CG Amin Patwari Current Affairs 2025: महत्वपूर्ण 15 MCQs जो परीक्षा में आने की संभावना

CG Amin Patwari Current Affairs: अमीन पटवारी छत्तीसगढ़ Current Affairs मे छत्तीसगढ़ के टॉप 15 प्रश्नोत्तरी के बारे में जानेंगे. भविष्य में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छत्तीसगढ़ के यह करंट अफेयर्स आपकी परीक्षा में सफल होने के लिए Best हैं. प्रतिदिन करंट अफेयर्स पढ़ने से आपके जनरल नॉलेज बढ़ेगी एवं Amin Patwari Current Affairs आपके एग्जाम के लिए बेस्ट होने वाला है.छत्तीसगढ़ के सभी परीक्षा के लिए उपयोगी है. ये Chhattisgarh ka Current Affairs 2025

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं 1 जून 2025 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स, जो प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, SSC, Banking, Railway, और अन्य सरकारी नौकरियों के लिए बेहद उपयोगी हैं।यहाँ दिए गए प्रश्न और उत्तर राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, आर्थिक, खेल, विज्ञान एवं तकनीक जैसे विषयों को कवर करते हैं। प्रतिदिन Current Affairs पढ़ने की आदत से आपकी जनरल नॉलेज और Exam की तैयारी दोनों मजबूत होंगी।

CG AMIN PATWARI 2025 : महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स

Amin Patwari Top 15 Questions : CG VYAPAM Exam मे Current Affairs के Question पुछे जाएंगे, अगर आपको सफल होना है तो आप CG Amin Patwari Current Affairs 2025 की सभी Current Affairs Question को अच्छे से याद करें। ताकि Exam मे यहाँ से 1-2 प्रश्न जरूर आए।

ये भी पढ़ें :- 

CG Vyapam Amin 2025 Important Questions

NOTE – Daily Current Affairs पढ़ने के लिए इस वेबसाइट को Subscribe करके जरूर रखें  

प्रश्न-1 उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने “रेशम कृषि मेला” और मेरा रेशम, मेरा अभिमान-2025 का उद्घाटन कब किया? 
A- 10 अगस्त 2025
B- 20 अगस्त 2025
C- 10 अगस्त 2025
D- 30 अगस्त 2025
उत्तर- 30 अगस्त 2025 

CG Vyapam Amin 2025 Important Questions

प्रश्न-2 किनके द्वारा ऐसा फॉरेंसिक पाउडर तैयार किया गया है जो अपराध स्थल से फिंगरप्रिंट व चोट के निशान स्पष्ट करने में कागर है?
A- मृणाल विदानी और ओजल भारद्वाज
B- ओजल विदानी और मृणाल शर्मा
C- मृणाल भारद्वाज और ओजल चंद्राकर
D- कोई नहीं
उत्तर- मृणाल विदानी और ओजल भारद्वाज
 
प्रश्न-3 छत्तीसगढ़ की मुरिया जनजाति में स्नेह के सांस्कृतिक पप्रतीक के रूप में पुरुष किस हस्तनिर्मित वस्तु को महिलाओं को उपहार में देते हैं?
A- कांसी का बर्तन
B- कंघी
C- लकड़ी की मूर्ति
D- कपड़ा
उत्तर- कंघी
 
प्रश्न-4 छत्तीसगढ़ के किस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने एथलेटिक्स में इतिहास रचते हुए 2025 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए अपनी जगह पक्की की?
A- राहुल देव
B- अजय मंडावी
C- शैलेश राठौर
D- अनिमेष कुजूर
उत्तर- अनिमेष कुजूर
प्रश्न-5 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार ने दरबार हाल का नाम बदलकर क्या रखने की घोषणा की? 
A- अंबेडकर सभागार
B- छत्तीसगढ़ सभागार
C- छत्तीसगढ़ मंडपम
D- जन सेवा सभागार
उत्तर- छत्तीसगढ़ मंडपम  
 
प्रश्न-6 A+ ग्रेड प्राप्त करने वाला छत्तीसगढ़ का पहला शासकीय विश्वविद्यालय कौन सा है?
A- हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग
B- अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय, बिलासपुर
C- संत गेरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा अंबिकापुर
D- पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर
उत्तर- पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर 
 
प्रश्न-7 ऑपरेशन मुस्कान 2025 किस अवधि में चलाया गया था?
A- 1 से 15 जुलाई 2025 तक
B- 1 से 25 जुलाई 2025 तक
C- 1 से 31 जुलाई 2025 तक
D- 1 से 30 जून 2025 तक
उत्तर- 1 से 31 जुलाई 2025 तक  

1 june Current Affairs Hindi

प्रश्न-8 छत्तीसगढ़ सरकार ने हाफ बिजली योजना में अब हाफ बिल सुविधा को कितने यूनिट तक सीमित कर दिया है?
A- 50 यूनिट
B- 100 यूनिट
C- 140 यूनिट
D- 100 यूनिट
उत्तर- 100 यूनिट
प्रश्न-9 हाफ बिजली बिल योजना में किया गया यह संशोधन किस तारीख से प्रभावी हुआ? 
A- 1 अगस्त 2025 से
B- 1 जुलाई 2025 से
C- 1 सितम्बर 2025 से
D- कोई नहीं
उत्तर- 1 अगस्त 2025 से
 
प्रश्न-10  राज्य सरकार ने अनुसूचित एवं माडा पॉकेट क्षेत्रों के अंत्योदय परिवार को हर माह कितने किलो चना देने की घोषणा की?
A- 1 किलो
B- 2 किलो
C- 3 किलो
D- कोई नहीं
उत्तर- 2 किलो
 
प्रश्न-11 NeML ई- ऑक्शन प्लेटफार्म के माध्यम से चना खरीदी की यह नई प्रक्रिया किस निगम द्वारा की जाएगी?
A- छत्तीसगढ़ राज्य बीज निगम
B- खनिज विकास निगम
C- नागरिक आपूर्ति निगम
D- मार्कफेड
उत्तर- नागरिक आपूर्ति निगम
 
प्रश्न-12 छत्तीसगढ़ में वर्ष 2025-26 में कुल कितने खनिज परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है?
A- 19
B- 20
C- 29
D- 30
उत्तर- 29
CG Amin Current Affairs 2025
प्रश्न-13 छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का शुभारंभ किस जिले में किया गया?
A- बिलासपुर
B- सूरजपुर
C- कोरबा
D- कोई नहीं
उत्तर- सूरजपुर
 
प्रश्न-14 छत्तीसगढ़ राज्य का दूसरा प्लास्टिक प्रोसेसिंग केंद्र सरगुजा संभाग में कहां किया गया?
A- अंबिकापुर
B- दरिमा
C- मनेन्द्रगढ़
D- सभी
उत्तर- दरिमा
 
प्रश्न-15 बस्तर के चित्रकोट जलप्रपात के पास “कन्नड-छत्तीसगढ़ी संगम” का आयोजन कब हुआ?
A- 5-6 अगस्त 2025
B- 9-10 अगस्त 2025
C- 15- 16 अगस्त 2025
D- 20-25 अगस्त 2025
उत्तर- 9-10 अगस्त 2025
Amin Patwari Current Affairs 2025 का पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताये ऐसे ही करेंट अफेयर्स रोज़ पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट www.cgepaper.com पर ज़रूर विज़िट करें

Leave a Comment