Aaj Ka Rashifal  07 September 2022

Horoscope  Today 07 September 2022 In Hindi

मेष : घर, परिवार और संतान के मामले में आज आपको आनंद और संतोष की भावना का अनुभव होगा

वृष :  विदेश में रहने वाले स्नेहीजन तथा मित्रों के समाचार आपको खुशी देंगे

मिथुन :  किसी भी प्रकार के अनिष्ट से बचने के लिए आज क्रोध की भावनाओं को नियंत्रण में रखने की जरूरत है

कर्क :  राशि के अनुसार, मेष राशि के लोगों को खाने-पीने का बेहद शौकीन माना जाता है.

सिंह : संदेह के बादल घिरे होने से कहीं मन नहीं लगेगा. हालांकि घर में शांति का वातावरण होगा

कन्या : आज आपको किसी न किसी कारणवश से मन में चिंता रहेगी. विशेष रूप से संतान और स्वास्थ्य के बारे में आप अधिक चिंतित होंगे

तुला : आज आप अत्यधिक इमोशनल रहेंगे. इस कारण मानसिक अस्वस्थता का अनुभव होगा.

वृश्चिक : कार्य सफलता, आर्थिक लाभ और भाग्यवृद्धि के लिए अच्छा दिन है.

धनु : दुविधायुक्त मनःस्थिति और उलझे हुए पारिवारिक वातावरण के कारण आप परेशानी का अनुभव करेंगे

मकर : ईश्वर के नाम के स्मरण से आपके दिन का शुभारंभ होगा. धार्मिक कार्य और पूजा पाठ होंगे

कुंभ :  आपको आज किसी का जमानती न बनने और किसी के साथ पैसे की लेन-देन न करने की सलाह दी जाती है.

मीन :  आज आपके लिए लाभदायक दिन है. नौकरी व्यवसाय में आय वृद्धि होगी