Easy 28 MAY 2022 Current Affairs In Hindi | Today Current Affairs in Hindi by CGePAPER

Top Hindi current affairs questions of 28th May 2022 in Hindi: 28 May 2022 Current Affairs In Hindi For Banking, IBPS, SSC, UPSC.

IAS/PCS, RRB, UPPSC, TNPSC, MPSC, KPSC, RPSC, BPSC, MPPSC And Other Competition Exams cgepaper.com  Current Affairs By cgepaper Today Section Provides Latest And Best Daily Current Affairs 2022-2023

28 May 2022 Current Affairs In Hindi cgepaper.com करेंट अफेयर्स टुडे सेक्शन बैंकिंग, आईबीपीएस, एसएससी, यूपीएससी, आईएएस / पीसीएस, रेलवे, यूपीपीएससी, टीएनपीएससी, एमपीएससी, केपीएससी, आरपीएससी, बीपीएससी, एमपीपीएससी और अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए नवीनतम और सर्वश्रेष्ठ दैनिक करंट अफेयर्स 2022-2023 प्रदान करता है।

28 May 2022 current affairs in Hindi | today current affairs in hindi

28 May 2022 Current Affairs In Hindi में Railway, Banking, CG VYAPAM, SSC, CGPSC, UPSC, आदि Exam मे इस प्रकार के Question पुछे जाते है, अगर आपको सफल होना है तो आप 28 May  2022 Daily Current Affairs की सभी Question को अच्छे से याद करें।

ये भी पढ़ें :- 

28 May 2022 Current Affairs in Hindi PDF

 

प्रश्न-1 हाल ही में किसने  ‘Twitter के निदेशक मंडल से इस्तीफा दिया है?
A- एंडी जेसी
B- जैक डोर्सी
C- पराग अग्रवाल
D- कोई नहीं
उत्तर- जैक डोर्सी 
28 May 2022 Current Affairs in Hindi
प्रश्न-2 हाल ही में किस देश की MUFG बैंक को GIFT सिटी में शाखा खोलने की मंजूरी मिली है?
A- रूस
B- चीन
C- जापान
D- कोई नहीं
उत्तर- जापान 
प्रश्न-3 हाल ही में 40वें प्रगति संवाद की अध्यक्षता किसने की है?
A- मीनाक्षी लेखी
B- नरेंद्र मोदी
C- पीयूष गोयल
D- कोई नहीं
उत्तर- नरेंद्र मोदी
प्रश्न-4 हाल ही में किस राज्य को शिक्षा के क्षेत्र में SKOCH अवार्ड मिला है?
A- केरल
B- कर्नाटक
C- पश्चिम बंगाल
D- कोई नहीं
उत्तर- पश्चिम बंगाल
28 May 2022 Current Affairs in Hindi
प्रश्न-5 हाल ही में भारत के पहले ‘लैवेंडर महोत्सव‘ का उद्घाटन किसने किया है?
A- डॉ जितेंद्र सिंह
B- RK माथुर
C- विकास कुमार
D- सभी
उत्तर- डॉ जितेन्द्र सिंह (Jammu Kashmir)
प्रश्न-6 हाल ही में बिना ऑक्सीजन सपोर्ट के माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी है?
A- प्रियंका मोहिते
B- बलजीत कौर
C- पियाली बसाक
D- कोई नहीं
उत्तर-पियाली बसाक 
प्रश्न-7 हाल ही में कौन सा देश अपनी पहली डिजिटल जनगणना करेगा ?
A- श्रीलंका
B- नेपाल
C- बांग्लादेश
D- कोई नहीं
उत्तर- बांग्लादेश 
28 May 2022 Current Affairs in Hindi MCQ
प्रश्न-8 हाल ही में ‘सत सोनी’ का निधन हुआ है वे कौन थे ?
A- पत्रकार
B- लेखक
C- अभिनेता
D- क्रिकेटर
उत्तर-  पत्रकार 
प्रश्न-9 हाल ही में CFR अधिकारों को मान्यता देने वाला दूसरा राज्य कौन बना है?
A- झारखण्ड
B- कर्नाटक
C- छत्तीसगढ़
D- कोई नहीं
उत्तर- छत्तीसगढ़ 
28 May 2022 Current Affairs in Hindi Quiz
प्रश्न-10 हाल ही में किसके द्वारा लिखित उपन्यास ‘टॉम्ब ऑफ सैंड’ ने अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीता है?
A- प्रीति शेनॉय
B- रस्किन बॉन्ड
C- सुधा मूर्ति
D- गीतांजलि श्री
उत्तर- गीतांजलि श्री
प्रश्न-11 हाल ही में फ्रेंच रिवेरा फिल्म फेस्टिवल में किसे एक्सीलेंस इन सिनेमा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
A- रितिक रोशन
B- अक्षय कुमार
C- अनिल कपूर
D- नवाजुद्दीन सिद्दीकी
उत्तर- नवाजुद्दीन सिद्दीकी
प्रश्न-12 हाल ही में भारत के लॉन्ग जंपर मुरली श्रीशंकर ने 12वीं ग्रीस इंटरनेशनल जंपिंग मीटिंग में कौन सा पदक जीता है?
A- स्वर्ण पदक
B- कांस्य पदक
C- रजत पदक
D-कोई नहीं
उत्तर- स्वर्ण पदक
28 May 2022 Current Affairs in Hindi
प्रश्न-13 हाल ही में IBA महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 2022 में कौन शीर्ष पर रहा है?
A- रूस
B- तुर्की

C- बेलारूस

D- कोई नहीं
उत्तर-  तुर्की 
प्रश्न-14 हाल ही में किसे ‘अचीवर्स ऑफ बेंगलुरु’ पुरस्कार दिया गया है?
A- तरुण कपूर
B- नरेश कुमार
C- डॉ विश्व करियप्पा
D- सभी
उत्तर- डॉ विश्व करियप्पा 
प्रश्न-15 हाल ही में ‘ फॉर्च्यून 500 सूची में प्रवेश करने वाले पहली क्रिप्टो कंपनी कौन सी बनी है?
A- स्टीम
B- बिटमैक्स
C- कॉइनबेस
D- उपरोक्त सभी
उत्तर- कॉइनबेस
28 May 2022 Current Affairs in Hindi का पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताये इस तरह की May daily current affairs (May डेली करंट अफेयर्स 2022) पढ़ने के लिए हमारी site www.cgepaper.com में जरूर विजिट (Visit) करें।

Leave a Comment