
D- डोरसा
उत्तर – लेटेराइट
Q- छत्तीसगढ़ की जलवायु कैसी है?
A- न्यूनतापी
B- महातापीय
C- समशीतोष्ण
D- उष्णकटिबंधीय
उत्तर – उष्णकटिबंधीय
Q- सिहावा पहाडी क्यों प्रसिद्ध है?
A- महानदी उदगम
B- सोनपुर नदी उदगम
C-विश्वनाथ नदी उद्गम
D- पहली नदी उद्गम
उत्तर – महानदी उदगम
Q- छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा जलप्रपात कौन सा है?
A- सातधारा
B- चित्रकूट जलप्रपात
C- चित्रधारा जलप्रपात
D- तीरथगढ़ जलप्रपात
उत्तर – चित्रकूट जलप्रपात
Q- मिनीमाता परियोजना किस नदी पर निर्मित है?
A- इंद्रावती नदी पर
B- महानदी पर
C- हसदेव नदी पर
D- शिवनाथ नदी पर
उत्तर – हसदेव नदी पर
Q- छत्तीसगढ़ में कितने प्रतिशत क्षेत्र में खेती होती है?
A- 35%
B- 50%
C- 70%
D- 80%
उत्तर – 35%
Q- नीली क्रांति का संबंध किससे है?
A- सिंचाई से
B- बकरी पालन से
C- मत्स्य पालन से
D- पशुधन से
उत्तर – मत्स्य पालन से
Chhattisgarh ka Dasehara General Knowledge
बस्तर दशहरा की प्रथम रस्म – काछिन गादी
आरंभ – अश्विन अमावस्या
सामान्य अर्थ – काछिन देवी को गद्दी प्रदान करना
प्रमुख पूजा – काछिन देवी
संवाहिका – महरा कन्या
विशेष में – मिरगान कुंवारी कन्या (9 वर्ष की) पर माता सवार होती है.
प्रथम रस्म – कलश स्थापना
प्रमुख रस्म- साथ मांगुर मछली अर्पण की प्रथा
विशेष – जोगी के रूप में हलबा सदस्य 9 दिन तक व्रत रखकर योग साधना करता है।
Chhattisgarh ka Dasehara GK
बस्तर दशहरा की 10 प्रमुख रस्म निम्न हैं :-
- पाट जात्रा
- काछिन गादी
- जोगी मीठाई
- रथ परिक्रमा
- जोगी उठाना
- मावली परघाव
- भीतर रैनी
- बाहिर रैनी
- मुरिया दरबार
- ओहाड़ी
Chhattisgarh ka Dasehara General Knowledge Questions with Answers
छत्तीसगढ़ का दशहरा प्रश्नोत्तरी सामान्य ज्ञान
Chhattisgarh ke 10 Abhushan ke Naam
उत्तर- फुल्ली
छत्तीसगढ़ के आभूषण | Jewelery of Chhattisgarh
वर्तमान में छत्तीसगढ़ में 3 राष्ट्रीय उद्यानो है
- इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान ( Indravati National Park )
- गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान ( Guru Ghasidas National Park )
- कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान ( Kanger Valley National Park )
(1) इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान (Indravati National Park)
- स्थापना : 1978
- राष्ट्रीय उद्यान : 1981
- प्रोजेक्ट टाइगर :1983
- टाइगर रिजर्व : 2009
- जिला : बीजापुर
- क्षेत्रफल : 1258 वर्ग किमी ( टाइगर रिजर्व बनने के बाद 2799 वर्ग किमी )
- यह राष्ट्रीय उद्यान छत्तीसगढ़ राज्य का एकमात्र ‘टाइगर रिजर्व’ है।
- इंद्रावती नदी के किनारे बसे होने के कारण इसका नाम इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान है।
इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान में पाये जाने वाले वन्य जीव-जंतु
- जंगली भैंसे, बारहसिंगा, बाघ, चीते, नीलगाय, सांभर,
