Easy 4 May 2022 Current Affairs | Daily Current Affairs | Current Affairs In Hindi

4 May 2022 Current Affairs | Daily Current Affairs | Current Affairs In Hindi l daily current affairs for upsc | today current affairs in hindi | gkyoday

4 May 2022 Current Affairs In Hindi cgepaper.com करेंट अफेयर्स टुडे सेक्शन बैंकिंग, आईबीपीएस, एसएससी, यूपीएससी, आईएएस / पीसीएस, रेलवे, यूपीपीएससी, टीएनपीएससी, एमपीएससी, केपीएससी, आरपीएससी, बीपीएससी, एमपीपीएससी और अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए नवीनतम और सर्वश्रेष्ठ दैनिक करंट अफेयर्स 2022-2023 प्रदान करता है।

4 May 2022 current affairs in Hindi | today current affairs in hindi

4 May 2022 Current Affairs In Hindi में Railway, Banking, CG VYAPAM, SSC, CGPSC, UPSC, आदि Exam मे इस प्रकार के Question पुछे जाते है, अगर आपको सफल होना है तो आप 4 May  2022 Daily Current Affairs की सभी Question को अच्छे से याद करें।

ये भी पढ़ें :- 

4 May 2022 Current Affairs in Hindi PDF

 

प्रश्न-1  हाल ही में ‘ प्रेस स्वतंत्रता दिवस’ कब मनाया गया है?
A- 2 मई
B- 3 मई
C- 30 अप्रैल
D- 29 अप्रैल
उत्तर- 3 अप्रैल
प्रश्न-2  हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A-  संगीता सिंह
B- विशाखा मुले
C- अलकेश कुमार शर्मा
D- सभी
उत्तर- अलकेश कुमार शर्मा
प्रश्न-3  हाल ही में मेघालय गेम्स 2022 के चौथे संस्करण की शुरुआत कहां हुई है?
A- तुरा
B- शिलांग
C- जोवाई
D- सभी
उत्तर-शिलांग
प्रश्न-4  हाल ही में भारत ने किस देश के साथ त्रिकोणीय विकास सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
A- फ्रांस
B- इटली
C- जर्मनी
D- सभी
उत्तर- जर्मनी
प्रश्न-5  हाल ही में किस देश में इंधन के लिए भारत के साथ 200 मिलियन डॉलर की क्रेडिटलाइन बढ़ाई है?
A- जापान
B- सिंगापुर
C- श्रीलंका
D- कोई नहीं
उत्तर- श्रीलंका
प्रश्न-6  हाल ही में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का विजेता कौन बना है?
A- LPU
B- JAIN यूनिवर्सिटी
C- पंजाब यूनिवर्सिटी
D- उपरोक्त सभी
उत्तर- JAIN यूनिवर्सिटी
प्रश्न-7  हाल ही में अविभाज्य सुरक्षा के सिद्धांत को बनाए रखने के लिए वैश्विक सुरक्षा पहल को शुरू करने वाला पहला देश कौन बना है?
A- टर्की
B- चीन
C- फ्रांस
D- कोई नहीं
उत्तर- चीन
4 May 2022 Current Affairs in Hindi gkyoday
प्रश्न-8  हाल ही में सतत विकास पर अनुसंधान का समर्थन करने के लिए आईटीसी (ITC) ने किस आईआईटी (IIT) के साथ साझेदारी की है?
A- IIT मद्रास
B- IIT दिल्ली
C- IIT कानपुर
D- IIT खड़कपुर
उत्तर- IIT दिल्ली
प्रश्न-9  हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी के नए सलाहकार कौन बने हैं?
A- तरुण कपूर
B- सुमन वेरी
C- विनय मोहन क्वात्रा
D- सभी
उत्तर- तरुण कपूर
प्रश्न-10  हाल ही में ‘ एडवांस टोड़ आर्टिलरी गन सिस्टम’ का सफल परीक्षण कहां हुआ है?
A- पुणे
B- विशाखापट्टनम
C- भुवनेश्वर
D- जैसलमेर
उत्तर- जैसलमेर
4 May 2022 Current Affairs in Hindi
प्रश्न-11  हाल ही में दुनिया का पहला टैक्सी फ्लाइंग एयरपोर्ट Urban Air One Vertiport कहाँ बनाया गया है?
A- ऑस्ट्रेलिया
B- इंग्लैंड
C- न्यूजीलैंड
D- सभी
उत्तर- इंग्लैंड
प्रश्न-12  हाल ही में कहाँ 2022 के अंत तक ‘5×5 प्रो बास्केटबॉल लीग’ शुरू की जाएगी?
A- भारत
B- श्रीलंका
C- बांग्लादेश
D- सभी
उत्तर- भारत
प्रश्न-13  हाल ही में किसे निर्मला देशपांडे स्मृति विश्व शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
A- अंशुल स्वामी
B- जनरल तेज कॉल
C- नंद मूलचंदानी
D- सभी
उत्तर- जनरल तेज कॉल
प्रश्न-14  हाल ही में हर्षदा शरद गरुण ने जूनियर विश्व चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता है?
A- रजत पदक
B- स्वर्ण पदक
C- कांस्य पदक
D- रजत पदक
उत्तर- स्वर्ण पदक
प्रश्न-15  हाल ही में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के नए निदेशक कौन बने हैं?
A- नरेश कुमार
B- सत्य ईश्वर
C- विकास पटेल
D- सभी
उत्तर- नरेश कुमार
4 May 2022 Current Affairs in Hindi का पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताये इस तरह की May daily current affairs (May डेली करंट अफेयर्स 2022) पढ़ने के लिए हमारी site www.cgepaper.com में जरूर विजिट (Visit) करें।

Leave a Comment