World Current Affairs in 2021
Today Current Affairs for SSC, CGPSC, UPSC, VYAPAM, BANKING, RAILWAY, CGVYAPAM, PATWARI, MANDI NIRKSHAK से संबन्धित प्रश्न उत्तर है।
Gk Today Current Affairs in Hindi (28 मई 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न उत्तर)
today current affairs 2021 मे ‘संपत्ति क्षति वसूली विधेयक 2021′ , किस फुटबाल क्लब ने 2020-21 ला लीगा का खिताब जीता, बी विद योगा बी एट होम’ पर बेबीनार श्रृंखला का आयोजन किया गयाआदि Gk in hindi मे बताया गया है ।
world current affairs 2021 questions and answers
प्रश्न-1 हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल ने ‘संपत्ति क्षति वसूली विधेयक 2021’ को मंजूरी दी है?
A- छत्तीसगढ़
B- ओड़िशा
C- महाराष्ट्र
D- हरियाणा
उत्तर- हरियाणा
प्रश्न-2 हाल ही में किस फुटबाल क्लब ने 2020-21 ला लीगा का खिताब जीता है?
A- बार्सिलोना
B- रियल मैड्रिड
C- एटलेटिको मैड्रिड
D- सभी
उत्तर- एटलेटिको मैड्रिड
प्रश्न-3 हाल ही मे कौन सा मंत्रालय ‘बी विद योगा बी एट होम’ पर बेबीनार श्रृंखला का आयोजन कर रहा है?
A- स्वास्थ्य मंत्रालय
B- शिक्षा मंत्रालय
C- कृषि मंत्रालय
D- आयुष मंत्रालय
उत्तर- आयुष मंत्रालय
प्रश्न-4 हाल ही में रूडोल्फ वी शिंडलर पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं?
A- संतोषी मिश्रा
B- डॉ नागेश्वर रेड्डी
C- संतोष कुमार
D- प्रदीप जोशी
उत्तर- डॉ नागेश्वर रेड्डी
प्रश्न-5 हाल ही मे किस आईआईटी ने अनोखा डिटेक्टर Fake Buster विकसित किया है?
A- आईआईटी दिल्ली
B- आईआईटी मुंबई
C- आईआईटी भिलाई
D- आईआईटी रोपड़
उत्तर- आईआईटी रोपड़ (पंजाब)
प्रश्न-6 हाल ही में किस देश की संसद ने पोर्ट सिटी इकोनॉमिक कमीशन बिल पारित किया है?
A- श्रीलंका
B- मालदीव
C- जर्मनी
D- सभी
उत्तर- श्रीलंका
प्रश्न-7 हाल ही मे बॉयड रैनकिन ने संन्यास की घोषणा की है वह किस खेल से संबंधित हैं?
A- हॉकी
B- क्रिकेट
C- बास्केटबॉल
D- फुटबाल
उत्तर- क्रिकेट
प्रश्न-8 हाल ही में Any jassy को किस कंपनी का सीईओ नियुक्त किया गया है?
A- Google pay
B- phone pe
C- Amazon
D- Flipkart
उत्तर- Amazon
प्रश्न-9 हाल ही मे ‘गीलेर्मो लासो’ किस देश के नए राष्ट्रपति बने हैं?
A- फ्रांस
B- जर्मनी
C- क्वाडोर
D- सभी
उत्तर- क्वाडोर
प्रश्न-10 हाल ही में किस IAS को FIH अध्यक्ष पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
A- बलवीर सिंह
B- वी कार्तिकेयन
C- सुखजीत सिंह
D- महेंद्र सिंह
उत्तर- वी कार्तिकेयन
प्रश्न-11 हाल ही मे ‘जिनेवा ओपन टेनिस 2021 में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है?
A- डेविड गॉफिन
B- स्टेन वावर्रिका
C- कैस्पर रुड़
D- सभी
उत्तर- कैस्पर रुड़ (नार्वे के खिलाडी)
प्रश्न-12 हाल ही में किसे प्रतिष्ठित ‘ONV पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है?
A- अवतार सिँह
B- हरेंद्र सिंह
C- गोपाल प्रसाद
D- वैरामुथु
उत्तर- वैरामुथु (इस पुरस्कार में ₹300000, एक शील्ड और एक सर्टिफिकेट मिलता है)
प्रश्न-13 हाल ही मे ‘राजकुमार केसवानी’ का निधन हुआ वे कौन थे?
A- गायक
B- पत्रकार
C- वैज्ञानिक
D- सभी
उत्तर- पत्रकार
प्रश्न-14 हाल ही में किस बैंक ने MSME (एमएसएमई ) और कृषि क्षेत्र के लिए पूरी तरह से डिजिटल लोन प्रोसेसिंग सिस्टम लॉन्च किया है?
A- एचडीएफसी बैंक
B- आईडीबीआई बैंक
C- छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक
D- आईडीबीआई बैंक
उत्तर- आईडीबीआई बैंक
प्रश्न-15 हाल ही मे ‘ टेंपलटन पुरस्कार 2021’ से किसे सम्मानित किया गया है?
A- राजेश बंसल
B- मुकेश बंसल
C- जेन गुडाल
D- सभी
उत्तर- जेन गुडाल
यह भी पढ़ें –
- 26 may 2021 current affairs
- 25 may 2021 current affairs
- 24 may 2021 current affairs
- 23 may 2021 current affairs
Today Current Affairs : आज का 15 question दिया गया है जिसमे से Top 05 current affairs है । मै आशा करता हु कि आज का हमारा post अच्छा लगा होगा । world current affairs के लिए हमारे इस site www.cgepaper.com विजिट लेकिन रहिए और आप पिछले दिनो के current affairs hindi mein पढ़ने के लिए मत भूलिए ।