- जंगली कुत्ते, जंगली सूअर, उड़ने वाली गिलहरियां,
- साही, बंदर और लंगूर आदि अन्य अनेक पाए जाते हैं।
दर्शनीय स्थल
- भद्रकाली : भोपालपटनम से 70 कि.मी. की दूरी पर भद्रकाली नामक स्थान पर इंदरावती एवं गोदावरी नदी का संगम है। यह स्थान बहुत ही खुबसूरत है। पर्यटक इस स्थान पर पिकनीक का आनंद लेते है।
(2) गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान (Guru Ghasidas National Park)
- स्थापना: 1981 ( पुराना नाम संजय राष्ट्रीय उद्यान ) 2001 से गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान
- राष्ट्रीय उद्यान: 1981
- प्रोजेक्ट टाइगर: 1983
- टाइगर रिजर्व: 2009
- जिला: कोरिया एवं सूरजपुर
- क्षेत्रफल: 1441 वर्ग किमी ( टाइगर रिजर्व बनने के बाद 2799 वर्ग किमी )
विशेष
- क्षेत्रफल की दृष्टि से यह प्रदेश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है |
- इसके पूर्व 1981 से यह पूर्ववर्ती संजय राष्ट्रीय उद्यान का भाग था |
पाये जाने वाले वन्य जीव-जंतु
- बाघ
- नीलगाय
- तेदुंआ
- गौर
- सांभर
- सभी राष्ट्रीय उद्यानों से इस उद्यान में बाघ सर्वाधिक पाये जाते है।
दर्शनीय स्थल
गांगीरानी माता की गुफा
- यह रॉक कट गुफा है जहां गांगीरानी माता विराजमान है।
- गुफा के पास बहुत बडा तालाब है जिसमें सालों भर पानी रहता है।
- यहां रामनवमी के अवसर पर मेला लगता है।
नीलकंठ जलप्रपात बसेरा
- सघन वन से घिरा हुआ 100 फीट से अधिक ऊंचाई से गिरता जलप्रपात है।
- यहां का विशाल शिवलिंग भी प्रमुख आकर्षण केन्द्र है।
सिद्धबाबा की गुफा
- सर्प देवता स्वरूप में सिद्धबाबा का निवास स्थल है
- यहां रामनवमी के दिन मेला लगता है।
- उस दिन सर्प देवता बाहर निकलकर भक्तों से दूध पीते हैं यहॉं लोग मन्नत भी मांगते हैं।
च्यूल जल प्रपात
- यह च्यूल से लगभग 5 कि.मी. की दूरी पर सघन वन से घिरा लगभग 50 फीट की ऊंचाई से गिरता सदाबहारजल प्रपात है।
- नीचे जल कुंड है जिसमें जलक्रीडा का आनंद लिया जा सकता है।
खोहरा पाट
- यह च्यूल से लगभग 20 कि.मी. है यह स्थान पाइंट हिलटाप पर है जहां खोहरा ग्राम बसा है।
- यहां से सघन वन, एवं घाटी का विहगंम दृश्य देखते ही बनता है।
(3) कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान (Kanger Valley National Park)
- स्थापना : 1982
- जिला :बस्तर
- क्षेत्रफल : 200 वर्ग किमी
विशेष
- प्रदेश का सबसे छोटा राष्ट्रिय उद्यान
- इसके मध्य से कांगेर नदी बहती है।
- जगदलपुर से मात्र 27 कि.मी. की दूरी पर स्थित है
- यह एक ‘बायोस्फीयर रिजर्व’ है।
- कुटुमसार की गुफाएं, कैलाश गुफाए, डंडक की गुफाए और तीर्थगढ़ जलप्रपात।कांगेर धाराभीमसा धारा,दो सुंदर और अद्भुत पिकनिक रिजॉर्ट हैं।
- इसके अंतर्गत मुनगाबहार नदी पर तिरथगढ जलप्रपात (छग. का सबसे ऊँचा जलप्रपात) स्थित है।
- कांगेर नदी के भैंसादरहा नामक स्थान पर मगरमच्छो का प्राकृतिक स्थान है।
- इसके अंतर्गत कुटरूवन (वनभैंसा का घर) है।
- कांगेर घाटी रा. उद्यान में कुटुमसर की गुफा है।
- बस्तर में पहाड़ी मैंना का संरक्षण किया जा रहा है।
