27 May 2021 GK current – Gk Today Current Affairs in Hindi 2021
gk today current affairs in hindi 2021 में जानेगे कि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय समसामयिक घटनाक्रम के बारे में है जो की All Exam के एग्जाम Paper मेंं GK today Current Affairs in hindi 2021 के प्रश्न पुछे जा सकते है । इसलिए आपको May के सभी current affairs Hindi mien जानकारी होना जरूरी है ।
Gk Today Current Affairs in Hindi (27 मई 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न उत्तर)
gk today hindi 2021 मे अंतरराष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस, ‘ऑक्सफोर्ड छात्र संघ’ के अध्यक्ष, भारत और किस देश ने कृषि में सहयोग के लिए 3 वर्ष के कार्यक्रम संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किए,किस देश ने इथियोपिया और इरिट्रिया के अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगा दिया, मेघालय के किस प्रमुख ‘खासि गीतकार’ का निधन, किसको दिल्ली का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गयाआदि Gk today in hindi मे बताया गया है ।
gk today current affairs in Hindi 2021 Quiz
प्रश्न-1 हाल ही में ‘वेसाक दिवस’ कब मनाया गया है?
A- 24 मई
B- 26 मई
C- 22 मई
D- 25 मई
उत्तर- 26 मई
प्रश्न-2 हाल ही में डेविड बार्निया किस देश की सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख बने हैं?
A- फ्रांस
B- जर्मनी
C- इजराइल
D- सभी
उत्तर- इजराइल
प्रश्न-3 हाल ही मे किसने अपने ग्राहकों के लिए ‘पे लेटर’ की सुविधा शुरू की है?
A- Google Pay
B- फ्रीचार्ज
C- फोन पे
D- सभी
उत्तर- फ्रीचार्ज
प्रश्न-4 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने लक्ष्मी भंडार परियोजना शुरू करने की घोषणा की है?
A- उड़ीसा
B- छत्तीसगढ़
C- महाराष्ट्र
D- पश्चिम बंगाल
उत्तर- पश्चिम बंगाल
प्रश्न-5 हाल ही मे केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कहाँ नया महावाणिज्य दूतावास खोलने की मंजूरी दी है?
A- फ्रांस
B- जर्मनी
C- मालदीव
D- सभी
उत्तर- मालदीव
प्रश्न-6 हाल ही में HDFC बैंक ने किस शहर में मोबाइल एटीएम लगाए हैं?
A- नई दिल्ली
B- मुंबई
C- रायपुर
D- बेंगलुरु
उत्तर- बेंगलुरु
प्रश्न-7 हाल ही मे CBI का नया निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
A- संतोषी मिश्रा
B- अजय सिंघानिया
C- शाजी एनएम
D- सुबोध कुमार जायसवाल
उत्तर- सुबोध कुमार जायसवाल
प्रश्न-8 हाल ही में देश की प्रथम महिला टेस्ट इंजीनियर कौन बनी हैं?
A- आश्रिता
B- सौम्या मिश्र
C- प्रतिमा गर्ग
D- प्रतिभा जोशी
उत्तर- आश्रिता इंडियन एयर फोर्स की अधिकारी हैं)
प्रश्न-9 हाल ही मे ‘मोहाली इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम’ का नाम किसके नाम पर रखा गया है?
A- मेजर ध्यानचंद
B- बलबर सिंह सीनियर
C- भगत सिंह स्टेडियम
D- इनमें से सभी
उत्तर- बलबीर सिंह सीनियर
प्रश्न-10 हाल ही में ‘जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा’ किस राज्य के हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस बने हैं?
A- छत्तीसगढ़
B- उत्तराखंड
C- बिहार
D- मध्य प्रदेश
उत्तर- छत्तीसगढ़
प्रश्न-11 हाल ही मे ‘केरल विधानसभा‘ का नया अध्यक्ष किसे चुना गया है?
A- श्रीकुमार बनर्जी
B- एमबी राजेश
C- अवतार सिंह भसीन
D- सभी
उत्तर- एम बी राजेश
प्रश्न-12 हाल ही में ‘खेल मंत्रालय’ ने 7 राज्यों में कितने खेलो इंडिया केंद्र खोलने की मंजूरी दी है?
A- 200
B- 201
C- 100
D- 143
उत्तर- 143 (ये 7 राज्य- महाराष्ट्र, मिजोरम, गोवा, मध्यप्रदेश, कर्नाटक अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर)
प्रश्न-13 हाल ही मे किस राज्य सरकार ने अंकुर योजना शुरू करने की घोषणा की है?
A- मध्य प्रदेश
B- हरियाणा
C- महाराष्ट्र
D- इनमें से कोई नहीं
उत्तर- मध्य प्रदेश
प्रश्न-14 हाल ही में ‘ इंटरनेशनल नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड’ के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
A- अमित बंसल
B- राजेश बंसल
C- जगजीत पवाडिया
D- सभी
उत्तर- जगजीत पवाडिया
प्रश्न-15 हाल ही मे हेंसी फ्लिक किस देश की फुटबॉल टीम के कोच बने हैं?
A- जर्मनी
B- स्पेन
C- फ्रांस
D- सभी
उत्तर-जर्मनी
यह भी पढ़ें –
- 26 may 2021 current affairs
- 25 may 2021 current affairs
- 24 may 2021 current affairs
- 23 may 2021 current affairs
gk todday Current Affairs in hindi 2021 : आज का 10 question दिया गया है जिसमे से Top 05 current affairs है । मै आशा करता हु कि आज का हमारा post अच्छा लगा होगा । daily current affairs by gk today के लिए हमारे इस site www.cgepaper.com विजिट लेकिन रहिए और आप पिछले दिनो के current affairs in hindi पढ़ने के लिए मत भूलिए ।