Easy 9 July 2022 Current Affairs In Hindi | Today Current Affairs in Hindi by CGePAPER

Top Hindi current affairs questions of 9th July 2022 in Hindi: 9 July2022 Current Affairs In Hindi For Banking, IBPS, SSC, UPSC.

IAS/PCS, RRB, UPPSC, TNPSC, MPSC, KPSC, RPSC, BPSC, MPPSC And Other Competition Exams cgepaper.com  Current Affairs By cgepaper Today Section Provides Latest And Best Daily Current Affairs 2022-2023

9 July 2022 Current Affairs In Hindi cgepaper.com करेंट अफेयर्स टुडे सेक्शन बैंकिंग, आईबीपीएस, एसएससी, यूपीएससी, आईएएस / पीसीएस, रेलवे, यूपीपीएससी, टीएनपीएससी, एमपीएससी, केपीएससी, आरपीएससी, बीपीएससी, एमपीपीएससी और अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए नवीनतम और सर्वश्रेष्ठ दैनिक करंट अफेयर्स 2022-2023 प्रदान करता है।

9 July 2022 current affairs in Hindi | today current affairs in hindi

9 July 2022 Current Affairs In Hindi में Railway, Banking, CG VYAPAM, SSC, CGPSC, UPSC, आदि Exam मे इस प्रकार के Question पुछे जाते है, अगर आपको सफल होना है तो आप 9 July  2022 Daily Current Affairs की सभी Question को अच्छे से याद करें।

ये भी पढ़ें :- 

9 July 2022 Current Affairs in Hindi PDF

प्रश्न-1 हाल ही में किस प्रदेश सरकार ने मिशन कुशल कर्मी शुरू किया है?
A- केरल
B- दिल्ली
C- हरियाणा
D- छत्तीसगढ़
उत्तर- दिल्ली 
9 July 2022 Current Affairs in Hindi quiz
प्रश्न-2 हाल ही में NOKIA ने उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने के लिए किसके साथ साझेदारी की है?
A- IIT दिल्ली
B- IITSc बैंगलौर
C- IIT मद्रास
D- कोई नहीं
प्रश्न-3 हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दिया है?
A- नार्वे
B- भारत
C- ब्रिटेन
D- उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर- ब्रिटेन 
प्रश्न-4 हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने अक्षय पात्र के मध्यान भोजन रसोई का उद्धघाटन कहां किया हैं ?
A- सूरत
B- गोरखपुर
C- वाराणसी
D- कोई नहीं
उत्तर- वाराणसी 
9 July 2022 Current Affairs in Hindi GK
प्रश्न-5 हाल ही में आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहां स्वनिधि महोत्सव शुरू किया है?
A- लखनऊ
B- नई दिल्ली
C- वाराणसी
D- भोपाल
उत्तर- नई दिल्ली 
प्रश्न-6 हाल ही में कहाँ मानगढ़ की पहाड़ी को राष्ट्रीय महत्व का स्मारक घोषित किया गया है?
A- आंध्र प्रदेश
B- उत्तर प्रदेश
C- राजस्थान
D- कोई नहीं
उत्तर- राजस्थान
प्रश्न-7 हाल ही में Association of Indian universities  के नए अध्यक्ष कौन बने हैं?
A- सतीश चंद्र
B- मोहन सुब्रमण्यम
C- सुरंजन दास
D- कोई नहीं
उत्तर- सुरंजन दास
9 July 2022 Current Affairs in Hindi MCQ
प्रश्न-8 हाल ही में जारी ICC टेस्ट रैंकिग में कौन शीर्ष पर रहे हैं ?
A- जो रूट
B- विराट कोहली
C- ऋषभ पंत
D- सुरेश रैना
उत्तर- जो रूट
प्रश्न-9 हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपनी इलेक्ट्रिक वाहन नीति की घोषणा की है?
A- ओड़िशा
B- राजस्थान
C- पंजाब
D- छत्तीसगढ़
उत्तर- छत्तीसगढ़ 
9 July 2022 Current Affairs in Hindi Quiz
प्रश्न-10 हाल ही में ‘गेटिंग द ब्रेड : द जेन जेड वे टू सक्सेस’ नामक पुस्तक किसने लिखी हैं ?
A- स्वाति ढींगरा
B- प्रीति बजाज
C- प्रार्थना बत्रा
D- उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर- प्रार्थना बत्रा 
प्रश्न-11 हाल ही में किसने ‘BRICS’ संचार मंत्रियों की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया है?
A- अश्विनी वैष्णव
B- नरेंद्र मोदी
C- राजनाथ सिंह
D- अमित शाह
उत्तर- अश्विनी वैष्णव 
प्रश्न-12 हाल ही में किसे UNESCO की अंतर सरकारी समिति के लिए चुना गया है?
A- भारत
B- नेपाल
C- श्रीलंका
D-कोई नहीं
उत्तर- भारत 
9 July 2022 Current Affairs in Hindi
प्रश्न-13 हाल ही में G-20 के शेरपा के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A- पीयूष गोयल
B- अमिताभ कांत

C- सुंदर पिचाई

D- सभी
उत्तर- अमिताभ कांत
प्रश्न-14 हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह ने स्वामी रामानुजाचार्य की प्रतिमा स्टैचू ऑफ पीस का अनावरण कहां किया है?
A- जयपुर
B- श्रीनगर
C- गांधीनगर
D- सभी
उत्तर- श्रीनगर 
प्रश्न-15 हाल ही में ‘ भारतीय उद्योग परिसंघ के नए अध्यक्ष कौन बने हैं?
A- असित
B- डॉ मोहन वानी
C- आर दिनेश
D- उपरोक्त सभी
उत्तर- आर दिनेश 
9 July 2022 Current Affairs in Hindi का पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताये इस तरह की july current affairs quiz (july current affairs quiz in hindi) पढ़ने के लिए हमारी site www.cgepaper.com में जरूर विजिट (Visit) करें।

Leave a Comment