पाये जाने वाले वन्य जीव-जंतु
- पहाडी मैंना
- उडन गिलहरी
- रिशस बन्दर
दर्शनीय स्थल
यहां के घने वन, लतायें-कुंज, बांस एवं बेलाओं के झुरमुट, रमणीक पहाडि यां, तितलियां, चहकते पक्षी, रहस्यमयी गुफायें, सुन्दर जलप्रपात, सर्वत्र नदी-नाले में कलख करता जल एवं बिखरे हुए दरहा आपको अपलक निहारने एवं अप्रितम आनन्द में डूब जाने के लिये मजबूर कर देगा ।
कोटमसर गुफा
- वर्ष 1900 में खोजी गई तथा वर्ष 1915 में डॉ. शंकर तिवारी ने सर्वेक्षण किया ।
- यह गुफा स्टेलटाईट और स्टेलेमाईट स्तंभों से घिरी हुई है |
- गुफा के धरातल में कई छोटे-छोटे पोखर है । जिनमें प्रसिद्ध अंधी मछलियां पाये जाते है ।
- गुफा के अंत में स्टेलेग्माइट शिवलिंग है ।
- गुफा में सोलार लेम्प एवं गाइड की सहायता से घूमा जाता है ।
कैलाश गुफा
- इसकी खोज अप्रेल 1993 में राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा की गई ।
- कोटमसर वनग्राम से लोवर कांगेर वैली रोड पर 16 कि.मी. दूर स्थित है|
- यह गुफा 200 मीटर लंबी एवं 35-50 मीटर गहरी है ।
- गुफा के अंदर विशाल दरबार हाल है, जिसमें स्टेलेक्टाइट, स्टेलेग्माइट एवं ड्रिप स्टोन की आकर्षक संरचनायें है ।
- गुफा के भीतर एक म्यूजिक प्वाइंट है, जहां चूने की संरचनाओं को पत्थर से टकरा कर संगीत का आनन्द लिया जा सकता है ।
- गुफा के अंत में शिवलिंग विद्यमान है । गुफा को सौर उर्जा से आलोकित किया गया है
दंडक गुफा
- खोज अप्रेल 1995 में की गई ।
- यह गुफा 200 मीटर लंबी 15-25 मीटर गहरी है ।
- इसमें भी सोलार लेम्प का उपयोग किया जाता है ।
तीरथगढ जलप्रपात
- यह जल प्रपात जगदलपुर के दक्षिण पश्चमी दिशा में 39 कि.मी की दूरी पर स्थित है
- या सुरम्य जल प्रपात मुनगाबहार नदी से 300 फीट नीचे की ओर कई स्तरों में गिरता है |
- यहां जल प्रपात के नीचे शिव – पार्वती मंदिर भी स्थित है ।
कांगेर धारा
- कोटमसर ग्राम के समीप कांगेर नदी लघु जल प्रपात है, जो कई स्थानों पर झरनों के रूप में गिरता है ।
- यहां की पथरीली चट्टानें, उथले जलकुण्ड, वादियां एवं कल-कल अविरल बहते जल प्रवाह की ध्वनि मुख्य आकर्षण है ।
भैंसा दरहा
- कांगेर नदी पर चार हेक्ट क्षेत्र में फेला हुआ विशाल प्राकृतिक झील का जलक्षेत्र है, जिसे भैंसा दरहा कहते है । यह घने बांस के वनों एवं झुरमुटों के बीच स्थित है ।
- कांगेर नदी पार्क में कोटमसर से अल्हड़तापूर्वक कूदती-फांदती हुई यहां पर ठहर कर एकदम शंत हो जाती है । यह मगरों एवं कछुओं का नैसर्गिक वास है ।
- इस दरहा की ज्ञात गहराई 20 मीटर है ।
- यह झील पूर्वी दिशा में शबरी (कोलाब) नदी में समा जाती है ।
Chhattisgarh GK In Hindi – छत्तीसगढ़ से संबंधित सभी विषय से सामान्य ज्ञान के सवाल आपको कैसे लगा कॉमेंट कर जरूर बताईए । अगर आप एक Student है तो आप Daily हमारी वेबसाइट CGePAPER विजिट करें । भविष्य मे होने वाले किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए Question Paper हमारे वैबसाइट मे पढ़ने को मिलेगी ।